CURRENT GK IN HINDI – 17/01/2016

0
323

 

 

1.विश्व का पहला जेंडर साहित्य महोत्सव पटना में

(i) विश्व के पहले जेंडर लिटरेचर फेस्टिवल (जेंडर साहित्य महोत्सव ) का आयोजन 07 से 09 अप्रैल 2017 को पटना में किया जाएगा।

(ii) इसका आयोजन महिला विकास निगम व जेंडर रिसोर्स सेंटर के सहयोग से किया जाएगा।

(iii) इस आयोजन के माध्यम से एक ऐसा प्लेटफार्म तैयार करना है, जिसमें जेंडर साहित्य के क्षेत्र के ख्यात व्यक्तियों के बीच विचारों का आदान-प्रदान एवं अनुभवों को साझा किया जा सके।

 

2.श्रीजेश बने एफआइएच की एथलीट समिति के सदस्य

(i) भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान पीआर श्रीजेश को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआइएच) की एथलीट समिति का सदस्य बनाया गया है।

(ii) एफआइएच एथलीट समिति में आठ मौजूदा और पूर्व खिलाड़ी शामिल होते हैं जिनकी जिम्मेदारी एफआइएच और खिलाडि़यों के बीच संपर्क का जरिया बनने की होती है जिससे कि यह सुनिश्चित हो सके कि वैश्विक संस्था की फैसला करने की प्रक्रिया में खिलाड़ियों की बात भी सुनी जाए।

(iii) इस समिति में श्रीजेश का काम एथलीटों की ओर से एफआईएच को प्रतिक्रिया देना है। इसके साथ ही एथलीटों के साथ कई समारोहों में बैठकों व सर्वे का आयोजन भी करेगी।

 

3.घाना में आयोजित किया जायेगा भारत महोत्सव :-

(i) कंबोडिया के बाद अब, घाना में 25 जनवरी से 16 मार्च, 2017 तक भारत महोत्सव आयोजित किया जा रहा है।

(ii) महोत्सव में होने वाली गतिविधियों में भारतीय शास्त्रीय नृत्य, सूफी व लोक संगीत, और सप्तरंग- जो सात शास्त्रीय नृत्य रूपों का संगम है, शामिल हैं।

(iii) महोत्सव का घाना के चार शहरों अकरा, कुमासी, केप कोस्ट व ताकोराडी में प्रदर्शन किया जा रहा है।

घाना –

(iv) राजधानी – एक्रा

(v) मुद्रा – सेडी

 

4.फिल्मफेयर लघु फिल्म पुरस्कार 2017

(i) सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए पीपुल्स च्वाइस अवार्ड – खामखा

(ii) सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म (फिक्शन) – चटनी

(iii) सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म (नॉन फिक्शन) – मतिताली कुश्ती

(iv) सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – टिस्का चोपड़ा, फिल्म चटनी के लिये

(v) सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – मनोज बाजपेयी फिल्म तांडव के लिए

 

5.नादिया पेत्रोवा ने टेनिस से लिया संन्यास

(i) पूर्व नम्बर तीन रूस की टेनिस खिलाडी नादिया पेत्रोवा ने चोटों से परेशान होकर टेनिस कैरियर से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

(ii) 34 वर्षीय खिलाड़ी 2013 से किसी भी डब्ल्यूटीए में नहीं खेल सकी हैं तथा उनकी वापसी की सभी कोशिशें नाकाम रही है।
(iii) 1998 की फ्रेंच ओपन जूनियर चैंपियन पेत्रोवा ने करियर के अंत तक 13 डब्ल्यूटीए सिंगल्स जीते और 2006 में रैंकिंग में नम्बर तीन पर पहुंची।

(iv) 24 डब्ल्यूटीए डब्ल्स के खिताब जीते हैं तथा 2012 ओलंपिक में युगल में कांस्य भी जीता।

 

6.ले. जनरल सरथ चन्द भारतीय सेना के नए उप सेना अध्यक्ष नियुक्त

(i) जयपुर स्थित सेना की दक्षिण पश्चिम कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिग इन चीफ लेफ्टीनेंट जनरल सरथ चन्द को उप सेना अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

(ii) ले. जनरल सरथ चन्द ने जून 1979 में गढ़वाल राइफल्स में कमीशन प्राप्त किया था।

(iii) उनका 38 सालों का लम्बा सैन्यकाल उपलब्धियों से भरपूर रहा है।

(iv) दक्षिण पश्चिम कमान में भी आर्मी कमांडर के रूप में उनका कार्यकाल बेहतरीन रहा।

