CURRENT AFFAIRS

0
65

भारत ने परमाणु मिसाइल ‘शौर्य’ का सफल परीक्षण किया

इस मिसाइल की खास बात ये भी है कि यह संचालित करने में हल्की और आसान होगी. शौर्य मिसाइल के आने से मौजूदा मिसाइस सिस्टम को मजबूती मिलेगी.

भारत ने 03 अक्टूबर 2020 को शौर्य मिसाइल के नए संस्करण का सफल परीक्षण किया. यह मिसाइल सतह से सहत पर मार करने वाली परमाणु क्षमता से लैस बैलिस्टिक मिसाइल है. इस मिसाइल का परीक्षण तटीय ओडिशा के बालासोर में किया गया.

भारत विगत कई दिनों से विभिन्न प्रकार के तथा नए नए किस्म के मिसाइलों का सफलतापूर्वक परीक्षण करता चला आ रहा है. आने वाले दिनों में भारत और कई नई किस्म की और ताकतवर मिसाइलों का परीक्षण करने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है.

इस मिसाइल की खास बात

इस मिसाइल की खास बात ये भी है कि यह संचालित करने में हल्की और आसान होगी. शौर्य मिसाइल के आने से मौजूदा मिसाइस सिस्टम को मजबूती मिलेगी. यह मिसाइल पनडुब्‍बी से लॉन्‍च की जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का जमीनी रूप है.

यह मिसाइल 40 किलोमीटर की ऊंचाई तक पहुंचने से पहले आवाज की छह गुना रफ्तार से चलती है. शौर्य मिसाइल के इस नए संस्करण के जरिए 800 किमी दूर स्थित लक्ष्य पर भी निशाना लगाया जा सकता है.

शौर्य मिसाइल के आने से मौजूदा मिसाइस सिस्टम को मजबूती मिलेगी और यह मिसाइल संचालित करने में हल्की और आसान होगी. मिसाइल की रफ्तार इतनी तेज है कि सीमा पर बैठे दुश्मन के रडार को इसे डिटेक्ट ट्रैक करने और इंटरसेप्ट करने के लिए 400 सेकेंड से भी कम का वक्त मिलेगा.

शौर्य मिसाइल को एक मिश्रित कनस्तर में संग्रहित किया जाता है, जो लंबे समय तक रखरखाव के बिना स्टोर करने और परिवहन करने के लिए बहुत आसान बनाता है. उड़ान भरने पर लगभग 50 किमी की ऊंचाई तक पहुंचने के बाद यह मिसाइल हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल की तरह उड़ने लगती है.

ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

इससे पहले, भारत ने 30 सितम्बर 2020 को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया, जो 400 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक टारगेट को ध्वस्त कर सकती है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने ओडिशा के बालासोर में जमीन से पीजे-10 प्रोजेक्ट के तहत मिसाइल का परीक्षण किया और मिसाइल को स्वदेशी बूस्टर के साथ लॉन्च किया गया.

•    स्विट्जरलैंड के जिस टेनिस स्टार ने अपने करियर का 150वां ग्रैंडस्लैम मैच जीता है- स्टेन वावरिंका

•    भारत ने केन्या और जिस देश के साथ एक दूसरे के देश में विमानों के आवागमन की व्यवस्था ‘एयर बबल’ स्था‍पित की है- भूटान

•    ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता’ के गीतकार और लेखक जो है जिनका हाल ही में निधन हो गया- अभिलाष

•    हाल ही में जिस राज्य सरकार ने पर्यटन संजीवनी योजना की घोषणा की है- असम

•    अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (International Day of Older Persons) जिस दिन मनाया जाता है-01 अक्टूबर

•    अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस (International Coffee Day) जिस दिन मनाया जाता है-अक्टूबर

•    भारत ने हाल ही में ओडिशा के बालासोर में जिस मिसाइल के नए संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है- ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल

•    ब्रिक्स देशों के नव विकास बैंक (एनडीबी) ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रिजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) परियोजना के लिए जितने करोड़ डॉलर कर्ज की मंजूरी दे दी है-50 करोड़ डॉलर

•    केंद्र सरकार की तरफ से अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को जब तक निलंबित कर दिया गया है-31 अक्टूबर

•    अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स ने हाल ही में रिलायंस रिटेल में जितने करोड़ रूपए का अतिरिक्त निवेश करने की घोषणा की है-1875 करोड़ रूपए

•    जिस राज्य सरकार ने लघु और सीमांत किसानों के लिए जल कल योजना शुरू की है- आंध्र प्रदेश

•    वेदांतु नामक ऑनलाइन ट्यूशनिंग प्लेटफार्म के ब्रांड एम्बेसडर जिसे नियुक्त किया गया- आमिर खान

•    हाल ही में पुणे स्थित ‘सीरम इंस्स्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ ने COVID-19 वैक्सीन के उत्पादन को 100 मिलियन खुराक से बढ़ाकर जितने मिलियन खुराक करने की घोषणा की है-200 मिलियन

•    अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-02 अक्टूबर

•    कंबोडिया में भारत का अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है- देवयानी उत्तम खोबरागड़े

•    फूड प्रोसेसिंग (खाद्य प्रसंस्करण) क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए जिस राज्य के पलक्कड़ जिले में हाल ही में राज्य के पहले व देश के बीसवें मेगा फूड पार्क की शुरुआत की गई- केरल

