CURRENT GK – HINDI

0
187

 

1.रघु राय को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया :-

(I)22 मार्च 2017 को वरिष्ठ फोटो पत्रकार रघु राय को छठे फोटोग्राफी पुरस्कार समारोह के दौरान उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट्स अवार्ड से सम्मानित किया गया।रघु राय ने अपने कैरियर की शूरूआत सन 1965 एक फोटोग्राफर की रूप में की थी। राय ने वर्ल्ड प्रेस फोटो तथा यूनेस्को के अन्तर्राष्ट्रीय फोटो कॉन्टेस्ट में ज्यूरी के रूप में भी भाग लिया है।

(II)राय ने सन 1965 में एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर के रूप में काम किया। तथा वर्ष 1965 में ही उन्होंने द स्टेट्समैन समाचार पत्र में मुख्य फोटोग्राफर पद पर कार्य करना प्रारंभ किया।

(III)राय ने वर्ष 1976 में समाचार पत्र छोड कर स्वतंत्र फोटोग्राफर बन कर काम किया। उन्होंने कुछ वर्षों तक इंडिया टूडे के लिए फोटोग्राफी निदेशक के रूप में काम किया।

(IV)उनकी प्रसिद्ध पुस्तक है- रघु राय का भारतः श्वेतश्याम रंगों का प्रतिबिम्ब।

(V)राय ने अपने फोटोग्राफी कैरियर में बिस्मिल्लाह खान, एम एस सुब्बालक्ष्मी, मदर टेरेसा, सत्यजीत रे, राज कपूर, इंदिरा गांधी तथामृणाल सेन जैसे प्रसिद्ध लोगों की फोटोग्राफी की है।

  1. विजया बैंक ने पीआईजीओ वेहिकल्स के साथ करार दिया :-

(I)विजया बैंक ने बेंगलुरु में लघु सड़क परिवहन संचालक (एसआरटीओ) योजना के तहत वाहनों की खरीद के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए पियागियो वेहिकल्स के साथ समझौता किया।

(II)विजया बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ किशोर सांसी ने कार्यकारि निदेशकों बी एस रामा राव, वाई नागेश्वर राव, और पियाजियो वेहिकल्स उपाध्यक्ष प्रवीण नागपाल की उपस्थिति में समझौता

(III)ज्ञापन के तहत वाहनों के पहले बैच को झंडी दिखाकर रवाना किया।

  1. केवीबी को ‘बेस्ट स्मॉल बैंक’ पुरस्कार :-

(I)करूर वैश्य बैंक को 2016 के लिए ‘बेस्ट स्मॉल बैंक’ (1 लाख करोड़ रुपये से कम का बैलेंस शीट आकार) चुना गया है।

(II)के.वी.बी. के प्रबंध निदेशक के वेंकटरामन को मुंबई में एक समारोह में महाराष्ट्र सरकार के वित्त और योजना

(III)मंत्री सुधीर मुंगटिवार ने पुरस्कार प्रदान किया।

(IV)चालू वित्त वर्ष में केवीबी को यह आठवां पुरस्कार है।

  1. सिंडिकेट बैंक ने 40 ‘अनन्या’ शाखाएं खोली :-

(I)सिंडीकेट बैंक ने 40 ‘अनन्या’ परिवर्तित शाखाओं का डिजिटली उद्घाटन किया।

(II)बैंक ने बेंगलुरु में अपना पहला सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) हब भी शुरू किया।

(III)हब से बेंगलूर क्षेत्र में 150 से अधिक शाखाओं को पूर्ति की उम्मीद है और इसका उद्देश्य ऋण स्वीकृति प्रक्रिया के समय को कम करना है।

(IV)बैंक ने फरवरी 2016 में परियोजना अनन्या की शुरूआत की, और वह परिवर्तन के चार पिलर के तहत काम कर रही है – बिजनेस प्रोसेस री-इंजीनियरिंग, डिजिटल चैनल, बिक्री और ग्राहक संबंध प्रबंधन, और मानव संसाधन परिवर्तन।

  1. अनुपम खेर को कला रत्न पुरस्कार :-

(I)वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर को उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी द्वारा कला रतन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

(II)अनुपम खेर को 2004 में पद्म श्री और सिनेमा और कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए 2016 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था।

  1. शॉन टेट ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की :-

(I)ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शॉन टैट ने 27 मार्च को सभी तरह के क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की।

(II)34 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपने देश के लिए तीन टेस्ट, 35 एक दिवसीय और 21 टी -20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले।

