CURRENT AFFAIRS

0
118

• भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन द्वारा 200 किमी तक मार करने वाली जिस मिसाइल को सेना और वायुसेना के लिए तैयार किया जा रहा है- प्रनाश

• ‘पहला गिरमिटिया’ नामक उपन्यास के लेखक का यह नाम है जिनका हाल ही में निधन हो गया है- गिरिराज किशोर

• हाल ही में जो दक्षिण अमेरिका के सबसे ऊँचे पर्वत माउंट अकोन्कागुआ पर चढ़ाई करने वाली सबसे कम उम्र की लड़की बन गयी हैं- काम्या कार्तिकेयन

• उस प्रवासी भारतीय वैज्ञानिक का यह नाम है जिसकी अगुआई में ऑस्ट्रेलिया में कोरोनावायरस की वैक्सीन तैयार की जा रही है- एस एस वासन

• ई-गवर्नेंस पर राष्ट्रीय सम्मेलन 2020 का आयोजन जिस शहर में किया गया- मुंबई

• जिस देश की क्रिकेट टीम ने 2020 में पहली बार अंडर-19 विश्व कप जीता है- बांग्लादेश

• वह राज्य सरकार जिसने प्रदूषण पर नियंत्रण लगाने हेतु 15 साल से पुराने सरकारी डीजल वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है- बिहार

• पाकिस्तान के जिस तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं- नसीम शाह

• अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने जिस भारतीय बैडमिंटन कोच को 2019 कोच लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया है- पुलेला गोपीचंद

• जिसे हाल ही में ऑस्कर 2020 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार प्राप्त हुआ है- वॉकीन फिनिक्स

• कैबिनेट ने एयर इंडिया की सहायक संधि (Subsidiary alliance) एयर को भारत और जिस देश के बीच उड़ान शुरू करने के लिए मंज़ूरी दी-श्रीलंका

• ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स ने हाल ही में जिस देश के लिए ‘चिल्ड्रेन प्रोटेक्शन फण्ड’ लांच किया है- भारत

• केंद्र सरकार ने जितने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईआईटी) को राष्ट्रीय महत्व का संस्थान (आईएनआई) का दर्जा देने को अपनी मंजूरी दे दी- पांच

• भारतीय पैरालंपिक समिति (PCI) का अध्यक्ष हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया है- दीपा मलिक

• रेलवे ने जिस शहर में कचरे से ऊर्जा उत्पादन करने वाले देश के पहले सरकारी संयंत्र की स्थापना की है- भुवनेश्वर

• भारत अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा (आईपी) सूचकांक 2020 में फिसलकर जितने स्थान पर पहुंच गया है-40

• इंडिया इंटरनेशनल सीफूड शो (India International Seafood Show) के 22वें संस्करण का आयोजन जिस राज्य में किया जा रहा है-केरल

• हाल ही में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 6 राज्यों के जितने थर्मल पावर प्लांटस को बंद करने की चेतावनी दी है-14

• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में कुष्ठ रोग के खिलाफ किये गए प्रयासों हेतु जिसे अंतरराष्ट्रीय गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया है-डॉ एन. एस धर्मशक्तु

• भारतीय वेटलिफ्टर राखी हलधर (64 किग्रा) निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी पीछे रहने के बावजूद सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जो पदक जीतने में सफल रहीं- स्वर्ण पदक

• वह खिलाड़ी जिसने हाल ही में राष्ट्रीय भारतोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है- मीराबाई चानू

• जिस राज्य द्वारा हाल ही में नागरिकों को विभिन्न सरकारी सेवाएं प्रदान करने के लिए ‘जनसेवक’ नामक योजना आरंभ की गई है- कर्नाटक

• भारत और जिस देश ने हाल ही में अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने हेतु शोध और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में चार सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए- नॉर्वे

• डिफेंस एक्सपो 2020 का आयोजन जिस शहर में किया जा रहा है-लखनऊ

• वह देश जिसके पूर्व राष्ट्रपति डेनियल अराप मोई का हाल ही में निधन हो गया- केन्या

• हाल ही में बॉलीवुड की जिस प्रसिद्ध अभिनेत्री को ‘किशोर कुमार सम्मान-2018’ से सम्मानित किया गया है- वहीदा रहमान

• भारत के जिस शहर को UNESCO द्वारा विश्व धरोहर शहर का सर्टिफिकेट दिया गया- जयपुर

• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में जिस स्थान पर देश का नया बंदरगाह बनाने को मंजूरी प्रदान की है- वधावनमहाराष्ट्र

• केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में गठित राम मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष जिसे बनाया गया है- के परासरन

• भारत और जिस देश के बीच हाल ही में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के लिए बैठक का आयोजन किया गया- दक्षिण कोरिया

