CURRENT AFFAIRS

0
113

• कर्नाटक के जिस तेज़ गेंदबाज़ ने टी20 मैच में 1 ओवर में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं- अभिमन्यु मिथुन

• केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल पेमेंट के लिए अनिवार्य रूप से फास्टैग लागू करने की तारीख जब तक बढ़ा दी है-15 दिसंबर

• भारत और जिस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सूर्य-किरण-XIV’ का आयोजन हाल ही में किया जाएगा- नेपाल

• हाल ही में भारतीय निर्वाचन आयोग ने जिस राज्य की जननायक जनता पार्टी (JJP) को राज्य स्तरीय दल का दर्जा प्रदान किया- हरियाणा

• केंद्र सरकार ने जिस राज्य में लोकटक अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजना के विकास को मंजूरी दे दी है- मणिपुर

• जिसने हाल ही में 24वें महालेखा नियंत्रक के रूप में कार्यभार संभाला है- सोमा रॉय

• जिस दिन अंतर्राष्ट्रीय दासता उन्मूलन दिवस मनाया जाता है-02 दिसंबर

• विश्व एड्स दिवस जिस दिन मनाया जाता है-01 दिसंबर

• नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए सरकार द्वारा जो कार्यक्रम आरंभ किया गया है- मिशन इन्द्रधनुष 2.0

• मलयालम के जिस कवि ने साहित्य जगत में उत्कृष्ट योगदान हेतु 55वां ज्ञानपीठ पुरस्कार जीता है- अक्कितम अच्युतन नंबूदरी

• वह भारतीय तीरंदाज जिसने 21वीं एशियाई चैम्पियनशिप की महिला व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया- दीपिका कुमारी

• हाल ही में जिस शहर में कृषि सांख्यिकी पर 8वाँ अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया- दिल्ली

• केंद्र सरकार ने भारत और जिस देश के बीच रणनीतिक साझेदारी परिषद की स्थापना को मंजूरी दी- सऊदी अरब

• हाल ही में शोधकर्ताओं ने अरुणाचल प्रदेश में साँप की एक नई प्रजाति की खोज की है. साँप की इस नई प्रजाति का यह नाम रखा गया है- ट्रेकिसियम आप्टे

• पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को सशर्त जितने महीने का सेवा विस्तार दिया है-6 महीने

• केंद्र सरकार ने मानव तस्केरी रोकने, पीड़ितों को छुड़ाने और उन्हें  स्वदेश भेजने हेतु भारत और जिस देश के बीच द्विपक्षीय सहयोग समझौता ज्ञापन को मंज़ूरी दे दी है- म्यांमार

• हाल ही में जिसने महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली- उद्धव ठाकरे

• जिस देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोटाबेय राजपक्षे हाल ही में तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं- श्रीलंका

• सड़क परिवहन मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, हाल ही में बने जिस केंद्रशासित प्रदेश के वाहनों पर अब से उसके अंग्रेज़ी के शुरुआती अक्षर ‘LA’ वाला नया रजिस्ट्रेशन नंबर होगा- लद्दाख

• खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल संहिता 2017 के विवादास्पद मसौदे की समीक्षा के लिये विशेषज्ञों की जितने सदस्यीय समिति गठित की है-13

• साल 2020 में आयोजित होने वाले नौसैनिक अभ्यास ‘मिलन’ की मेज़बानी जो देश करेगा- भारत

• हाल ही में केंद्र सरकार ने जिस राज्य में प्रस्तावित 3097 मेगावाट की एटालिन परियोजना के कारण जैव विविधता पर पड़ने वाले प्रभाव के अध्ययन की अनुशंसा की है- अरुणाचल प्रदेश

• केंद्र सरकार ने जिस देश में आयोजित होने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के बारे में भारतीय रुख को मंजूरी दी- स्पेन

• जिस पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर को उत्तरी श्रीलंका प्रांत का गवर्नर बनाया गया है- मुथैया मुरलीधरन

