CURRENT AFFAIRS

0
106

• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में जिस अभिनेता को भारत के सर्वोच्च फिल्म सम्मान ‘दादा साहेब फाल्के पुरस्कार’ से सम्मानित किया है- अमिताभ बच्चन

• वह लेखक जिसको हाल ही में आकाशदीप सम्मान-2019 प्रदान किया गया- ज्ञानरंजन

• शांति के लिये नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मलाला युसुफजई के जीवन पर आधारित फिल्म का शीर्षक यह है- गुल मकई

• हाल ही में झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ जिसने ली- हेमंत सोरेन

• कारगिल युद्ध में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिये पहचाने जाने वाला जिस लड़ाकू विमान को भारतीय वायुसेना से रिटायर कर दिया गया है- मिग-27

• वह देश जिसने हाल ही में अवनगार्ड हाइपरसोनिक मिसाइल को सेना में शामिल किये जाने की घोषणा की है- रूस

• जिस महिला शतरंज खिलाड़ी ने हाल ही में वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप का ख़िताब जीता है- कोनेरू हम्पी

• इसरो द्वारा भारत के पहले सोलर मिशन को यह नाम दिया गया है- आदित्य एल-1

• हाल ही में जिस संस्थान द्वारा किये गये अध्ययन के अनुसार वर्ष 2026 तक जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा- सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स ऐंड बिजनेस रिसर्च

• वह देश जिसने हाल ही में देश के नये एवं सबसे बड़े रॉकेट लॉंग मार्च-5 के जरिए अपने सबसे भारी और सर्वाधिक अत्याधुनिक संचार उपग्रह का प्रक्षेपण किया- चीन

• राष्ट्रीय किसान दिवस जिस दिन मनाया जाता है-23 दिसंबर

• 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में जिसे सर्वश्रेष्ठ हिंदी फीचर फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया गया है- अंधाधुन

• पुस्तक ‘R N Kao: Gentleman Spymaster’ जिसके द्वारा लिखी गई है- नितिन गोखले

• वह टीम जिसने हाल ही में पहली ‘बिग बाउट इंडियन बॉक्सिंग लीग’ का खिताब जीता है- गुजरात जाइंटस

• इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने हाल ही में जिस विधानसभा सदस्य की सदस्यता फर्जी दस्तावेज के आधार पर चुनाव लड़ने के कारण रद्द कर दी है- अब्दुल्ला आज़म खान

• हाल ही में जिस राज्य वन्यजीव बोर्ड द्वारा कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व (Corbett Tiger Reserve) में गैंडों को लाने से संबंधित प्रस्ताव को मंज़ूरी दी गई है- उत्तराखंड

• फुटबॉल की नियामक संस्था-फीफा ने जिस देश को लगातार दूसरी बार वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल टीम के पुरस्कार से सम्मानित किया है- बेल्जियम

• भारतीय मूल के जिस अमेरिकी नागरिक को अमेरिका की नेशनल साइंस फाउंडेशन (NSF) का निदेशक बनाया गया है- सेतुरमण पंचनाथन

• वह देश जिसके राष्ट्रपति मिगुएल डियाज कैनल ने हाल ही में 43 साल बाद देश में प्रधानमंत्री नियुक्त किया है- क्यूबा

• भारत में प्रतिवर्ष जिस दिन ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ मनाया जाता है-22 दिसंबर

• भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस जिस दिन मनाया जाता है-24 दिसंबर

• विश्व आर्थिक फोरम की 50वीं वार्षिक बैठक का आयोजन स्विट्जरलैंड के जिस शहर में जनवरी 2020 में किया जायेगा- दावोस

• अपोलो हॉस्पिटल समूह की जिस संयुक्त प्रबंध निदेशक ने देश के प्रमुख उद्योग मंडल फिक्की के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है- संगीता रेड्डी

• वह देश जिसके पूर्व प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल ने यूरोपियन काउंसिल तथा यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है- बेल्ज़ियम

