CURRENT GK HINDI

0
164
  1. एचडीएफसी बैंक ने भारत 1200 से अधिक डेयरी सहकारी समितियों को डिजिटाइज़ किया :-

(i)निजी क्षेत्र के ऋणदाता एचडीएफसी बैंक ने देश में 1,200 से अधिक डेयरी सहकारी कंपनियों पर भुगतान को डिजीटल किया है।

(ii)इसके मिल्क टू मनी (एम 2 एम) कार्यक्रम के तत्वावधान में 16 राज्यों में 3.2 लाख डेयरी किसानों को लाभ मिलता है।

(iii)2010 में शुरू एम 2 एम का उद्देश्य डेयरी किसानों को संगठित बैंकिंग प्रणाली में लाने, पूरे डेयरी वेल्यू चेन को डिजिटाइज़ करना है।

 

  1. प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान महाबलेश्वर सैल को :-

(i)कोंकणी और मराठी के प्रसिद्ध लेखक महाबलेश्वर सैल को उनके कोंकणी में लिखे उपन्यास हाउटन के लिए 26वें सरस्वती सम्मान के लिए चुना गया है।

(ii)सैल का वर्ष 2016 के पुरस्कार के लिए चयन निर्णायक समिति ने किया है जिसके अध्यक्ष उच्चतम न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आदर्श सेन आनंद हैं।

(iii)इस पुरस्कार में 15 लाख रूपये की राशि और प्रशस्ति पत्र तथा प्रतीक चिह्न दिया जायेगा।

(iv)मराठी में उनके चार नाटक और एक उपन्यास जबकि कोंकणी में पांच लघुकथा संकलन और सात उपन्यास प्रकाशित हुए हैं।

 

  1. आईआईटीएम के सोलर इन्वर्टर सिस्टम ने पुरस्कार जीता :-

(i)आईआईटी -मद्रास ने अपने सौरप्रत्यक्ष करंट (डीसी) इन्वर्टर सिस्टम के लिए 2017 इंस्टिट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स (आईईईई) स्पेक्ट्रम टेक्नोलॉजीज इन दि सर्विस ऑफ़ सोसायटी पुरस्कार जीता है।

(ii)माइक्रोग्रिड तकनीक का उपयोग करके विकसित प्रणाली, घर के बिजली वितरण को 230V एनालॉग करंट से 48वी डीसी में सीधे कनवर्ट करती है।

(iii)यह प्रणाली छत सौर ऊर्जा के लिए भी सुसज्जित है।

 

  1. हिमाचल प्रदेश ने मोबाइल ऐप मेरा हुनर लांच किया :-

(i)हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मोबाइल ऐप और मेरा हुनर एचपी वेबसाइट का शुभारंभ किया।

(ii)मेरा हुनर एक वेब आधारित प्लेटफॉर्म है, जहां कुशल तथा अर्द्ध कुशल व्यक्ति अपनी सहुलियत के अनुसार विभिन्न नौकरियां जैसे प्लम्बर, सुरक्षा कर्मी, ड्राइवर व टूरिस्ट गाइड इत्यादि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

(iii)यह प्लेटफार्म आवेदकों को सीधे तौर पर संभावित नियोक्ताओं से संपर्क में लाएगा। आवेदन में आवेदकों द्वारा अपना पता, दूरभाष नंबर तथा अन्य जानकारी भी दी जाएगी।

 

5.सीआरजेड मंजूरियों के लिए वेब पोर्टल शुरु :-

(i)पर्यावरण मंत्रालय ने आज तटीय नियमन क्षेत्र (सीआरजेड) मंजूरियों के लिए आवेदन देने को एक ऑनलाइन पोर्टल शुरु किया है।

(ii)इसमें एकल विंडो इंटरफेस के जरिये दक्षता और पारदर्शिता बढ़ाने में मदद मिलेगी।कारोबार करने के लिए इसे बेहतर उदाहरण बताया।

(iii)इससे पर्यावरण, वन और सीआरजेड जैसी तीन मंजूरियों को एकल प्लेटफार्म में एकीकृत किया गया है।

(iv)यह पोर्टल सीआरजेड के तहत मंत्रालय से मंजूरियां हासिल करने की एक वेब आधारित प्रणाली है।

 

6.स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने कर्मचारियों को दी ‘वर्क फ्रॉम होम’ की सुविधा :-

(i)देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने कर्मचारियों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है. इससे बैंक के कर्मचारी अपने घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) कर सकते हैं.

