CURRENT AFFAIRS

0
74
  • केंद्र सरकार ने जिस योजना के तहत 4,684 करोड़ रुपये की लागत से जम्मू-कश्मीर के सांबा, पुलवामा व गुजरात के राजकोट में 1-1 एम्स के निर्माण को मंज़ूरी दे दी है-प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
  • ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने सत्ताधारी ‘डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी’ के जिस पूर्व अध्यक्ष को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है –सु सेंग-चांग
  • निकोलस मादुरो ने 10 जनवरी 2019 को लगातार दूसरी बार जिस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली –वेनेज़ुएला
  • भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और जिस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है –छत्तीसगढ़
  • बैंक ऑफ बड़ौदा ने महानगरों व शहरों के बचत खाते के लिए तिमाही औसत न्यूनतम रकम की सीमा 1,000 रुपये से बढ़ाकर जितने रुपये कर दी है –2,000
  • वह शिक्षा संस्थान जिसने प्रयोगशाला में स्पेस फ्यूल तैयार किये जाने में सफलता हासिल की है – आई आई टी मद्रास
  • कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने जिस पशु रोग से निपटने के लिए एलिजा किट लॉन्च किया है – संक्रामक अनीमिया
  • वह देश जो अफ्रीका कप ऑफ नेशंस-2019 की मेजबानी करेगा –मिस्र
  • इन्हें हाल ही में आलोक वर्मा के स्थान पर सीबीआई का अंतरिम निदेशक बनाया गया है – एम नागेश्वर राव
  • सेना दिवस परेड कार्यक्रम में पहली बार सैन्य टुकड़ी का नेतृत्व करने वाली महिला ऑफिसर का नाम है – भावना कस्तूरी
  • वह राज्य जिसके मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने देश के सबसे लंबे सिंगल लेन स्टील केबल सस्पेंशन पुल का उद्धाटन किया-अरुणाचल प्रदेश
  • हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2019 के मुताबिक, भारत पिछले साल के मुकाबले 2 पायदान ऊपर चढ़कर जितने स्थान पर आ गया है – 79वें
  • अमेरिका की बोइंग 2018 में रिकॉर्ड 806 कमर्शियल विमानों की डिलीवरी कर लगातार जितने साल दुनिया की सबसे बड़ी विमान निर्माता कंपनी बन गई-सात साल
  • सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने प्रिंट मीडिया को दिए जाने वाले सरकारी विज्ञापनों की दरों में जितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की है –25%
  • विश्व आर्थिक फोरम की ताजा रिपोर्ट के अनुसार जिस वर्ष तक भारत का, उपभोक्ता बाजार अमरीका और चीन के बाद तीसरे स्थान पर होगा –2030
  • अयोध्या मामले की सुनवाई करने वाली संविधान पीठ से हटने वाले जस्टिस का नाम है – जस्टिस यू यू ललित
  • पहली भारत-मध्य एशिया वार्ता का आयोजन इस देश में किया जायेगा –उज्बेकिस्तान
  • नासा का वह उपग्रह जिसने हाल ही में पृथ्वी से तीन गुना बड़े ग्रह की खोज की है –TESS
  • कार्ड के संवेदनशील ब्यौरे को यूनिक कोड वाले टोकन में बदलने वाली वह योजना जिसके तहत आरबीआई ने हाल ही में दिशा-निर्देश जारी किये हैं –टोकनाईज़ेशन
  • प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को मनाया जाने वाला दिवस है – विश्व हिंदी दिवस
  • सुप्रीम कोर्ट ने जिस राज्य के तूतीकोरिन में स्थित स्टरलाइट संयंत्र को दोबारा खोलने के राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है –तमिलनाडु
  • जिस की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में मानव तस्करी भयानक रूप ले चुकी है और इससे पीड़ित तकरीबन हर तीसरा शख्स बच्चा है-संयुक्त राष्ट्र (यूएन)
  • कांग्रेस ने जिसे महिला कांग्रेस की पहली ट्रांसजेंडर राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है –अप्सरा रेड्डी
  • हॉटस्टार के जिस पूर्व सीईओ ने फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष और एमडी का कार्यभार संभाल लिया है –अजीत मोहन
  • विश्व बैंक ने ग्लोबल इकोनॉमिक प्रॉस्पेक्ट्स रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि 2019-20 के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था जितने प्रतिशत की दर से बढ़ेगी और दुनिया में सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनी रहेगी –5%
  • वह राज्य जहां सोलापुर-तुलजापुर-उस्मा नाबाद का नया एनएच-52 राष्ट्रस को समर्पित किया गया –महाराष्ट्र