(III)टेट, जिन्हें “वाइल्ड थिंग” नाम से जाना जाता है, ने जुलाई 2010 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ एक वनडे में 161.1 किमी / घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।

  1. 2017 फीफा U-17 विश्व कप: कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में होगा फाइनल :-

(I)कोलकाता में प्रतिष्ठित साल्ट लेक स्टेडियम को 2017 फीफा यू -17 विश्व कप के फाइनल के लिए नामित किया गया है, जिसे 6-28 अक्टूबर से भारत में आयोजित किया जाएगा।

(II)टूर्नामेंट के सेमीफाइनल गुवाहाटी और नवी मुंबई में आयोजित किए जाएंगे, जबकि शुरुआती मैच नई दिल्ली और नवी मुंबई में आयोजित किए जाएंगे।

(III)क्वार्टर फाइनल मैच गोवा, गुवाहाटी, कोच्चि और कोलकाता में खेले जायेंगे।

  1. भारत को 2017 के विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों में 73 पदक :-

(I)भारत ने ऑस्ट्रिया में स्पेशल ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों में कुल 73 पदक के साथ अपना अभियान समाप्त किया।

(II)ओलम्पिक भारतीय टीम ने 107 देशों से आये 2700 खिलाडि़यों के बीच 27 स्वर्ण, 10 रजत और 26 कास्य पदक जीतें। पदक तालिका में भारत को पांचवां स्थान मिला।

(III)वर्षों में एक बार आयोजित होने वाला आयोजन 14 से 25 मार्च तक आयोजित किया गया था, जिसमें भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया।

  1. प्रसिद्ध नाटककार अरुण शर्मा का निधन :-

(I)प्रसिद्ध नाटककार और साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता अरुण शर्मा का एक संक्षिप्त बीमारी के बाद राष्ट्रीय राजधानी में एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे।

(II)असम के डिब्रूगढ़ जिले में जन्मे, शर्मा ने अपने करियर में 50 से अधिक नाटक और किताबें लिखी हैं।

(III)उन्होंने पद्म श्री, साहित्य अकादमी और असम वैली लिटरेरी सहित कई पुरस्कार जीते।

  1. राष्ट्रीय राइफल्स पर सेना ने पुस्तक जारी की :-

(I)27 मार्च 2017 को दक्षिण ब्लॉक, नई दिल्ली में सेना प्रमुख (सीओएएस) जनरल बिपिन रावत ने भारतीय सेना के काउंटर इंसार्जेंसी फोर्स, राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के इतिहास पर ‘होम ऑफ द ब्रेव’ किताब जारी की।

(II)किताब रक्षा एवं सुरक्षा विश्लेषक नितिन ए गोखले और ब्रिगेडियर एस के चटर्जी (सेवानिवृत्त) द्वारा लिखी गई है।

(III)होम ऑफ द ब्रेव’ आरआर का शुरुआती इतिहास, इसका संगठन, इसकी स्थापना और पंजाब, उत्तर पूर्व और जम्मू और कश्मीर में इसके तैनातीकरण को दर्शाती है।

(IV)दुर्जेय काउंटर इंसार्जेंसी फोर्स आरआर ने विभिन्न आपरेशनों में ख्याति अर्जित की है।

11.तेलंगाना  में दुनिया का सबसे बड़ा कैपस्टोन मिला :-

(I)तेलंगाना के पुरातत्व विभाग ने सिड्डीपेट जिले में एक प्राचीन कब्रिस्तान की खुदाई में दुनिया का सबसे बड़ा कैपस्टोन खोजा है जो किसी दीवार या इमारत पर सबसे उपर लगा पत्थर होता है।

(II)डी रामुलू नाइक ने कहा, नांगुनूरू मंडल के नरमेता गांव मंे तेलंगाना के पुरातत्व विभाग ने प्राचीन कब्रिस्तान की खुदाई की जिसमें दुनिया के सबसे बड़े कैपस्टोन की अद्भुत खोज की गयी है।

(III)इस बड़े पत्थर को उठाने के प्रयासों में पुरातत्व सलाहकार एस एस रंगाचायर्लू तथा सहायक निदेशक :संग्रहालय: के पद्मनाभ की विशेष भूमिका रही क्योंकि इस मिशन में बहुत सटीकता से और सावधानी से काम करना जरूरी था।

(IV)एक बड़ी क्रेन ने 21 मार्च को नरमेता गांव में खुदाई स्थल पर इस बड़े कैपस्टोन को उठाया। मनहिर कब्रिस्तान के कैपस्टोन का वजन करीब 40 टन बताया जाता है।