CURRENT AFFAIRS

0
44

• राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctors Day) जिस दिन मनाया जाता है-01 जुलाई

• हाल ही में जिस राज्य ने प्रोजेक्ट ‘प्लेटिना’ के तहत दुनिया का सबसे बड़ा प्लाज्मा थेरेपी परीक्षण शुरू किया- महाराष्ट्र

• अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल के कार्यकाल को जितने साल तक के लिए बढ़ा दिया गया है- एक साल

• जिस राज्य के वन विभाग ने पिथौरागढ़ जिले में कुमाऊँ के मुनस्यारी में भारत का पहला ‘कवक पार्क’ (lichen park) विकसित किया है- उत्तराखंड

• फिच रेटिंग्स ने 2021-22 में विकास दर के अनुमान को 9.5 प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-8 प्रतिशत

• यूरोपीय संघ (ईयू) ने हाल ही में जितने देशों के नागरिकों के आने जाने के लिए अपनी सीमायें खोल दी हैं-14 देश

• जिस राज्य ने “किल कोरोना” अभियान की शुरुआत करने की घोषणा की है- मध्य प्रदेश

• हाल ही में भारत के जिस युवा अंपायर को आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल किया गया है- नितिन मेनन

• केंद्र सरकार ने हाल ही में जिसको अगले तीन साल के लिए फिर से सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया है- तुषार मेहता

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जिस योजना को नवंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है- पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना

• केंद्र सरकार ने भारत-चीन तनाव के बीच टिकटॉक समेत जितने मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है-59

• जिस देश की सरकार ने घाटे और कम उत्पादन के कारण देश की सभी सरकारी जूट मिलों को बंद करने का फैसला किया है-बांग्लादेश

• भारत और भूटान के बीच हाल ही में जितने मेगावाट के खोलोंगछू जेवी-हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किए गए-600 मेगावाट

• अंतरराष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस (International Asteroid Day) जिस दिन मनाया जाता है-30 जून

• भारत सरकार ने विश्व बैंक समूह के साथ तमिलनाडु में जितने परियोजनाओं के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए- दो

• केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को जिस राज्य के राज्यपाल पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है- मध्य प्रदेश

• नासा ने वाशिंगटन डी.सी. स्थित अपने मुख्यालय का नाम जिसके नाम पर रखने का फैसला किया है- मैरी डब्ल्यू जैक्सन

• माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में घोषणा की कि वह दुनिया भर में अपने सभी जितने रीटेल स्टोर को हमेशा के लिए बंद कर रही है-83

• दिल्ली सरकार ने कोरोना के ईलाज हेतु जिस बैंक को बनाने का फैसला किया है- प्लाज्मा बैंक

• जिस देश ने हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है- ईरान

• जिस राज्य सरकार ने कुपोषण और मातृ मृत्यु दर से मुकाबला करने हेतु ‘मुख्यमंत्री मातृ पुष्टि उपहार योजना’ की शुरुआत की है- त्रिपुरा

• केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के कारण जिस विमानन कंपनी के लिये बोली लगाने की समय सीमा को फिर से दो महीने के लिये बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया है- एयर इंडिया

• हाल ही में जिस राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने ‘हरीथा हरम’ (Haritha Haaram) कार्यक्रम के छठे चरण का शुभारंभ किया है- तेलंगाना

• केंद्र सरकार ने कोविड-19 के गंभीर लक्षणों वाले मरीजों के इलाज के लिए जिस ड्रग के इस्तेमाल की इजाजत दे दी है- डेक्सामेथासोन

• इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च का भारतीय अर्थव्यवस्था के चालू वित्त वर्ष 2020-21 में जितने प्रतिशत सिकुड़ने का अनुमान है-5.3 प्रतिशत

• विश्व बैंक (World Bank) ने जिस देश में शिक्षा में सुधार से जुड़े कार्यों के लिए लगभग 3,700 करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दी है- भारत

• हाल ही में जिस राज्य में सबसे बड़े प्लाज्मा थेरेपी सुविधा केन्द्र  का उद्घाटन किया जाएगा- महाराष्ट्र

