CURRENT GK IN HINDI

0
230

1.अमेरिका, थाईलैंड ने कोबरा गोल्ड 2017 सैन्य अभ्यास शुरु किया :-

(i) संयुक्त राज्य अमेरिका और थाईलैंड ने एशिया की सबसे बड़ी बहुराष्ट्रीय ड्रिल वार्षिक कोबरा गोल्ड सैन्य अभ्यास 2017 शुरु कर दिया है।

(ii) 30 से अधिक वर्षों में कोबरा गोल्ड, जो संयुक्त राज्य अमेरिका और थाईलैंड के बीच द्विपक्षीय ड्रिल के रूप में शुरू हुआ था, अब दुनिया के सबसे बडे बहुराष्ट्रीय अभ्यास में से एक है जिसमें  30 देश शामिल हो गये हैं।

(iii) कोबरा गोल्ड 2017 जो कि सैन्य अभ्यास का 36वां संस्करण है, 14 से 24 फरवरी तक चलेगा।

(iv) उद्घाटन समारोह, चोनबरी प्रांत के सत्तहिप रॉयल थाई मरीन कोर बेस में आयोजित किया गया, जबकि समापन समारोह नाखोन राचसिमा प्रांत के फु लमयाई प्रशिक्षण के क्षेत्र में आयोजित किया जायेगा।

थाईलैंड :-

:- राजधानी: बैंकॉक

:- मुद्रा: बाट

:- प्रधानमंत्री: प्रयुत चान–ओ–चा

 

  1. अर्लीवार्निंगएंड कंट्रोल सिस्टम वायुसेना में शामिल :-

(i) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा स्वदेश में विकसित एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम ‘नेत्र’ को एयरो इंडिया प्रदर्शनी के दौरान वायुसेना में शामिल किया गया है।

(ii) रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने इसे एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ को सुपुर्द किया है। यह अभी प्रारंभिक परिचालन विन्यास में है।

(iii) इसके जून से अंतिम परिचालन विन्यास (एफ ओ सी) प्राप्त करने की उम्मीद है।

 

  1. अगलीपीढ़ीकी प्रौद्योगिकियों पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन :-

(i) नई दिल्ली में खनन एवं ईंधन उद्योगों के लिए अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (एनएक्सजीएनएमआईएफयू-2017) का उद्घाटन करते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि इस सम्मेलन में इस बात पर अवश्य ही गौर किया जाना चाहिए कि निर्धनतम लोगों/वंचितों/दलितों के कामकाज की स्थितियां कैसी हैं और वैज्ञानिक अनुसंधान से उनके जीवन में किस हद तक बदलाव एवं बेहतरी सुनिश्चित हो सकती है।

(ii) केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि सरकार द्वारा स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में की जा रही पहल स्पष्ट होनी चाहिए और इनकी बदौलत आम लोगों के जीवन में ऐसे बदलाव सुनिश्चित किये जाने चाहिए जिन्हें मापना संभव हो।

 

  1. जम्मू–कश्मीरमें ई–जेल परियोजना की शुरूआत :-

(i) जम्मू-कश्मीर सरकार ने राज्य है, जहां अशांति के दौरान बंदियों की संख्या बढती रहती है, जेल के कैदियों की गणना करने के लिए ई-जेल परियोजना शुरू की है।

(ii) जेल में कैदियों के बारे में जानकारी वर्तमान में मैन्युअली रखी जा रही है।

(iii) सूचना संसाधन में देरी से बचने के लिए और सभी जेलों का कुशलतापूर्वक प्रबंधन करने के लिए जेल विभाग ने ऑटोमेशन शुरू कर दिया है।

(iv) सरकार ने पहले ही 500 कैदियों के अभिलेखों को डिजीटल किया है।

(v) परियोजना में 25 जिला जेलों, दो केंद्रीय जेलों और राज्य में एक उप जेल का डिजीटलीकरण होगा।

 

  1. हर राज्‍य में बनेंगे खादी गांव :-

(i) ग्रामीण रोजगार को बढ़ावा देने व खादी ग्राम उद्योग उत्‍पादों को प्रचलित करने के उद्देश्‍य से खादी व ग्रामोद्ययोग आयोग ने खादी गांव नामक पहल की है।

(ii) इसके तहत प्रत्‍येक राज्‍य में पांच खादी गांव स्‍थापित किये जायेंगे।

(iii) इससे ग्रामीणों को आत्‍मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी व उनका शहरों की ओर पलायन रूकेगा।

 

6.महेश शर्मा ने ईवीजा पर भारत आने वाले पर्यटकों के लिए प्रीलोडेड सिम कार्ड की शुरुआत की :-

(i) पर्यटन एवं संस्‍कृति राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा ने ई-वीजा पर भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों को प्री-लोडेड सिम कार्ड उपलब्‍ध कराने के लिए पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार की पहल की शुरुआत की।