(ii)बैंक के निदेशक मंडल ने हाल में अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम नीति को मंजूरी दी है. इसके जरिये बैंक के कर्मचारी मोबाइल उपकरणों के जरिये घर से काम कर सकते हैं जिससे किसी तात्कालिक जरूरत को पूरा किया जा सके.

(iii)बैंक ने बयान में कहा कि वह मोबाइल कंप्यूटिंग प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करेगा और उसका सभी उपकरणों पर नियंत्रण रहेगा

(iv)मोबाइल उपकरणों पर डेटा और एप्लिकेशंस को सुरक्षित रखा जा सके और उनका प्रबंधन किया जा सके.

 

7.तीन दिवसीय ‘डेस्टिनेशन नार्थ-ईस्ट 2017’ की मेजबानी चंडीगढ़ करेगा :-

(i)निवेश के लिए एक संभावित गंतव्य के रूप में उत्तर पूर्व के प्रदर्शन के लिए, एक तीन दिवसीय ‘डेस्टिनेशन नार्थ-ईस्ट 2017’ की मेजबानी चंडीगढ़ करेगा.

(ii)केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री, जितेंद्र सिंह इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.

(iii)पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय और एक उद्योग निकाय पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं.

(iv)पर्यटन, खाद्य प्रसंस्करण, हथकरघा और हस्तशिल्प, बागवानी और फूलों की खेती, औषधीय और सुगंधित पौधे, जैविक खेती और बांस के विकास में निवेश के लिए, इस कार्यक्रम में राउंड टेबल चर्चा और प्रदर्शनियां आयोजित की जाएँगी.

 

8.पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के भरूच में देश के सबसे लंबे केबल पुल का उद्घाटन किया, :-

(i)पीएम ने भरूच जिले में नर्मदा नदी पर चार लेन के एक पुल का उद्घाटन किया.

(ii)इस पुल का निर्माण अहमदाबाद-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को सुगम बनाने के लिए किया गया है.

(iii)मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- यह देश का सबसे लंबा एक्स्ट्रा डाज्ड केबल ब्रिज है. इसकी लंबाई 1344 मीटर है और चौड़ाई 20.8 मीटर है. इसे बनाने में 2 साल लगे जबकि 379 करोड़ रुपये का खर्च हुआ.

(iv)इसके अहमदाबाद-मुंबई नेशनल हाइवे-8 पर भरूच में लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी.

 

9.अश्विन और जडेजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में संयुक्त रूप से शीर्ष पर :-

(i)दुबई, आठ मार्च :भाषा: रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की भारतीय जोड़ी आज आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंचने वाली स्पिनरों की पहली जोड़ी बनी।

(ii)भारत ने कल बेंगलुरू में दूसरे टेस्ट के चौथे दिन आस्टेलिया को 75 रन से हराया जिसके बाद जारी रैंकिंग में जडेजा ने शीर्ष पर मौजूद अश्विन की बराबरी कर ली।

(iii)जडेजा ने मैच में छह विकेट चटकाए जिसमें पहली पारी में 63 रन देकर छह विकेट का कमाल का प्रदर्शन भी शामिल है।

(iv)आईसीसी ने बयान में कहा कि इस प्रदर्शन की बदौलत एक स्थान के फायदे से जडेजा अपने करियर में पहली बार शीर्ष रैंकिंग हासिल करने में सफल रहे।