CURRENT AFFAIRS

0
84

• वह देश जिसके साथ भारत ने हाल ही में उच्च स्तरीय रणनीतिक साझेदारी परिषद की स्थापना की है – सऊदी अरब

• उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू द्वारा हाल ही संसदीय सुधार हेतु इतने सूत्रीय चार्टर पेश किया गया – 15

• हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू (एचबीआर) द्वारा जारी विश्व के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सीईओ की 2019 की सूची में शामिल भारतीय मूल के सीईओ की संख्या है – 3

• बांग्लादेश का वह क्रिकेटर जिसपर हाल ही में आईसीसी द्वारा दो साल का बैन लगा दिया गया है – शाकिब अल हसन

• कश्मीरी सेब उत्पादकों की मदद के लिये जिस राज्य की शीर्ष सहकारी संस्था बिस्कोमान ने राज्य में कम मूल्य पर कश्मीरी सेब के विक्रय की पहल की है – बिहार

• स्ट्रीट क्राइम पर लगाम लगाने के उद्देश्य से जिस नाम से आरंभ की गई दिल्ली पुलिस की पहल में 15 और नई वैन शामिल की गई हैं – प्रखर

• वह स्थान जहां 31 अक्टूबर से ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ पर्व का आयोजन किया जा रहा है – नई दिल्ली

• वह देश जिसने भारत के सीमावर्ती राज्यों के साथ व्यापार को बढ़ावा देने के लिये मणिपुर में नदी पर नये पुल के निर्माण की घोषणा की – म्यांमार

• वह भारतीय एयरलाइन्स जिसने अपने एक विमान के टेल पर सिख धर्म का प्रतीक चिन्ह ‘एक ओंकार’ बनाया है – एयर इंडिया

• वह देश जिसमें वॉट्सऐप, फेसबुक पर मेसेज और कॉल करने के लिए टैक्स लगाने का ऐलान किया गया था जिसके विरोध में हुए प्रदर्शनों के चलते वहां के प्रधानमंत्री को इस्तीफ़ा देना पड़ा – लेबनान

• इन्हें हाल ही में भारत का 47वां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है – जस्टिस एस ए बोबडे

• आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के सरगना का नाम जिसे हाल ही में अमेरिकी सेना द्वारा एक विशेष अभियान में मारा गया – अबू बकर अल-बगदादी

• कानून मंत्रालय द्वारा नियमों में संशोधन के अनुसार इतनी आयु से अधिक के लोग अब पोस्टल बैलट का उपयोग कर सकेंगे – 80

• वह राज्य/केंद्र शासित प्रदेश जिसने भाई दूज के मौके से महिलाओं को बसों में निःशुल्क यात्रा का आदेश लागू किया है – दिल्ली

• यूरोपीयन यूनियन एक प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर की स्थिति का जायजा लेने के लिए भारत पहुंचा है, उसमें लोगों की संख्या है – 27

• उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बालिकाओं का सशक्तिकरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिस योजना को लॉन्च किया है – कन्या सुमंगल योजना

• भारत और फ्रांस के बीच इस नाम से 31 अक्टूबर को संयुक्त सैन्य अभ्यास आरंभ किया जायेगा – शक्ति-2019

• वह देश जिसने भारत से ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने में रुचि जाहिर की है – फिलीपींस

• पाकिस्तान द्वारा बॉर्डर के दूसरी ओर करतारपुर कॉरिडोर का इस्तेमाल करके पहुँचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गये इमिग्रेशन काउंटर्स की संख्या है – 80

• वह देश जिसके राष्ट्रपति सेबेस्टिन पिन्येरा ने पूरी कैबिनेट को निलंबित कर दिया है – चिली

• पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो (BPRD) द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार भारतीय पुलिस में महिलाओं की संख्या में जितना प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है-21%

• हाल ही में जिस राज्य प्रदूषण बोर्ड द्वारा पेट्टा थुलल अनुष्ठान के दौरान उपयोग किये जाने वाले रसायन युक्त रंगों को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है- केरल

• जिस दिन विश्व पोलियो दिवस मनाया जाता है-24 अक्टूबर

• खेलों की आयोजन समिति ने जिस शहर में वर्ष 2024 में होने वाले ओलंपिक और पैरालम्पिक खेलों का लोगो लॉन्च किया- पेरिस

• एडलगिव हुरुन इंडिया ने हाल ही में दानवीरों की एक सूची जारी की है. इस सूची के अनुसार, इस साल जिसने सबसे ज्यादा दान किया है- शिव नादर

• यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धनतेरस के अवसर पर किस योजना का शुभारंभ किया-कन्या सुमंगला योजना

• हाल ही में जिस विश्वविद्यालय और फ्रेंड्स ऑफ़ मरीन लाइफ नामक गैर सरकारी संगठन द्वारा कोवलम एवं थुम्बा में प्रवाल की कुछ दुर्लभ प्रजातियों की खोज की गई है- केरल विश्वविद्यालय

• हरियाणा विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को जितनी सीटों पर जीत हासिल हुई है-40

• ओडिशा सरकार और विश्व बैंक ने छोटे किसानों की उत्पादन प्रणालियों को सुदृढ़ करने हेतु जितने करोड़ डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं-16.5 करोड़ डॉलर

• महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में जिस पार्टी ने सर्वाधिक सीटों पर जीत दर्ज की है- बीजेपी