• जिसे हाल ही में भारत में जापान का राजदूत नियुक्त किया गया है- सातोशी सुजुकी

• केंद्र सरकार ने मानव तस्करी रोकने हेतु भारत और जिस देश के बीच द्विपक्षीय सहयोग पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) को मंजूरी प्रदान कर दी- म्यांमार

• संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार जिस वर्ष तक पृथ्वी का तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस बढ़ने के आसार जताए गये हैं-2100

• दमन दीव तथा दादरा और नगर हवेली के एकीकरण के पश्चात भारत में कुल जितने केंद्र शासित प्रदेश हो गये हैं-8

• केंद्र सरकार ने 15वें वित्त आयोग का कार्यकाल एक साल बढ़ाकर जितने तारीख तक कर दिया है-30 अक्टूबर 2020

• हाल ही में जिस देश के राष्ट्रपति ने हांगकांग में लोकतंत्र की मांग हेतु चल रहे प्रदर्शनों का समर्थन करने संबंधी एक विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं- अमेरिका

• इसरो द्वारा हाल ही में प्रक्षेपित किये गये भारतीय निगरानी सैटेलाइट कार्टोसैट-3 को जिस लॉन्च व्हीकल द्वारा लॉन्च किया गया है- पीएसएलवी-सी-47

• “मा गृधः कस्यस्विद्धनम्” किसका आदर्श वाक्य (motto) है जिसे हाल ही में जारी किया गया है- लोकपाल

• सुधीर धर कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया है- कार्टूनिस्ट

• हाल ही में राष्ट्रपति ने जिस विधानसभा द्वारा पारित पत्रकार एवं पत्रकारिता संस्थान (हिंसा और संपत्ति की क्षति की रोकथाम) 2017 को स्वीकृति दे दी है- महाराष्ट्र विधानसभा

• विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक अध्ययन के अनुसार, जिस देश के किशोर अन्य देशों के किशोरों की तुलना में अधिक सक्रिय हैं- भारत

• जिस देश ने हांगकांग के मुद्दे पर अमेरिकी राजदूत को तलब किया- चीन

• रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने युद्ध में शहीद होने वाले सैनिकों के परिजनों को सरकारी आवास में जितने साल तक रहने की अनुमति देने वाले प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है- एक साल

• हाल ही जिस देश में ब्यूबोनिक प्लेग (Bubonic Plague) के कुछ मामले सामने आए हैं- चीन

• हाल ही में जिस देश के द्वारा भारत को अपने हवाई क्षेत्र के उपयोग से इनकार करने के मामले को भारत सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन के समक्ष उठाया है- पाकिस्तान

• पाकिस्तान सेना के प्रमुख का यह नाम है जिनके कार्यकाल विस्तार की अधिसूचना को पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट द्वारा निलंबित कर दिया गया है- कमर जावेद बाजवा

• हाल ही में जिसने तत्काल प्रभाव से ज़ी एंटरटेनमेंट के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है- सुभाष चंद्रा

• हाल ही में जिस शहर में भारत के पहले सबसे बड़े जैव प्रौद्योगिकी सम्मेलन ग्लोबल बायो-इंडिया समिट- 2019 का आयोजन किया गया- नई दिल्ली

• हाल ही में जिस सरकार ने राज्य की पंचायतों में दिव्यांगों (Differently Abled) के लिये आरक्षण का प्रावधान करने का निर्णय लिया है- छत्तीसगढ़ सरकार

• हाल ही में भारत ने संयुक्त राष्ट्र की महासभा में जिस देश के साइबर अपराध संबंधी प्रस्ताव का समर्थन किया है- रूस

• भारत और जिस देश ने अपने द्विपक्षीय प्रत्यर्पण संधि के अनुमोदन पत्र का आदान-प्रदान किया है जिससे दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे- अफगानिस्तान

