प्रधानमंत्री ने वीडियो ब्रिज के जरिए देशभर के प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थियों से संवाद किया :-

0
126

 

 

1.प्रधानमंत्री ने वीडियो ब्रिज के जरिए देशभर के प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थियों से संवाद किया :-

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वीडियो ब्रिज के जरिए देशभर के प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थियों से संवाद किया। यह तीसरा मौका है जब प्रधानमंत्री ने वीडियो ब्रिज के माध्यम से सरकारी योजनाओँ के विभिन्न लाभार्थियों के साथ संवाद स्थापित किया है।

 

2.भारत पाकिस्‍तान अंतर्राष्‍ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम उल्‍लंघन के मद्देनजर कमांडर स्‍तर की फ्लैग बैठक हुई :-

जम्‍मू-कश्‍मीर में भारत पाकिस्‍तान अंतर्राष्‍ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम उल्‍लंघन के मद्देनजर जम्‍मू के आर एस पुरा सेक्‍टर की चुंगी सीमा चौकी पर सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्‍तान रेंजर्स के बीच सेक्‍टर कमांडर स्‍तर की फ्लैग बैठक हुई।

जम्‍मू में सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्‍ता ने आकाशवाणी को बताया कि बैठक में सीमा पर शांति बनाये रखने पर मुख्‍य रूप से विचार किया गया।

 

3.बिहार की कल्पना कुमारी ने नीट में किया टॉप, सबसे ज्यादा उम्मीदवार उप्र से हुए सफल :-

देश भर के ‘मेडिकल’ और ‘डेंटल’ कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) में बिहार की कल्पना कुमारी ने इस साल शीर्ष स्थान हासिल किया है। वहीं, सबसे अधिक संख्या में सफल होने वाले उम्मीदवार उत्तर प्रदेश से हैं। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज नीट के नतीजों की घोषणा की।

कल्पना ने 99.99 ‘ परसेंटाइल स्कोर ’ और 691 अंक हासिल किए। तेलंगाना के रोहन पुरोहित और दिल्ली के हिमांशु शर्मा ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया है। उनके 690 अंक हैं। वहीं, तीसरा स्थान दिल्ली के धमीजा और राजस्थान के प्रिंस चौधरी ने हासिल किया, दोनों के 686 अंक हैं।

 

4.जॉर्डन के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा :-

जॉर्डन के प्रधानमंत्री हानी मुल्की ने अपनी सरकार के मितव्यतता संबंधी उपायों को लेकर बढ़ते विरोध के चलते शाह अब्दुल्ला द्वितीय द्वारा तलब किए जाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। एक सरकारी सूत्र ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री हानी मुल्की ने आज दोपहर हुसैनीयेह पैलेस में बैठक के दौरान शाह को अपना इस्तीफा सौंपा जिसे शाह ने स्वीकार कर लिया। ’’ शाह ने शिक्षा मंत्री उमर अल रय्याज से नयी सरकार का गठन करने को कहा। बुधवार को सरकार के आयकर कानून के एक मसौदे को मंजूरी देने और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की सिफारिशों के आधार पर नयी मुल्यवृद्धि की घोषणा करने के बाद से राजधानी अम्मान एवं कई दूसरे शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। प्रदर्शनकारियों ने मुल्की से इस्तीफा देने की मांग की थी। शाह के साथ बैठक से पहले अम्मान में मुल्की के कार्यालय के बाहर करीब 1,500 प्रदर्शनकारी जमा हो गए थे।

 

5.जम्मू कश्मीर में महिलाओं और युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चला रही है केंद्र सरकार :-

राष्‍ट्रीय अल्‍पसंख्‍यक विकास और वित्‍त निगम द्वारा जम्मू कश्मीर राज्य में लागू की जा रही योजनाओं और कार्यक्रमों के अलावा उपलब्धियों के बारे में बात करते हुए निगम के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक मोहम्मद शाहबाज़ अली ने आकाशवाणी को बताया कि क्रेडिट फाइनेन्सिंग की जो लोन हम देते हैं, बहुत ही रियायती दर पर मिल सकता है। चार सालों में जो हम लोगों ने लोनिंग करी है जिससे लगभग 14 हजार लोगों ने फायदा हासिल किया है। हमारी एजुकेशन लोन की स्कीम में लोन जो देते हैं वो तीन फीसद जो है चार्ज किया जाता है और इसमें भी जो है कि जम्मू एंड कश्मीर में जो एजुकेशन लोन दिया है उसमें भी 58 फीसद जो है एजुकेशन लोन का फायदा जम्मू एंड कश्मीर की बच्चियों ने उसका उठाया है। ख्वातीन के लिए जो हमारा एक स्पेसिफिक प्रोग्राम है उसको हम लोग महिला समृद्धि योजना के नाम से करते हैं। इसमें फीमेल फ्रेंडली जो ट्रेड हैं हम लोग उनको ट्रेनिंग देते हैं, जो ट्रेनिंग का कॉस्ट आता है पूरी एन.एम.डी.एफ.सी. जो है उसको बियर करती है। इसके अलावा जो भी खातून इसमें शामिल होती हैं उनको एक हजार रूपया माहवार का छह महीने तक का वज़ीफा भी दिया जाता है।