  • जल संसाधन मंत्रालय की मासिक पत्रिका जिसका हाल ही में नितिन गडकरी द्वारा विमोचन किया गया –जल चर्चा
  • हेनली पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार सबसे ताकतवर पासपोर्ट वाले देश का नाम है – जापान
  • येलो वेस्ट आंदोलन आजकल यूरोप में चर्चा में बना हुआ है, इसका आरंभ जिस देश से हुआ था उसका नाम है – फ्रांस
  • प्रसार भारती ने आकाशवाणी की जिस सेवा को निजी चैनलों को प्रसारित करने की अनुमति दी है – समाचार
  • भारत ने जिस देश में सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में स्थित रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चाबहार बंदरगाह के परिचालन का दायित्व संभाल लिया है –ईरान
  • सुप्रीम कोर्ट ने 08 जनवरी 2019 को अहम फैसला देते हुए जिस सीबीआई के निदेशक को छुट्टी पर भेजने के केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के फैसले को निरस्तव कर दिया है –आलोक वर्मा
  • केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने नए शैक्षणिक सत्र से जिस विद्यालय में 5,000 सीटें बढ़ाने की घोषणा की है –जवाहर नवोदय विद्यालय
  • विश्व बैंक के जिस प्रेसीडेंट ने 01 फरवरी 2019 को अपना पद छोड़ने की घोषणा की है जबकि उनका करीब साढ़े तीन साल का कार्यकाल बाकी है –जिम योंग किम
  • हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की वह प्रोफेसर जिसने अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष (आईएमएफ) की पहली महिला मुख्य अर्थशास्त्री के तौर पर पद संभाल लिया है-गीता गोपीनाथ
  • केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर जितने प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है-2%
  • इन्हें हाल ही में सशस्त्र सीमा बल का महानिदेशक नियुक्त किया गया है –कुमार राजेश चंद्रा
  • नॉर्वे की प्रधानमंत्री का नाम जो हाल ही में भारत में तीन दिवसीय यात्रा के लिए आई हैं –एर्ना सोलबर्ग
  • केंद्र सरकार द्वारा सामान्य वर्ग को दिए जाने वाले 10% आरक्षण के आदेश के तहत संविधान के जिस अनुच्छेद में संशोधन किया जायेगा –अनुच्छेद15 और 16
  • केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राज्यों में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए इतने पॉइंट का ग्रेडिंग इंडेक्स लॉन्च किया है –70
  • आकाशवाणी ने हाल ही में इतने वर्षों से कार्यरत राष्ट्रीय चैनल को बंद करने का निर्णय लिया है – 32 वर्ष
  • नेपाल सरकार नया कानून लाने की योजना बना रही है जिसके तहत बच्चों को अपनी आय का जितने प्रतिशत का हिस्सा अपने अभिभावकों के बैंक अकाउंट में जमा कराना अनिवार्य होगा –5-10%
  • वह राज्य जिसमें दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य जारी है –गुजरात
  • पाकिस्तान के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में धीमी गति से ओवर फेंकने को लेकर आईसीसी ने दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसी पर जितने टेस्ट मैच का बैन लगाया है –एक
  • वह देश जिसके राजा मुहम्मद पंचम ने 06 जनवरी 2019 को राजगद्दी छोड़ दी जिसके साथ ही वह कार्यकाल पूरा होने से पहले राजगद्दी त्यागने वाले पहले राजा बन गए हैं –मलेशिया
  • जिस देश के शोधकर्ताओं ने तंबाकू के पौधों में प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया ‘हैक’ कर ली जिससे उसकी उत्पादकता और वृद्धि में 40% इज़ाफा हुआ है-अमेरिका
  • केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में आर्थिक रूप से कमज़ोर सवर्णों को इतना प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की घोषणा की गई – 10 प्रतिशत
  • वह राज्य जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर एलपीजी पाइपलाइन के बालासोर-हल्दिया-दुर्गापुर खंड को राष्ट्र को समर्पित किया – ओडिशा
  • वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला की अध्यक्षता वाले एक मंत्रिसमूह ने 60 लाख तक के टर्नओवर पर इतने रुपये जीएसटी की सिफारिश की है –5,000 रुपये
  • सुशील कुमार मोदी की अध्यक्षता वाले एक मंत्रिसमूह द्वारा जिस राज्य को दो साल तक एक प्रतिशत प्राकृतिक आपदा सेस लगाने की अनुमति का सुझाव दिया गया – केरल
  • भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा हाल ही में भारत की जिस नदी में ऑक्टोपस देखे गये हैं – नर्मदा नदी