• भारत में प्रतिवर्ष संविधान दिवस जिस दिन मनाया जाता है-26 नवंबर

• जिस देश में मौजूद ‘फ्लोटिंग स्कूल प्रोजेक्ट’ को हाल ही में आगा खां आर्किटेक्चर अवार्ड से सम्मानित किया गया- बांग्लादेश

• जिस राज्य में मौजूद गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर रिजर्व बनाये जाने की घोषणा की गई है- छत्तीसगढ़

• भारत में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस जिस दिन मनाया जाता है-26 नवंबर

• महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों हेतु राज्य आकस्मिक निधि से जितने करोड़ रुपये की सहायता को मंज़ूरी दी-5,380 करोड़ रुपये

• इन्हें वर्ष 2019 का अंतर्राष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार प्रदान किया गया है – ग्रेटा थनबर्ग

• वह खिलाड़ी जिन्होंने स्कॉटिश ओपन 2019 का पुरुष एकल खिताब जीता है – लक्ष्य सेन

• वह राज्य जिसने हाल ही में फाइलेरिया के उन्मूलन के लिए तीन सप्ताह का एक विशेष अभियान आरम्भ किया है – उत्तर प्रदेश

• स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को स्वास्थ्यप्रद भोजन विकल्पों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस नाम से अभियान आरंभ किया है – ईट राइट अभियान

• वह राज्य जिसने हाल ही में खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में 5 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की घोषणा की – मध्य प्रदेश

• वह राज्य जहां संगाई उत्सव मनाया जाता है – मणिपुर

• वह महिला खिलाड़ी जिसको ‘वर्ल्ड एथलीट ऑफ़ द इयर 2019’ ख़िताब से सम्मानित किया गया है – दलिला मुहम्मद

• वह शहर जिसके द्वारा वर्ष 2020 से सर्कस में जंगली जानवरों के उपयोग पर पूरी तरह पाबंदी लगाए जाने की घोषणा की गई है – पेरिस

• वह स्थान जहां पाए जाने वाले दो सींग वाले अंतिम गैंडे की हाल ही में मृत्यु हो गई है – सुमात्रा

• वह क्रिकेट अंपायर जिसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘Finding the Gaps’ का हाल ही में विमोचन किया गया – साइमन टॉफेल

• वह भारतीय तीरंदाज जिसने 21वीं एशियाई चैम्पियनशिप की महिला व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया- दीपिका कुमारी

• हाल ही में जिस शहर में कृषि सांख्यिकी पर 8वाँ अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया- दिल्ली

• केंद्र सरकार ने भारत और जिस देश के बीच रणनीतिक साझेदारी परिषद की स्थापना को मंजूरी दी- सऊदी अरब

• हाल ही में शोधकर्ताओं ने अरुणाचल प्रदेश में साँप की एक नई प्रजाति की खोज की है. साँप की इस नई प्रजाति का यह नाम रखा गया है- ट्रेकिसियम आप्टे

• पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को सशर्त जितने महीने का सेवा विस्तार दिया है-6 महीने

• केंद्र सरकार ने मानव तस्केरी रोकने, पीड़ितों को छुड़ाने और उन्हें  स्वदेश भेजने हेतु भारत और जिस देश के बीच द्विपक्षीय सहयोग समझौता ज्ञापन को मंज़ूरी दे दी है- म्यांमार

• हाल ही में जिसने महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली- उद्धव ठाकरे

• जिस देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोटाबेय राजपक्षे हाल ही में तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं- श्रीलंका

• सड़क परिवहन मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, हाल ही में बने जिस केंद्रशासित प्रदेश के वाहनों पर अब से उसके अंग्रेज़ी के शुरुआती अक्षर ‘LA’ वाला नया रजिस्ट्रेशन नंबर होगा- लद्दाख

• खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल संहिता 2017 के विवादास्पद मसौदे की समीक्षा के लिये विशेषज्ञों की जितने सदस्यीय समिति गठित की है-13