 

7.सरिता देवी भारत की पहली प्रोफेशनल महिला बॉक्सर बनेगी

(i) अर्जुन पुरस्कार विजेता,पूर्व विश्व और राष्ट्रीय चैंपियन एल. सरिता देवी प्रोफेशनल बॉक्सिंग में कदम रख दिया है। इसके साथ ही सरिता देवी भारत की ओर से प्रोफेशनल बॉक्सिंग में कदम रखने वाली पहली भारतीय महिला बन गई है।

(ii) भारतीय मुक्केबाजी परिषद के तत्वावधान में 29 जनवरी को उनकी पहली बाउट इंफाल में होगी। सरिता का मुकाबला हंगरी की सोफियो बेडो से होगा।

(iii) 31 साल की सरिता इस समय अमेरिकी कोच जो क्लो के साथ ट्रेनिंग कर रही हैं।

 

8.एचडीएफसी बैंक तमिलनाडु के मंदिरों को डिजिटल बनायेगा

(i) एचडीएफसी बैंक ने भक्तों से दान के भुगतान के लिये पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) लगाकर दक्षिणी तमिलनाडु में कन्याकुमारी जिले में पांच मंदिरों को डिजिटल बनने में मदद की है।

(ii) बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर भक्तों से दान इकट्ठा करने के लिए पांच नए सरकारी खाते खोले है।

(iii) मंदिर जिन्हें डिजिटल मोड प्रदान किया गया है: अरुलमिगु थानुमलाया स्वामी मंदिर,सुचिन्द्रम अरुलमिगु भगवती अम्मान मंदिर, कन्याकुमारी; अरुलमिगु नागराज मंदिर, नागरकोइल; अरुलमिगु भगवती अम्मान मंदिर, मोन्दैकाडु’’ और अरुलमिगु कुमारस्वामी मंदिर, वेलिम्मलाइ।

 

9.जून में दिल्ली में खुलेगा भारत का पहला मैडम तुसाद म्यूजियम :-

(i) भारत का पहला मोम के पुतलों वाला मैडम तुसाद संग्रहालय इस साल जून में दिल्ली में खुलेगा। मैडम तुसाद के संचालक मर्लिन एंटरटेनमेंट्स का अगले 10 वर्षों में 50 मिलियन पाउंड के निवेश का प्लान है।

(ii) मर्लिन एंटरटेनमेंट्स जून में 50 पुतलों के साथ दिल्ली में पहला मैडम तुसाद संग्रहालय खोलेगा। 60 प्रतिशत पुतले स्थानीय हस्तियों के होंगे और बाकी अंतर्राष्ट्रीय शख्सियतों के होंगे।

(iii) ब्रिटेन का मर्लिन एंटरप्राइजेज 24 देशों में ऐसे 116 संग्रहालयों का संचालन करता है और कंपनी राष्ट्रीय राजधानी में मैडम तुसाद खोलने के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी।

 

 

10.टाटा के नए चेयरमैन बने एन चंद्रशेखरन

(i) टाटा कन्सलटेंसी सर्विसेज के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर नटराजन चंद्रशेखरन को टाटा समूह का नया चेयरमैन बनाया गया है। उनका कार्यकाल 21 फरवरी को शुरु होगा।

(ii) यह फैसला अक्टूबर में साइरस मिस्त्री को हटाने के तीन महिने बाद आया है। अक्टूबर में साइरस मिस्त्री के स्थान पर रतन टाटा को अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किया था।

(iii) टीसीएस में नटराजन चंद्रशेखरन की जगह नए सीईओ राजेश गोपीनाथन होंगे जो इससे पहले कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी थे।

 

11.‘पिनाका’ रॉकेट का चांदीपुर से सफल परीक्षण

(i) भारत ने ओडिशा के तट से पिनाका रॉकेट से अपग्रेडेड स्वदेशी मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्च सिस्टम पिनाका मार्क-2 का सफल परीक्षण किया।

(ii) पिनाका मार्क-1 रॉकेट को नैविगेशन, गाइडेंस और कंट्रोल किट से जोड़कर गाइडेड पिनाका में बदल दिया गया है और इसे मार्क-2 कहा गया है।