(ii) इस अवसर पर संबोधित करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि इस विशिष्‍ट पहल से भारत में अपने आगमन के तुरंत बाद विदेशी पर्यटकों को अपने प्रियजनों के साथ बातचीत करने में सहायता मिलेगी।

(iii) इससे पहले पर्यटन मंत्रालय ने 12 भारतीय भाषाओं में चौबीसों घंटे उपलब्ध होने वाली पर्यटक हेल्‍पलाइन 1800111363 की भी शुरुआत की थी ताकि विदेशी पर्यटकों को उनकी अपनी भाषा में आवश्‍यक जानकारी मिल सके।

(iv) इस पहल की शुरुआत भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के सहयोग से की गई है जि‍समें बीएसएनएल ई-वीजा पर भारत आने वाले विदेशी यात्रियों को प्री-लोडेड सिम कार्ड बांटेगा।

(v) यह सुविधा शुरुआत में इंदिरा गांधी अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डा (टी-3 टर्मिनल) नई दिल्‍ली पर उपलब्‍ध होगी। इसे बाद में ई-वीजा सुविधा उपलब्‍ध होने वाले बकाया 15 अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डों पर भी लागू कर दिया जायेगा।

 

  1. कैथोलिकसीरियनबैंक का ‘नेम एंड शेम‘ अभियान :-

(i) केरल में कैथोलिक सीरियन बैंक कर्मचारियों और सेवानिवृत्त लोगों द्वारा विलफुल डिफॉल्टरों के खिलाफ शुरू ‘नेम एंड शेम’ अभियान ने लाभांश का भुगतान शुरू कर दिया है।

(ii) राज्य में 20 स्थानों पर आयोजित धरने के बाद बैंक द्वारा सूचिबद्ध 30 डिफॉल्टरों जिन पर 50 लाख रुपए से अधिक की बकाया राशि है, में से 10 उधारकर्ताओं ने निपटान प्रस्ताव के साथ बैंक से संपर्क किया है।

(iii) एसेट रिकवरी उप महाप्रबंधक ईजे कुरियन के अनुसार, बैंक को पहले से ही बकाएदारों से 25 करोड़ रुपये के भुगतान के लिए आश्वासन प्राप्त हुआ है।

 

  1. आईडीबीआईबैंकका कंज्यूमरफैड के साथ करार :-

(i) केरल राज्य सहकारी उपभोक्ता महासंघ (Consumerfed) ने अपने उपभोक्ताओं के लिए कैशलेस खरीद की सुविधा के लिए आईडीबीआई बैंक के साथ करार किया है।

(ii) कंज्यूमरफैड राज्य भर में त्रिवेणी उचित मूल्य की दुकानों, नीति उचित मूल्य चिकित्सा की दुकानों और कुछ पेय पदार्थों की दुकानों का एक नेटवर्क चलाता है।

(iii) उपभोक्ता अब इन दुकानों पर अपने कार्ड स्वाइप कर सकते हैं।

(iv) 300 से अधिक मशीनों को पहले से ही स्थापित किया गया है।

(v) इस योजना पर अमल करने के लिये आईडीबीआई बैंक की एक विशेष टीम को कंज्यूमरफैड के प्रबंध निदेशक एम रामानुन्नी और अध्यक्ष एम महबूब के मार्गदर्शन में नियुक्त किया गया है।

 

आईडीबीआई बैंक :-

:- मुख्यालयमुंबई

:- स्थापना: 1964

:- सीईओकिशोर खारट

 

  1. 2016-17 मेंभारतकी जीडीपी वृद्धि दर 6.8 रहेगी: इंडिया रेटिंग्स :-

(i) इंडिया रेटिंग्‍स ने 2016-17 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर के अपने अनुमान को 7.9 प्रतिशत से घटाकर 6.8 प्रतिशत किया है।

(ii) एजेंसी का मानना है कि वित्त वर्ष 2017-18 में उपभोग मांग व सरकारी सहायता के चलते सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर सालाना आधार पर 7.4 प्रतिशत रहेगी।

(iii) हालांकि, यह केंद्रीय सांख्यिकी संगठन के 7.1 प्रतिशत के अग्रिम अनुमान से कम है।

 

  1. एचडीएफसीलाईफने प्रगति योजना शुरु की :-

(i) एचडीएफसी लाइफ ने प्रगति, एक पारंपरिक जीवन बीमा योजना, जिसे विशेष रूप से कम आय वाले परिवारों को सशक्त करने के लिए डिजाइन किया गया है, की शुरूआत की है।

(ii) प्रगति जीवन बीमा हर व्यक्ति जो आर्थिक रूप से अपने परिवार को सुरक्षित करने की इच्छा रखता है, के लिए आसानी से सुलभ है।

(iii) प्रगति के साथ, एचडीएफसी लाइफ व्यवस्थित बचत (गारंटी प्रीमियम रिटर्न के साथ) और पौष्टिक जीवन सुरक्षा के दोहरे लाभ प्रदान करना चाहता है।