CURRENT AFFAIRS

0
138

• हाल ही में भारत के जिस स्टार जेवलिन थ्रो खिलाड़ी ने एसीएनई लीग में 87.86 मीटर का थ्रो फेंककर टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है- नीरज चोपड़ा

• भारत के साइकिलिस्ट एसो अल्बेन ने हाल ही में सिक्स डे बर्लिन टूर्नामेंट में जो पदक जीता है- स्वर्ण पदक

• विश्व कुष्ठरोग उन्मूलन दिवस जिस दिन मनाया जाता है-30 जनवरी

• भारतीय रेल ने जितने रूटों पर बुलेट ट्रेन चलाने के लिए कॉरिडोर चिन्हित किये हैं- छह

• जिस शब्द को ‘Oxford Hindi Word of the Year-2019’ चुना गया है- संविधान

• महात्मा गांधी की पुण्यतिथि जिस दिन मनाई जाती है-30 जनवरी

• जिस देश में चक्रवात प्रभावित इलाकों में राहत पहुंचाने के उद्देश्य से भारतीय नौसेना ने ‘ऑपरेशन वनीला’ आरंभ किया है- मेडागास्कर

• भारतीय मूल गीता सभरवाल को संयुक्त राष्ट्र ने जिस देश में अपनी ‘रेजिडेंट कॉर्डिनेटर’ नियुक्त किया है- थाईलैंड

• नेविगेशन प्रोडक्ट्स मुहैया कराने वाली कंपनी ‘टॉमटॉम’ द्वारा जारी ट्रैफिक इंडेक्स-2019 के मुताबिक, विश्व का सबसे अधिक ट्रैफिक वाला शहर जो है- बेंगलुरु

• हाल ही में जिस मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गई हैं- साइना नेहवाल

• आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 में वित्त  वर्ष 2020-21 के लिए देश की जीडीपी ग्रोथ जितना रहने का अनुमान लगाया गया है-से 6.5 प्रतिशत

• आर्थिक समीक्षा 2019-20 के अनुसार 2011-12 से 2017-18 के बीच जितनी नई नौकरियां सृजित की गईं-2.62 करोड़

• आर्थिक समीक्षा के अनुसार 2018 में भारत में जितनी नई कम्पनियों का गठन हुआ है-1,24,000

• आर्थिक समीक्षा 2019-20 के अनुसार दिसंबर 2019 तक जीएसटी की कुल मासिक वसूली जितने गुना बढ़कर 1,00,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है-गुना

• मुख्यक आर्थिक सलाहकार कृष्ण मूर्ति सुब्रमण्य न ने वित्त  वर्ष 2020-21 में कृषि और इससे जुड़े क्षेत्र में जितना प्रतिशत वृद्धि का अनुमान जताया है-2.8 प्रतिशत

• आर्थिक समीक्षा के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 तक पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिये भारत को बुनियादी संरचना पर जितना खर्च करने की जरूरत है-1400 अरब डॉलर

• वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 31 जनवरी 2020 को संसद में पेश की गई आर्थिक समीक्षा 2019-20 के अनुसार विश्व बैंक के कारोबारी सुगमता श्रेणी में भारत 2014 के 142वें स्थान से 2019 में जिस स्थान पर पहुँच गया है-63

• आर्थिक समीक्षा 2019-20 द्वारा ‘भारत में भोजन की थाली का अर्थशास्त्र’ जिस नाम से दर्शाया गया है- थालीनॉमिक्स

• आर्थिक समीक्षा 2019-20 के अनुसार, ट्रिलियन डॉलर में जीडीपी के संदर्भ में दुनिया की शीर्ष 10 अर्थव्यवस्थाओं में भारत की अर्थव्यवस्था जिस स्थान पर है- पांचवें

• आर्थिक समीक्षा 2019-20 की रिपोर्ट के अनुसार 2014-15 से 2017-18 के मध्य संगठित निर्माण क्षेत्र में कार्यरत कुल श्रमिकों की संख्या में जितनी बढ़ोतरी दर्ज की गई है-17.3 लाख

• हाल ही में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जिस राज्य में बारिश के लिये एक पीला कोड मौसम चेतावनी (Yellow Code Weather Warning) जारी की है- हिमाचल प्रदेश

• वरिष्ठ राजनयिक तरनजीत सिंह संधू को जिस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है-अमेरिका

• गणतंत्र दिवस 2020 की परेड में जिस राज्य की झांकी को प्रथम पुरस्कार मिला- असम

• शेख खालिद बिन खलीफा बिन अब्देलअज़ीज़ अल थानी को जिस देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है- क़तर

• हाल ही में जिस राज्य ने राज्य विधान परिषद समाप्त करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया है- आंध्र प्रदेश

• वह विश्वविद्यालय जिसने हाल ही में आयोजित वार्षिक दीक्षांत समारोह में नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत विनायक बनर्जी को डी लिट की मानद उपाधि प्रदान की- कलकत्ता विश्वविद्यालय

• तीसरे वैश्विक आलू सम्मेलन का आयोजन हाल ही में जिस राज्य में किया जा रहा है- गुजरात

• मध्य प्रदेश के बाएं हाथ के जिस तेज़ गेंदबाज़ फर्स्ट-क्लास में डेब्यू पर पहले ओवर मंब हैट्रिक लेने वाले इतिहास में पहले क्रिकेटर बन गए हैं- रवि यादव

• अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित सुनीता चंद्रा का हाल ही में निधन हो गया. वे जिस खेल से जुड़ीं हुई थी-हॉकी

• नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव पास करने वाला चौथा राज्य जो बना- पश्चिम बंगाल