• जिस देश ने जी-7 में दक्षिण कोरिया को शामिल करने के अमेरिकी प्रस्ताव पर आपत्ति जताई है- जापान

• राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस जिस दिन मनाया जाता है-29 जून

• हाल ही में वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (Financial Action Task Force-) की पूर्ण बैठक जिस देश की अध्यक्षता में आयोजित की गई- चीन

• भारत और जिस देश की सरकार ने भारत में कोरोना संकट से निपटने और कमजोर वर्ग के लोगों की सहायता और स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने हेतु 200 लाख यूरो का करार किया है- फ्रांस

• विश्व शरणार्थी दिवस जिस दिन मनाया जाता है-20 जून

• जिस राज्य के सहारनपुर में 50 लाख साल पुराना स्टेगोडॉन प्रजाति के हाथी का जीवाश्म मिला है- उत्तर प्रदेश

• हाल ही में दक्षिण एशिया में आर्थिक कूटनीतिक संबंधों के चलते चीन द्वारा जिस देश से चीन में निर्यात होने वाले सामान पर 97 प्रतिशत टैरिफ छूट देने की घोषणा की गई है- बांग्लादेश

• कोरोना वायरस (COVID-19) के मद्देनज़र वर्ष 2021 में आयोजित होने वाले 93वें अकादमी पुरस्कारों अथवा ऑस्कर (Oscars) को जितने माह के लिये स्थगित कर दिया गया है- दो माह

• भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पीएमसी बैंक पर प्रतिबंध जितने दिनों के लिए बढ़ा दिया है-माह

• अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जिस दिन मनाया जाता है-21 जून

• रणजी क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जिस स्पिनर का हाल ही में निधन हो गया- राजिंदर गोयल

• पूर्व आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को हाल ही में जिसका चेयरमैन नियुक्त किया गया है- NIPFP

• हाल ही में उत्तराखंड के जिस प्रसिद्ध लोकगायक और संगीतकार का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- जीत सिंह नेगी

• माली गणराज्य ने एनटीपीसी (NTPC) को जितने मेगावाट क्षमता वाले सोलर पार्क के विकास के लिए परामर्श परियोजना का अनुबंध दिया है-500 मेगावाट

• जिस देश की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने घोषणा की है कि वह अगले साल मार्च तक हिंद महासागर में अपना स्थायी सैन्य अड्डा स्थापित करेगा-ईरान

• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के जिस शहर में हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में घोषित किये जाने को स्वीकृति दे दी है- कुशीनगर

• केंद्र सरकार ने हाल ही में जितने करोड़ रुपए के पशुपालन बुनियादी ढाँचा विकास फंड (AHIDF) की स्थापना को मंज़ूरी दे दी है-15,000 करोड़ रुपए

• जिस राज्य सरकार ने कोरोना के दौरान ‘मुख्यमंत्री दूरवर्ती शिक्षा कार्यक्रम’ के तहत स्कूली बच्चों को बेहतर शिक्षा की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है-हरियाणा

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने राज्य में गौ पालन को लाभप्रद बनाने, गोबर प्रबंधन और पर्यावरण सुरक्षा के लिए ‘गोधन न्याय योजना’ शुरू करने का फैसला किया है- छत्तीसगढ़

• साल 2023 में होने वाले महिला विश्व कप फुटबॉल के लिए ऑस्ट्रेलिया और जिस देश को संयुक्त मेजबानी मिली है- न्यूजीलैंड

• भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी नियमित मेल, एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन सेवाओं के साथ उपनगरीय ट्रेनें जितने तारीख तक रद्द कर दी हैं-12 अगस्त

• केन्द्र सरकार ने हाल ही में तमिलनाडु में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र के लिए जितने करोड़ रुपये का आवंटन किया है- चार हजार 125 करोड़ रुपये

• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में गतिविधि आधारित एक विशेष शिक्षा पहल एकटू खेलों, एकटू पढ़ों (Ektu Khelo, Ektu Padho) शुरू करने की घोषणा की है- त्रिपुरा 

• भारत ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों के कल्याण के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र राहत और निर्माण एजेंसी  (UNRWA) को जितने मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता राशि देने करने की प्रतिबद्धता जताई है-10 मिलियन अमेरिकी डॉलर

