1.जे एंड के सरकार ने ई-जेल (e-Prison) परियोजना शुरू की :-
(i) राज्य की जेलों में कैदियों की गणना करने के लिए, जहाँ अशांति के दौरान बंदियों की संख्या में बढ़ोतरी है, जम्मू एंड कश्मीर सरकार ने ई-जेल (e-Prison) परियोजना की शुरुआत की. राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी मोलवी इमरान रजा अंसारी ने परियोजना की शुरुआत की.
(ii) सूचनाओं की प्रक्रिया में देरी को दूर करने और जेल क्षमताओं का प्रबंधन करने के लिए, जेल विभाग का स्वचालन किया जा रहा है. इस परियोजना से राज्य की 25 जिला जेलों, २ केंद्रीय जेलों एवं एक उप-जेल का डिजिटलीकरण किया जायेगा.
2.NRI की बहादुरी के कायल हुए लंदनवासी, ब्रिटेन ने दिया शीर्ष वीरता पुरस्कार :–
(I)भारतीय मूल के स्कॉटलैंड यार्ड के अधिकारी को ब्रिटेन के शीर्ष वीरता पुरस्कार से नवाजा गया है।
(II)उन्होंने ब्रिटेन में जलते हुए घर से अपनी जान को जोखिम में डाल कर एक परिवार को बचाया था। उन्हें हजारों लदंन वासियों ने वोट देकर चुना है।
(III)शांड पानेसर को और उनके साथी क्रेग निकोल्सन को टोटल एक्सीलेंस इन पुलिसिंग पुरस्कार से नावाजा गया है।
(IV)यह पुरस्कार उन्हें पिछले हफ्ते आयोजित हुए वाषिर्क समारोह में जलती हुई इमारत से एक दंपति को बचाने के लिए दिया गया है।
(V)यह पुरस्कार हिलिंगडन नगर के निकोल्सन और पानेसर ने जीता है
3.सोने के बदले अब मिलेगा दो लाख रुपये तक का कर्ज: आरआरबी :-
(i)भारतीय रिजर्व बैंक ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) द्वारा सोने के बदले दिए जाने वाले ऋण की कीमत को दोगुना कर दिया है.
(ii)बैंक सोने के बदले दो लाख रुपये तक का ऋण दे सकेंगे बशर्ते पुनर्भुगतान की अवधि 12 महीने से अधिक नहीं हो.
(iii)केंद्रीय बैंक का कहना है कि उसने इस योजना के तहत दिए जाने वाले ऋण की राशि को एक
लाख रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये करने का फैसला किया है हालांकि इसके लिए कुछ शर्तों का
पालन करना होगा.
4.इसरो ने 1999 से अब तक 180 विदेशी उपग्रह किए लॉन्च :-
(i) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 1999 से अब तक अपने प्रक्षेपण यान द्वारा कुल 180 विदेशी उपग्रह लॉन्च किए हैं.
(ii) इसरो ने अमेरिका के सर्वाधिक 114 उपग्रह जबकि कनाडा के 11 उपग्रह लॉन्च किए हैं जो इस सूची में दूसरे स्थान पर है. गौरतलब है कि भारत 1980 में अपना रॉकेट लॉन्च करने वाला विश्व का छठा देश बन गया था.
5.खनन और ईंधन उद्योगों के लिए अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकियां –(एनएक्सजीएनएमआईएफयू)-2017 पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया :-
(i)केंद्रीय विद्युत, कोयला, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा और खान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री
पीयूष गोयल ने खनन और ईंधन उद्योगों के लिए अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकियां–(एनएक्सजीएनएमआईएफयू)2017 पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय कोयला खनन कंपनियों और विद्युत संयंत्रों द्वारा किए गए प्रयासों के
कारण देश में आज कोयला और विद्युत का उत्पादन आवश्यकता से अधिक हो गया है।
(ii)उन्होंने केंद्रीय खनन और ईंधन अनुसंधान संस्थान धनबाद के कार्य की सराहना की।
(iii)जिसने विद्युत संयंत्रों में आपूर्ति किए गए कोयले की गुणवत्ता सुनिश्चित की।
6.आंध्रप्रदेश ने कपड़ा इकाइयों के लिए 12 एमओयू साइन किये :-
(i) हाल ही में हुई CII पार्टनरशिप सम्मिट के दौरान आंध्रप्रदेश सरकार ने राज्य में 12 परिधान इकाइयां स्थापित करने के लिए विभिन्न कंपनियों के साथ 12 एमओयू साइन किये जिससे कुल लगभग 963 करोड़ रु का निवेश होगा एवं 46,000 नौकरियां पैदा होंगी.
7.विकास स्वरुप होंगे कनाडा में भारत के नए राजदूत :-
(i)भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और उपन्यासकार विकास स्वरुप को कनाडा में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है
(ii)वह अरुण कुमार साहू की जगह लेंगे को अभी कनाडा में भारत के राजदूत हैं.
(iii)स्वरुप अब तक नई दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पद पर तैनात थे. उन्हें अरुण कुमार साहू की जगह कनाडा में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है.
(iv)विकास स्वरुप ने भारतीय विदेश सेवा के लिए काम करने के साथसाथ ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ जैसा उपन्यास भी लिखा है.
(v)इस उपन्यास पर फिल्म भी बन चुकी है, जिसने आठ ऑस्कर अवार्ड जीते थे. ये विकास स्वरुप की तरफ से लिखा गया पहला उपन्यास था.
(vi)स्वरुप की जगह अब कौन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की जिम्मेदारी संभालेंगे.
8.सुप्रीम कोर्ट में 5 नए जजों ने ली शपथ, कुल संख्या हुई 28 :-
(I)17 फरवरी 2017 को 5 नए जजों ने उच्चतम न्यायालय जज के पद की शपथ ली. इसके बाद उच्चतम न्यायालय में जजों की संख्या 28 हो गई है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट में अभी भी जजों के 3 पद खाली हैं.
(ii) मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय किशन कौल, राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नवीन सिन्हा, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक गुप्ता, केरल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहन एम शांतनागोदर और कर्नाटक हाईकोर्ट के जज एस अब्दुल नजीर ने आज सुप्रीम कोर्ट के नए जज के रूप में शपथ ली
9.BEL ने भारतीय सशस्त्र बलों के लिए संचार रेडियो पेश किया :-
(i) सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई (पीएसयू) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने एयरो इंडिया 2017 शो में भारतीय सशस्त्र बलों के लिए STARS-V Mk III नाम से से रेडियो का अनावरण किया. BEL के सीएमडी एमवी गौतम ने बताया कि इस रेडियो का डिजाईन, विकास और निर्माण पूरी तरह BEL द्वारा किया गया है.
(ii)एक बयान के अनुसार यह मोबाइल एड हॉक नेटवर्किंग (MANET) wala एक मल्टी ब्रांड उच्च डाटा दर वाला, सॉफ्टवेयर इंटेंसिव IP रेडियो है जो 64 नोट्स तक सपोर्ट करता है.