•    जिस देश ने ऐस्टरॉयड के खनन के लिए रोबोट ‘asteroid mining robot’ स्पेस में भेज रहा है- चीन

•    जिस देश में स्थित सित्वे बंदरगाह का संचालन भारत अगले वर्ष की पहली तिमाही में शुरू कर देगा- म्यांमार

•    भारत जिस देश के हुलहुमाले में एक सौ बेड वाला कैंसर अस्पताल और 22 हजार सीटर क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करेगा- मालदीव

•    बंगाल पीयरलेस हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड ने हाल ही में जिसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है- सौरव गांगुली

•    भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्राहक जागरूकता अभियान के लिए बॉलीवुड के जिस मेगास्टार को चुना है- अमिताभ बच्चन

•    असम की जिस पहली और एकमात्र महिला मुख्यमंत्री का हाल ही में निधन हो गया- सैयदा अनवरा तैमूर

•    जिस राज्य सरकार ने तंबाकू की खपत को कम करने और सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 के अनुपालन को सुनिश्चित करने हेतु खुली सिगरेट और बीड़ी की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है- महाराष्ट्र

•    अन्तरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस (International Translation Day) जिस दिन मनाया जाता है-30 सितम्बर 

•    बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में लखनऊ की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने मामले पर फैसला सुनाते हुए सभी जितने आरोपियों को बरी कर दिया है-32

•    विश्व हृदय दिवस (World Heart Day) जिस दिन मनाया जाता है-29 सितम्बर

•    अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इंटरेशनल इंडिया ने हाल ही में जिस देश में अपना कामकाज रोक दिया है- भारत

•    विदेश मामलों की संसदीय समिति का सदस्य हाल ही में जिसे चुना गया है- हरसिमरत कौर बादल

•    कुवैत के जिस शीर्ष राजनयिक व शासक का हाल ही में अमेरिका के एक अस्पताल में निधन हो गया- शेख सबाह अल अहमद

•    भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के जिस डायरेक्टर को फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) सोसाइटी के अध्यक्ष और एफटीआईआई गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन के तौर नियुक्त किया गया है- शेखर कपूर

•    जिस राज्य सरकार ने हाल ही में राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में बच्चों तक शिक्षा पहुँचाने के लिये अब रेडियो का इस्तेमाल करने का निर्णय किया है- ओडिशा

•    एशियाई विकास बैंक (ADB) ने राजस्थान के शहरों में जल आपूर्ति एवं स्वच्छता के बुनियादी ढाँचे और सेवाओं के वित्तपोषण के लिये जितने मिलियन डॉलर के ऋण को मंज़ूरी दे दी है-300 मिलियन डॉलर

•    हिमालयन चंद्र टेलीस्कोप के हाल ही में जितने साल पूरे कर लिए है-20 साल

•    केंद्र सरकार सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल खर्च को 2025 तक 1.15 प्रतिशत से बढ़ाकर जितना प्रतिशत करेगी-2.5 प्रतिशत

•    हाल ही में भारत ने जिस देश के साथ बौद्धिक संपदा सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं- डेनमार्क

•    रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में जितने करोड़ रुपये के हथियार एवं सैन्य उपकरणों की खरीद को मंजूरी दे दी है-2,290 करोड़ रुपये

•    दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने अगले जितने साल के लिए पीडी वघेला को अपना चेयरमैन चुना है-साल

•    गृह मंत्रालय ने हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की तीन अतिरिक्त शाखाओं को इम्फाल, चेन्नई और जिस शहर में स्थापित करने की मंजूरी दे दी है- रांची

•    विश्व रेबीज दिवस (World Rabies Day) जिस दिन मनाया जाता है-28 सितंबर

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जिस राज्य में नमामि गंगे मिशन के तहत 6 मेगा प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया- उत्तराखंड

•    विश्व मूक बधिर दिवस (World Deaf Dumb Day) जिस दिन मनाया जाता है-26 सितंबर

•    हाल ही में जिस राज्य ने गैर-संचारी रोगों नियंत्रित करने से संबंधित सतत विकास लक्ष्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यूनाइटेड नेशन इंटरएजेंसी टास्क फोर्स अवार्ड जीता है- केरल

•    हाल ही में जिस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को उनके लंबे अनुभव के कारण बीसीसीआइ ने सीनियर महिला चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है- नीतू डेविड

•    प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले संस्थान आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने हाल ही में जिस क्रिकेटर को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की- युवराज सिंह

•    विश्व बैंक ने हाल ही में जिस देश में सुरक्षित पानी और स्वच्छता के लिए 200 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दे दी है- बांग्लादेश

•    विश्व पर्यटन दिवस जिस दिन मनाया जाता है-27 सितंबर

•    हाल ही में जिस दिग्गज बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री का 82 साल की उम्र में निधन हो गया- जसवंत सिंह

•    अमेरिका की एक संघीय अदालत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के जिस ऐप को प्ले स्टोर पर बैन के आदेश पर रोक लगा दी है- टिकटॉक

•    अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के रूप में जिन दो खिलाड़ियों को चुना गया है- गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू एवं महिला मिडफील्डर संजू

•    टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन ने भारत सरकार के खिलाफ जितने करोड़ रूपए का टैक्स केस जीत लिया है-20 हजार करोड़