• हाल ही में जिस देश ने चीन, वियतनाम और कोरिया से कुछ प्रकार के विशिष्ट इस्पात उत्पादों के आयात पर एंटी-डंपिंग शुल्क (Anti-Dumping Duty) लगाने की घोषणा की है- भारत

• अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस जिस दिन मनाया जाता है-23 जून

• वह भारतीय अर्थशास्त्री और नोबेल-पुरस्कार विजेता जिसने साल 2020 के जर्मन बुक ट्रेड का प्रतिष्ठित शांति पुरस्कार जीता है- अमर्त्य सेन

• केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत शिशु कर्ज श्रेणी के अंतर्गत आने वाले छोटी राशि का कर्ज ले रखे कर्जदाताओं को जितने प्रतिशत ब्याज सहायता देने को मंजूरी दी है- दो प्रतिशत

• विजडन इंडिया के एक पोल के अनुसार पिछले 50 वर्ष में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर का पोल जिस खिलाड़ी ने जीत लिया है- राहुल द्रविड़

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है- पश्चिम बंगाल

• पाकिस्तान की राजधानी इस्लाामाबाद में हाल ही में जिस नाम से पहला हिन्दू मंदिर बनाने की आधारशिला रखी गयी है- श्री कृष्ण मंदिर

• हाल ही में महाराष्ट्र के नए मुख्य सचिव के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- संजय कुमार

• हाल ही में जिस देश ने भारत के बाहर पहली योग यूनिवर्सिटी खोलने की आधारशिला रखी है- अमेरिका

• हाल ही में जिस देश ने बहुपक्षीय शस्त्र व्यापार संधि (ATT) में शामिल होने का निर्णय लिया है- चीन

• केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए 50,000 मेड-इन-इंडिया वेंटिलेटर के लिए जितने करोड़ रुपये आवंटित किए हैं-2000 करोड़ रुपये

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) की तर्ज पर नौकरी की गारंटी योजना शुरू करने जा रही है- झारखंड

• भारतीय टीम के जिस पूर्व सलामी बल्लेबाज और घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी को आगामी घरेलू सत्र के लिए उत्तराखंड का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है- वसीम जाफर

• जिस राज्य सरकार ने हाल ही में प्रज्ञान भारती योजना शुरू की है- असम

• SBI की एक रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन के कारण प्रति व्यक्ति आय में जितने प्रतिशत गिरावट आयी है-5.4 प्रतिशत

• वह देश जिसने हाल ही में अपने बाइडू नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (बीडीएस) के लिए अंतिम उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया– चीन

• राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में जिस रसोई योजना को लॉन्च करने की घोषणा की- इंदिरा रसोई योजना

• क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने भारतीय अर्थव्यवस्था के आकार में 2020 में जितने फीसदी की गिरावट आने का अनुमान व्यक्त किया है-3.1 फीसदी

• अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-23 जून

• महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) ने हाल ही में जिस राज्य में 60,000 करोड़ रुपये की निवेश करने की योजना तैयार की है- ओडिशा

• विजय खंडूजा को जिस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है- जिम्बाब्वे

• विश्व संगीत दिवस जिस दिन मनाया जाता है-21 जून

• पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित विद्याबेन शाह का हाल ही में निधन हो गया, वे जिस क्षेत्र से जुड़ी थीं- सामाजिक कार्यकर्ता

• विश्व बैंक ने हाल ही में जिस देश के लिए 1.05 बिलियन अमरीकी डॉलर की राशि मंजूर की- बांग्लादेश

• विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस (World Hydrography Day) का आयोजन जिस दिन किया जाता है-21 जून

• हाल ही में जिस फुटबॉल संघ ने 2023 महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी की दावेदारी से हटने की घोषणा की है- जापान

• भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) ने हाल ही में जिस देश के उपकरणों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है- चीन

• रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में जिस स्थान पर पहुँच गए हैं- नौवें

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने 90 दिन के अंदर राज्य के हर घर में टेस्टिंग करने की घोषणा की है- आंध्र प्रदेश