 

6.ट्रेन में अब ज्यादा सामान ले जाने पर खैर नहीं :-

 

अब यदि आप निर्धारित से अधिक वजन अथवा आकार का सामान लेकर ट्रेन में सफर करेंगे तो आपको डेढ़ से छह गुना तक पेनाल्टी भरनी पड़ सकती है। रेल मंत्रालय 2006 के लगेज एंड पार्सल रूल्स को कड़ाई से लागू करने पर विचार कर रहा है। अभी इन नियमों को लेकर रेलवे का रवैया ढीलाढाला है। लेकिन अब इसे किराया-भाड़ा बढ़ाए बगैर रेलवे की आमदनी बढ़ाने के परोक्ष औजार के तौर पर इस्तेमाल करने की तैयारी हो रही है।

23 मार्च, 2006 से लागू लगेज एवं पार्सल नियमों के अनुसार कोई भी रेल यात्री बिना बुकिंग के ट्रेन कंपार्टमेंट में अपने साथ निर्धारित वजन व आकार से ज्यादा सामान नहीं ले जा सकता है। इसके तहत प्रत्येक दर्जे के लिए सामान की अधिकतम एवं शुल्कमुक्त सीमा निर्धारित है।

इसमें से 70 किलोग्राम तक सामान पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। जबकि इससे 15 किलोग्राम तक ज्यादा सामान पर डेढ़ गुना दर से शुल्क लगेगा। परंतु यदि सामान का वजन इससे भी ज्यादा हुआ तो टीटीई को छह गुना शुल्क वसूलने का अधिकार है।

साथ ही बिना बुक किये गए सामान पर भी छह गुना शुल्क देना होगा।इसी प्रकार फ‌र्स्ट क्लास अथवा सेकंड एसी के लिए सामान की अधिकतम सीमा 100 किलोग्राम और निशुल्क सीमा 50 किलोग्राम है। निशुल्क सीमा से 10 किलो तक अधिक (अर्थात कुल 60 किलो) वजन पर अतिरिक्त वजन के अनुसार डेढ़ गुना शुल्क और उससे भी ज्यादा वजन अथवा बिना बुकिंग का सामान होने पर टीटीई द्वारा छह गुना पेनल्टी लगाई जा सकती है।एसी थर्ड के मामले में अधिकतम और निशुल्क सीमा दोनो 40 किलो की है। निशुल्क सीमा से दस किलो तक ज्यादा (यानी कुल 50 किलो) वजन पर अतिरिक्त वजन के अनुसार डेढ़ गुना और उससे भी ज्यादा अथवा बिना बुकिंग सामान पर छह गुना शुल्क दंड स्वरूप वसूला जाएगा।

 

7.मुगलसराय अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, एक साल से हो रही थी कवायद :-

भारतीय जनता पार्टी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर कई योजनाएं चलाने के साथ ही अब एक रेलवे स्टेशन का नामकरण भी उनके नाम पर किया है। चंदौली जिले का मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन कर दिया गया है।

 

8.ट्रंप-किम मुलाकात : लग्जरी होटल का खर्च नहीं उठाएगा अमेरिका :-

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्‍ता हीदर नॉर्ट ने कहा, ‘संयुक्त राज्य सरकार उत्तर कोरियाइ प्रतिनिधिमंडल के होटल में रुकने का भुगतान नहीं कर रही है। हम उनके खर्चों का भुगतान नहीं करेंगे।’

बता दें कि उत्तर कोरिया पर लगे कड़े प्रतिबंधों को कारण देश की अर्थव्यवस्था काफी कमजोर हो गई है। किम जोंग उन सिंगापुर नदी के मुहाने पर बने ‘फुलर्टन होटल’ में ठहरने की मांग की है और वो चाहता है कि इसका खर्च कोई और उठाए। इसका एक दिन का किराया 6 हजार डॉलर करीब 4 लाख रुपए बताया जा रहा है।

 

9.कर्ज महंगा होने का दौर जारी, बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी बढ़ाई MCLR :-

रिजर्व बैंक की ओर से मौद्रिक नीति समीक्षा पर किसी फैसले से पहले ही बैंकों ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी का कदम उठाना शुरू कर दिया। इस दिशा में ताजा फैसला बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) ने भी लिया है। सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक ने एमसीएलआर (मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट) में पांच आधार अंकों (0.05 फीसद) की वृद्धि की है।

 

10.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का एलान, जैक बाल को मिली टीम में जगह :-

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में इंग्लैंड की टीम में अब जैक बॉल को शामिल किया गया है। उन्हें चोटिल खिलाड़ी क्रिस वोक्स की जगह टीम में जगह दी गई है। पिछले दिनों पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन खेलते समय वोक्स को  जांघों में खिचांव की समस्या हुई थी। जिसके चलते वो स्कॉटलैंड के खिलाफ वनडे मैच से बाहर हो गए। चेकअप के बाद पता चला कि वोक्स के दाहिने पैर में स्ट्रेन है। हालांकि इस चोट को बहुत ज्यादा गंभीर नहीं बताया जा रहा है क्योंकि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती मैचों में ही बाहर रहेंगे, बाद के मैचों  में उनकी वापसी हो जाएगी।