CURRENT AFFAIRS

0
73

• पत्रिका ‘द लैंसेंट’  की एक रिपोर्ट के मुताबिक सदी के अंत तक भारत की आबादी घटकर जितनी हो जाएगी-1.09 अरब

• हाल ही में अफगानिस्तान में भारत के अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है- रुद्रेंद्र टंडन

• संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी वार्षिक अध्ययन के अनुसार, वैश्विक स्तर पर बीते जितने वर्षों में 10 लाख से अधिक लोग कुपोषितों की श्रेणी में शामिल हुए हैं- पाँच वर्ष

• हाल ही में लैंसेट द्वारा जितने देशों एवं क्षेत्रों के लिये वर्ष 2017 से वर्ष 2100 तक प्रजनन क्षमता, मृत्यु दर और प्रवास एवं जनसंख्या परिदृश्य के संदर्भ में वैश्विक पूर्वानुमान विश्लेषण प्रस्तुत किया गया है-195

• चुनाव आयुक्त अशोक लवासा को हाल ही में जिस बैंक का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है- एशियाई विकास बैंक

• भारत सरकार की तरफ से हाल ही में तुर्कमेनिस्तान में भारत का अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है- विधु पी नायर

• नाबार्ड ने अपने 39वें स्थापना दिवस पर पहली बार जिसका आयोजन किया है- डिजिटल चौपाल

• सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने पंजाब व हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व कलकत्ता हाई कोर्ट के जितने अतिरिक्त जजों को स्थायी जज बनाने की सिफारिश की है-9

• केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में जिस बीमारी की पहली स्वदेशी वैक्सीन को मंजूरी प्रदान कर दी है- निमोनिया

• हाल ही में बांग्लादेश में भारत का अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है- विक्रम दुरईस्वामी

• हाल ही में जिस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को SportsAdda ने अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है- ब्रेट ली

• विश्व सर्प दिवस (World Snake Day) जिस दिन मनाया जाता है-16 जुलाई

• पूर्व आईएस अधिकारी और जिस राज्य की पहली महिला चुनाव आयुक्त नीला सत्यनारायण का हाल ही में निधन हो गया– महाराष्ट्र

• दिल्ली सरकार ने खाद्य संरक्षा व मानक अधिनियम के तहत राजधानी में जितने वर्ष के लिए सुगंधित तंबाकू व तंबाकू मिश्रित उत्पादों की बिक्री व भंडारण पर पाबंदी लगा दी है– एक वर्ष

• हाल ही में पाकिस्तान और जिस देश के मध्य ‘पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर’ के सुधोटी ज़िले में 700 मेगावाट की ‘आज़ाद पट्टन जल विद्युत परियोजना’ के लिये एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गए हैं– चीन

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों में कोरोना के ईलाज हेतु तीन श्रेणी में फीस निर्धारित कर दी है- पंजाब

• हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के जिस पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी ने सन्यास लेने की घोषणा की है- माइल जेडिनक

• केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार, भारतीय रेलवे अगले जितने साल में 100 फीसदी विद्युत चालित रेल नेटवर्क बन जाएगी- साढ़े तीन साल

• जिस देश के प्रधान मंत्री एलिस फाखफाख (Elyes Fakhfakh) ने हाल ही में राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है- ट्यूनीशिया

• भारत और जिस देश ने दोनों देशों के बीच संपर्क की सुविधा के लिए नया व्यापार मार्ग खोला है- भूटान

• छत्तीसगढ़ सरकार ने जिस योजना के तहत किसानों से 2 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गोबर खरीदने को मंज़ूरी दी है- गोधन न्याय योजना

• हाल ही में जिस आईआईटी संस्था ने “SHUDH” नामक एक अल्ट्रा वायलेट सैनिटाइजिंग उत्पाद विकसित किया है- आईआईटी कानपुर

• हाल ही में सर्वोच्च न्यायलय ने केरल के तिरुवनंतपुरम में जिस प्रसिद्ध मंदिर के प्रशासन में त्रावणकोर रियासत के पूर्ववर्ती शाही परिवार के अधिकारों को बरकरार रखा है- श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर

• हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनावों में जिस देश के मौजूदा राष्ट्रपति आंद्रेज़ डूडा (Andrzej Duda) लगातार दूसरी बार पाँच वर्ष के कार्यकाल के लिये राष्ट्रपति के तौर पर चुने गए हैं- पोलैंड

• जहाजरानी मंत्रालय ने कोलकाता बंदरगाह में हल्दि या गोदी परिसर की पांच जेट्टी में अग्निnशमन की सुविधाएं लगाने हेतु जितने रुपए जारी करने को मंजूरी दी है-107 करोड़ रुपए

• विश्व युवा कौशल दिवस जिस दिन मनाया जाता है-15 जुलाई

• गूगल ने हाल ही में जियो प्लेटफॉर्म्स में जितने हजार करोड़ रूपए निवेश करने की घोषणा की है-30 हजार करोड़ रूपए

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने बढ़ते कोरोना संकट के कारण 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है- बिहार

• मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने डॉ. अनीता भटनागर को जितने वर्ष के लिए नैशनल बुक ट्रस्ट के बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टी में नामित किया गया है- तीन वर्ष

• बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते राहुल जौहरी का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद जिसको बीसीसीआई का अंतरिम सीईओ नियुक्त किया है- हेमंग अमीन

• उद्योग मंडल फिक्की ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की सालाना जीडीपी वृद्धि में जितने प्रतिशत के संकुचन का अनुमान जाहिर किया है-4.5 प्रतिशत

• भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) जितने लाख करोड़ रुपये के मूल्य को छूने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गयी है-12 लाख करोड़ रुपये

• ईरान ने हाल ही में जिस देश को बड़ा झटका देते हुए चाबहार रेल परियोजना से बाहर कर दिया है- भारत

• जिस दिग्गज हॉकी खिलाड़ी को मोहन बागान ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से हाल ही में सम्मानित किया जायेगा- अशोक कुमार

• हाल ही में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल द्वारा आयोजित अखिल भारतीय पौधरोपण अभियान में जिस केंद्रीय मंत्री ने शिरकत की- अमित शाह

• गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ने भारत में अगले पांच-सात साल में जितने हजार करोड़ रूपए निवेश करने की घोषणा की है-75000 हजार करोड़ रूपए

• सरकार की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार जून 2020 में खुदरा मंहगाई दर जितने प्रतिशत पर पहुँच गयी है-7.87 प्रतिशत

• भारतीय रेलवे ने जब तक रेलवे को ग्रीन रेलवे बनाने की घोषणा की है- साल 2030 तक

• केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक जो देश वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान भारत का शीर्ष व्यापारिक भागीदार बना हुआ है- अमेरिका

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘रोको-टोको’ अभियान की घोषणा की है- मध्य प्रदेश

• हाल ही में भारत-चीन सीमा विवाद के बीच भारतीय सेना ने जिस देश से 72 हजार एसआईजी 716 असॉल्ट राइफल खरीदने जा रही है- अमेरिका

• हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने जिस देश द्वारा हॉन्गकॉन्ग में लगाए गए ‘राष्ट्रीय सुरक्षा कानून’ की प्रतिक्रिया में हॉन्गकॉन्ग के साथ अपनी प्रत्यर्पण संधि को निलंबित कर दिया है- चीन

• भारतीय रेलवे ने पहली बार जिस राज्य के गुंटूर से बांग्लादेश को सूखी मिर्च का परिवहन किया- आंध्र प्रदेश

• हाल ही में जिस देश ने सबसे बड़े कैमरा ट्रैप वन्यजीव सर्वेक्षण हेतु गिनीज बुक रिकॉर्ड में स्थान हासिल किया है- भारत

• हाल ही में एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) ने देश में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं हेतु एलएंडटी इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड को जितने मिलियन डॉलर का ऋण स्वीकृत किया है-50 मिलियन डॉलर

• विश्व जनसंख्या दिवस जिस दिन मनाया जाता है-11 जुलाई

• हाल ही में जिस कंपनी ने जियो प्लेटफार्म्स में 0.15 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 730 करोड़ रुपये का निवेश किया है- क्वालकॉम वेंचर्स

• जिस राज्य में हाल ही में भारत की पहली राज्य स्तरीय ई-लोक अदालत की शुरुआत हुई है- छत्तीसगढ़

• वैश्विक महामारी कोविड-19 की वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल पूरा करने वाला पहला देश जो बन गया है- रूस

• जिस राज्य के नादौन पुलिस थाने को देश और राज्य के सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाने का दर्जा दिया गया है- हिमाचल प्रदेश

• जिस आईआईटी संस्था ने इनक्यूबेटेड स्टार्टअप के साथ मिलकर एक पोर्टेबल हॉस्पिटल यूनिट तैयार किया है- आईआईटी मद्रास

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘Waste to Energy’ नामक एक पहल के तहत राज्य में उत्पन्न कचरे से बिजली बनाने का फैसला किया है- उत्तराखंड

• वह राज्य जो साल 2022 तक प्राकृतिक तरीके से खेती करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा- हिमाचल प्रदेश

• भारत और जिस देश ने साइबर हमलों से निपटने में सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- इजरायल

• फीफा ने घोषणा की कि 2022 विश्व कप जिस देश में आयोजित किया जायेगा- कतर

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल साईट ट्विटर पर 6 करोड़ फॉलोवर के साथ जिस स्थान पर पहुँच गए हैं- तीसरे

• यूएई ने जापानी स्पेस सेंटर से हाल ही में जिस मिशन को लॉन्च किया है- होप मार्स मिशन

• अंतरराष्ट्री य शतरंज दिवस जिस दिन मनाया जाता है-20 जुलाई

• भारत की सबसे अमीर महिला रोशनी नाडर को हाल ही में जिसका चेयरपर्सन चुना गया है- एचसीएल टेक

• उद्योग मंडल फिक्की की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोरोना संकट के कारण जितने प्रतिशत नौकरियां घटने के आसार हैं-20 प्रतिशत