CURRENT AFFAIRS QUESTION AND ANSWER

0
110

भारत और जिस देश के बीच 26 नवंबर 2018 को दोहरे कराधान से बचने के समझौते में संशोधन पर हस्ताक्षर किये गये  –  चीन

वह देश जिसके लेग-स्पिनर यासिर शाह पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले (1999) के बाद टेस्ट मैच के एक दिन में 10 विकेट झटकने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए हैं  – पाकिस्तान

आईसीसी की ताज़ा टी-20 गेंदबाज़ी रैंकिंग में 20 पायदान की छलांग लगाकर भारतीय चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव जितने नंबर पर पहुंच गए हैं   – तीसरे

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सर्कुलर जारी कर जिस कक्षा के बच्चों को होमवर्क नहीं देने का निर्देश जारी किया है   – कक्षा 1 2 के बच्चों को

ब्रिटेन के जितने पाउंड के नए नोट पर छपने के लिए नामित वैज्ञानिकों में दिवंगत भारतीय वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस का नाम शामिल है   –  50 पाउंड

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिस शहर में देश के पहले हाइपर कन्वर्जड इन्फ्रास्ट्रक्चर (एचसीआई) टेक्नोलॉजी युक्त स्टेट डेटा सेंटर का उद्घाटन किया    – देहरादून

वह संस्थान जिसके वैज्ञानिकों ने बिना प्रोपेलर अथवा जेट टरबाइन का हवाई जहाज़ निर्मित किया है    –   मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी

वह भारतीय शहर जहां हॉकी विश्व कप-2018 का उद्घाटन किया गया   –   भुवनेश्वर

यूनाइटेड नेशन्स ऑफिस ऑन ड्रग्स एंड क्राइम (UNODC) द्वारा जारी वर्ष 2017 की अध्ययन रिपोर्ट में प्रतिदिन इतनी महिलाओं की हत्या किये जाने की बात कही गई है      – 137

अंडमान निकोबार द्वीप पर जिस आदिवासी जनजाति द्वारा एक अमेरिकी नागरिक की हत्या कर दी गई उस जनजाति का नाम है   –   सेंटिनल

नासा का वह यान जिसने मंगल ग्रह की सतह पर सफलतापूर्ण लैंडिंग की है   –   इनसाईट

इन्हें हाल ही में भारत का अगला मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है  –  सुनील अरोड़ा

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जितने विकेट से हराकर चौथी बार महिला टी-20 विश्व कप खिताब जीत लिया है   –   8 विकेट

भारत के स्टार शटलर समीर वर्मा ने 25 नवम्बर 2018 को जिस देश के लू ग्वांगझू को हराकर लगातार दूसरी बार सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है   –   चीन

स्वीडन के एक स्कूल में जिस कक्षा के पाठ्यक्रम में #MeToo अभियान को शामिल किया गया है  –   नौवीं कक्षा

जिस देश के ऑल-राउंडर एलिस पेरी ने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाली दूसरी गेंदबाज़ बन गई हैं  –   ऑस्ट्रेलिया

वह राज्य सरकार जिसने अयोध्या में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (182 मीटर) से अधिक ऊंचाई वाली हिंदू देवता राम की प्रतिमा स्थापित करने की योजना जारी की है  –   उत्तर प्रदेश सरकार

उत्तराखंड कैबिनेट ने जिस शहर में स्थित जॉली ग्रांट एयरपोर्ट का नाम दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने के प्रस्ताव पास किया है  –   देहरादून

वह स्थान जहां भारत और चीन का विशेष प्रतिनिधियों की वार्ता का 21वां दौर संपन्न हुआ    – चेंगडु (चीन)

पाकिस्तान तक का वह स्थान जहां तक भारत के डेरा बाबा नानक से गलियारा बनाया जायेगा  –  करतारपुर

अरण्य’, ‘महासागर’, ‘छाया मत छूना मन’ नामक उपन्यासों के लेखक जिनका हाल ही में निधन हो गया   –   हिमांशु जोशी

वह भारतीय महिला मुक्केबाज जिसने छठा विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक जीतकर विश्व रिकॉर्ड बनाया   –   मैरी कॉम

वह भारतीय शहर जिसका चुनाव संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक सतत शहर-2025 कार्यक्रम के लिए किया   –   नोएडा

वह संस्था जिसके द्वारा कहा गया है कि पृथ्वी के वातावरण में ग्रीनहाउस गैसों की मात्रा रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई है   –   अंतरराष्ट्रीय मौसम विज्ञान संगठन

इन्हें हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय का निदेशक नियुक्त किया गया है  –  संजय कुमार मिश्र

केंद्र सरकार द्वारा निर्भया फण्ड के तहत देश में स्थापित की जाने वाली फ़ास्ट ट्रैक अदालतों की संख्या    –   1023

महिला व बाल विकास कल्याण मंत्रालय द्वारा चंद्रमुखी देवी, सोसो शैज़ा और कमलेश गौतम को किस आयोग के लिए मनोनीत किया गया है   –   राष्ट्रीय महिला आयोग

केंद्र सरकार ने हाल ही में इस संस्था के लिए अंतरराष्ट्रीय बैंक के साथ 300 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये   – IIFCL

भारत में इस दिन प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है  – 16 नवंबर 

हरियाणा का वह स्थान जहां तक के लिए नरेंद्र मोदी ने मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया –    बल्लभगढ़