• केंद्रीय श्रम और रोज़गार मंत्रालय ने श्रमिकों व रोज़गार प्रदाताओं की शिकायतों का निवारण करने हेतु जिस नाम से एक पोर्टल लॉन्च किया है- संतुष्ट पोर्टल

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संसद में की गई घोषणा के अनुसार राम मंदिर ट्रस्ट का नाम यह रखा गया है- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र

• वह देश जिसने हाल ही में सर्वाधिक ऊंचाई वाले फैशन शो के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया- नेपाल

• काला घोड़ा कला महोत्सव, जिस शहर में आयोजित होने वाला एक वार्षिक कला महोत्सव हैं- मुंबई

• अंतरराष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस जिस दिन मनाया जाता है-27 जनवरी

• हाल ही में जिस देश ने भारत, बांग्लादेश और मालदीव से आने वाले पर्यटकों पर ‘सतत विकास टैक्स’ लगाने की घोषणा की है-भूटान

• वह दक्षिण एशियाई देश जिसने ‘क्लासिक स्वाइन फीवर’ को नियंत्रित करने के लिए नया टीका विकसित किया है- भारत

• हाल ही में जिस अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को एशिया-प्रशांत क्षेत्र का सेंट्रल बैंकर ऑफ़ द इयर-2020 चुना है-द बैंकर

• विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2040 तक निम्न तथा मध्यम आय वर्गीय देशों में कैंसर के मामलों में जितना प्रतिशत वृद्धि हो सकती है-81 प्रतिशत

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने बाल श्रम और मानव तस्करी के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने हेतु मुक्ति कारवाँ (Mukti Caravan) अभियान को शुरू किया है- राजस्थान

• केंद्र सरकार 2020-21 के बजट में हरित ऊर्जा उपकरणों के आयात पर जितने प्रतिशत शुल्क लगाया है-20 प्रतिशत

• विश्व कैंसर दिवस जिस दिन मनाया जाता है-04 फरवरी

• भारत और बांग्लादेश के मध्य 03 फरवरी 2020 से जिस नाम से संयुक्त सैन्य अभ्यास आरंभ हुआ है-संप्रीति-IX

• वह संस्थान जिसने हाल ही में ‘युवा विज्ञानी कार्यक्रम’ (युविका) के दूसरे सत्र का आरंभ किया है- ISRO

• कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि के बाद भारत के जिस राज्य द्वारा ‘राजकीय आपदा’ की घोषणा की गई है- केरल

• हाल ही में जिस देश में 80 ट्रिलियन घनफुट प्राकृतिक गैस का विशाल भंडार मिला है- यूएई

• हाल ही में केंद्र सरकार ने नगालैंड में भारत,अमेरिका और जिस देश के शोधकर्त्ताओं द्वारा चमगादड़ और मनुष्यों पर किये गए इबोला जैसे घातक वायरस संबंधी एंटीबॉडीज़ के प्रसार से संबंधित शोध की जाँच के आदेश दिये हैं- चीन

• हाल ही में जिस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट 2020 में पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता- नोवाक जोकोविच

• वरिष्ठ राजनयिक गोपाल बागले को हाल ही में जिस देश में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया- श्रीलंका

• कोल इंडिया लिमिटेड का चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया-प्रमोद अग्रवाल

• हाल ही में अनुभवी राजनयिक अजय बिसारिया को जिस देश में भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त किया गया- कनाडा

• विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Wetland Day) जिस दिन मनाया जाता है-02 फरवरी

• हाल ही में भारतीय अर्थव्यवस्था को जिस इंडेक्स के आधार पर मापने की मांग की गई है- मिज़री इंडेक्स

• वह राज्य सरकार जिसने वर्चुअल पुलिस स्टेशन (Virtual Police Station) की शुरुआत की है- ओडिशा

• केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, गंगा की सहायक नदियों के ऊपरी बहाव क्षेत्रों में स्थित 11 जल विद्युत परियोजनाओं में से जितने जल विद्युत परियोजनाएँ पारिस्थितिक प्रवाह संबंधी मानदंडों का उल्लंघन कर रही हैं-4

• सरकार ने केंद्रीय बजट 2020-21 में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) का बजट 540 करोड़ रुपये से बढ़ाकर करीब जितने करोड़ रुपये कर दिया है-600 करोड़ रुपये

• हाल ही में जिस देश ने टिड्डियों की वजह से देश में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है- पाकिस्तान

• वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2024 तक देश में जितने नए एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की है-100

• हाल ही में जिस देश को राष्ट्रमंडल (Commonwealth) में आधिकारिक रूप से फिर से शामिल कर लिया गया- मालदीव

• प्रसिद्ध लेखक और साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित जसवंत सिंह कंवल का हाल ही में निधन हो गया. वे जिस भाषा के लेखक थे-पंजाबी