• हाल ही में वैज्ञानिकों ने जिस देश के 3000 वर्ष पुराने प्राचीन मानव की आवाज़ को दोबारा सुनने में कामयाबी पाई है- मिस्र

• वह देश जिसने इतिहास में पहली बार आधिकारिक तौर पर अपने नागरिकों को सऊदी अरब जाने के लिए अनुमति देने वाले कानून पर हस्ताक्षर कर दिए हैं-इज़रायल

• हाल ही में भारत के आयात-निर्यात बैंक (एक्सिम बैंक) ने जिस देश के लिए 35.8 मिलियन डॉलर की लाइन ऑफ़ क्रेडिट जारी की- सूरीनाम

• केंद्रीय इस्पात मंत्री ने अपने कर्मचारियों की स्वैच्छिक परोपकारी गतिविधियों (Voluntary Philanthropist Activities) को बढ़ावा देने हेतु जिस पोर्टल की शुरुआत की है- सर्विस पोर्टल

• हाल ही में जिस देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले सागरमाथा संवाद फोरम में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है- नेपाल

• हाल ही में रूस और जिस देश के बीच नई दिल्ली में गंगा-वोल्गा वार्ता का आयोजन किया गया-भारत

• जिस अभिनेत्री को हाल ही में पद्मश्री पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है- कंगना रानौत

• जिस एयरलाइन्स में सरकार की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचे जाने के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई है- एयर इंडिया

• राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिस दिन मनाया जाता है-25 जनवरी

• हाल ही में जिस महान NBA खिलाड़ी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई- कोबी ब्रायंट

• भारत ने हाल ही में जिस देश को 30,000 से अधिक मीज़ल्स और रूबेला वैक्सीन डोज़ की आपूर्ति की- मालदीव

• हाल ही में अनुभवी राजनयिक अजय बिसारिया को जिस देश में भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त किया गया- कनाडा

• विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Wetland Day) जिस दिन मनाया जाता है-02 फरवरी

• हाल ही में भारतीय अर्थव्यवस्था को जिस इंडेक्स के आधार पर मापने की मांग की गई है- मिज़री इंडेक्स

• वह राज्य सरकार जिसने वर्चुअल पुलिस स्टेशन (Virtual Police Station) की शुरुआत की है- ओडिशा

• केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, गंगा की सहायक नदियों के ऊपरी बहाव क्षेत्रों में स्थित 11 जल विद्युत परियोजनाओं में से जितने जल विद्युत परियोजनाएँ पारिस्थितिक प्रवाह संबंधी मानदंडों का उल्लंघन कर रही हैं-4

• सरकार ने केंद्रीय बजट 2020-21 में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) का बजट 540 करोड़ रुपये से बढ़ाकर करीब जितने करोड़ रुपये कर दिया है-600 करोड़ रुपये

• हाल ही में जिस देश ने टिड्डियों की वजह से देश में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है- पाकिस्तान 

• वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2024 तक देश में जितने नए एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की है-100

• हाल ही में जिस देश को राष्ट्रमंडल (Commonwealth) में आधिकारिक रूप से फिर से शामिल कर लिया गया- मालदीव

• प्रसिद्ध लेखक और साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित जसवंत सिंह कंवल का हाल ही में निधन हो गया. वे जिस भाषा के लेखक थे- पंजाबी

• आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 में वित्त  वर्ष 2020-21 के लिए देश की जीडीपी ग्रोथ जितना रहने का अनुमान लगाया गया है-6 से 6.5 प्रतिशत

• आर्थिक समीक्षा 2019-20 के अनुसार 2011-12 से 2017-18 के बीच जितनी नई नौकरियां सृजित की गईं-2.62 करोड़

• आर्थिक समीक्षा के अनुसार 2018 में भारत में जितनी नई कम्पनियों का गठन हुआ है-1,24,000

• आर्थिक समीक्षा 2019-20 के अनुसार दिसंबर 2019 तक जीएसटी की कुल मासिक वसूली जितने गुना बढ़कर 1,00,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है-5 गुना

• मुख्यक आर्थिक सलाहकार कृष्ण मूर्ति सुब्रमण्य न ने वित्त  वर्ष 2020-21 में कृषि और इससे जुड़े क्षेत्र में जितना प्रतिशत वृद्धि का अनुमान जताया है-2.8 प्रतिशत

• आर्थिक समीक्षा के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 तक पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिये भारत को बुनियादी संरचना पर जितना खर्च करने की जरूरत है-1400 अरब डॉलर

• वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 31 जनवरी 2020 को संसद में पेश की गई आर्थिक समीक्षा 2019-20 के अनुसार विश्व बैंक के कारोबारी सुगमता श्रेणी में भारत 2014 के 142वें स्थान से 2019 में जिस स्थान पर पहुँच गया है-63

• आर्थिक समीक्षा 2019-20 द्वारा ‘भारत में भोजन की थाली का अर्थशास्त्र’ जिस नाम से दर्शाया गया है- थालीनॉमिक्स

• आर्थिक समीक्षा 2019-20 के अनुसार, ट्रिलियन डॉलर में जीडीपी के संदर्भ में दुनिया की शीर्ष 10 अर्थव्यवस्थाओं में भारत की अर्थव्यवस्था जिस स्थान पर है- पांचवें

• आर्थिक समीक्षा 2019-20 की रिपोर्ट के अनुसार 2014-15 से 2017-18 के मध्य संगठित निर्माण क्षेत्र में कार्यरत कुल श्रमिकों की संख्या में जितनी बढ़ोतरी दर्ज की गई है-17.3 लाख