• वह राज्य कैबिनेट जिसने हाल ही में वायु प्रदूषण से निपटने हेतु एक बड़ा कदम उठाते हुए इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2019 को मंजूरी दे दी है- दिल्ली कैबिनेट

• हाल ही में आठ पश्चिमी अफ़्रीकी देशों ने कॉमन करेंसी को यह नाम दिया है- ECO

• वह महिला भारोत्तोलक जिसने कतर इंटरनेशनल कप में कांस्य पदक जीतने के साथ दो नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाए- राखी हलदर

• हाल ही में संपन्न हुए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति चुनावों में जिसे जीत मिली है- अशरफ गनी

• जिस संस्था द्वारा प्रकाशित शोध पत्र में कहा गया है कि प्रत्येक सात में से एक भारतीय मानसिक अस्वस्थता से ग्रसित है- लांसेट पेपर

• जिसे हाल ही में विदेश सचिव नियुक्त किया गया है- हर्षवर्धन श्रृंगला

• भारतीय वायुसेना का विमान जो 27 दिसंबर 2019 को सेवानिवृत्त हो गया – मिग-27

• वह सरकारी योजना जिसके तहत सरकार द्वारा मार्च 2020 तक भारत के सभी गावों को वाईफाई से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है – भारतनेट योजना

• वह राज्य जिसके द्वारा ज्योतिराव फुले किसान ऋण माफ़ी योजना की घोषणा की गई है – महाराष्ट्र

• वह राज्य जिसमें दक्षिण भारत का सबसे पुराना शिलालेख पाया गया है – आन्ध्र प्रदेश

• वह मोबाइल सेवा प्रदाता जिसने भारत में वाई-फाई कॉलिंग की सुविधा प्रारंभ की है – एयरटेल

• वह स्थान जहां पर भारत की पहली ट्रांसजेंडर यूनिवर्सिटी स्थापित की जा रही है – कुशीनगर (उत्तर प्रदेश)

• वह देश जिसमें मनाया जाने वाला हनुक्का फेस्टिवल ‘रोशनी के त्यौहार’ के रूप में भी जाना जाता है – इज़राइल

• वर्नन फिलेंडर इस टीम के खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की – दक्षिण अफ्रीका

• खादी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने जिस स्थान पर 100 किसानों को 1000 बी-बॉक्स वितरित किये हैं – अगरतला

• संयुक्त राष्ट्र द्वारा हाल ही में जिसे ‘इस दशक में विश्व की सबसे प्रसिद्ध किशोरी’ बताया गया है – मलाला युसुफज़ई

• मनु भाकर ने हाल ही में राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपिनशिप में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल के सीनियर और जूनियर वर्ग में जो पदक जीते- स्वर्ण पदक

• केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में रोहतांग सुरंग का नाम बदलकर यह रखा गया है- अटल सुरंग

• तेलंगाना सरकार द्वारा हाल ही में रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 58 वर्ष से बढ़ाकर जितनी कर दी गई है-60

• भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने जिस वर्ष रिटायर होने की घोषणा की है-2020

• केंद्र सरकार द्वारा जारी गुड गवर्नेंस सूचकांक में जिस राज्य को पहला स्थान मिला है- तमिलनाडु

• वह भारतीय क्रिकेटर जिसका नाम विजडन द्वारा सदी के पांच बेहतरीन खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है- विराट कोहली

• प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में जिस पूर्व प्रधानमंत्री की 95वीं जयंती पर लखनऊ के लोक भवन में उनकी 25-फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया- अटल बिहारी वाजपेयी

• वह भारतीय क्रिकेटर जिसने एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक रन बनाने के श्रीलंकाई बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का 22 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया है- रोहित शर्मा

• दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के जिस खिलाड़ी ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है- वर्नन फिलेंडर

• भारत में प्रतिवर्ष ‘सुशासन दिवस’ जिस दिन मनाया जाता है-25 दिसंबर