CURRENT AFFAIRS QUESTIONA AND ANSWER

0
76

1.वह देश जिसने पेनल्टी शूटआउट में नीदरलैंड्स को हराकर पहली बार विश्व हॉकी कप 2018 का खिताब जीता  – बेल्जियम

2.पाकिस्तान, चीन और जिस देश ने हाल ही में आतंकवाद के खिलाफ सहयोग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं  – अफगानिस्तान

3.मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और जितनी बार सांसद रह चुके कमलनाथ ने 17 दिसंबर 2018 को मंच पर मंत्रोच्चार के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली- 09

4.अंग्रेजी के प्रतिष्ठित जिस साहित्यकार को वर्ष 2018 के लिए 54वां ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला है – अमिताव घोष

5.केंद्र सरकार ने जिस पूर्व प्रधानमंत्री की 95वीं जन्मतिथि पर 100 रुपये की स्मारक सिक्का जारी करने की घोषणा की है – अटल बिहारी वाजपेयी

6.बंगाल की खाड़ी से उठे तूफ़ान का नाम जिसके कारण आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों में भारी बारिश और तेज़ हवाओं का दौर जारी रहा – फेथई

7.वह नगर/राज्य जहां स्थित अक्षयवट के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि यहां आने वाले श्रद्धालु अक्षयवट के भी दर्शन कर सकेंगे – प्रयागराज

8.इन्होने हाल ही में तीसरी बार राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की – अशोक गहलोत

9.इन्होने हाल ही में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की – सचिन पायलट

10.वह भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी जिसने हाल ही में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब जीता – पीवी सिंधु

11.हाल ही में जिसे राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) का निदेशक नियुक्त किया गया – रामफल पवार

12.रानिल विक्रमसिंघे ने 16 दिसम्बर 2018 को जिस देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली – श्रीलंका

13.हाल ही में जिसने संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में पद तथा गोपनीयता की शपथ ली – भारत भूषण व्यास

14.जिस राज्य के स्टार्ट-अप हेल्प अस ग्रीन को संयुक्त राष्ट्र द्वारा गंगा नदी को स्वच्छ बनाने में योगदान के लिए सम्मानित किया गया है- उत्तर प्रदेश

15.केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 13 दिसंबर 2018 को भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) के अध्यक्ष पद के लिए जिसे नियुक्त किया है- ब्रिजेंद्र पाल सिंह

16.एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर जितने प्रतिशत रहने के अपने अनुमान को बरकरार रखा है-7.3%

17.भारतीय रेलवे ने जनवरी 2019 में प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में आयोजित होने जा रहे कुंभ मेले के लिए 700 करोड़ रुपये की जीतनी योजनाएं शुरू कीं-41

18.भारत की वह टेबल टेनिस खिलाड़ी जिसको आईटीटीएफ ब्रेकथ्रू टेबल टेनिस स्टार अवार्ड प्रदान किया गया – मणिका बत्रा

19.जलवायु परिवर्तन सूचकांक-2019 में भारत प्राप्त होने वाला रैंक है – 11वां

20.वह राज्य जिसके उच्च न्यायालय ने राज्य में ऑनलाइन दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है – दिल्ली

21.वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसके द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्व में 3 करोड़ नवजात बच्चे मौत की कगार पर हैं – यूनिसेफ

22.वह देश जिसके साथ भारत ने हाल ही में हज समझौते पर हस्ताक्षर किये – सऊदी अरब