CURRENT GK IN HINDI

0
157

 

  1. फ्रीचार्ज सीईओ गोविंद राजन ने इस्तीफा दिया :-

गोविंद राजन ने जैस्पर इन्फोटेक के स्वामित्व वाली डिजिटल भुगतान कंपनी फ्रीचार्ज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया है।

पूर्व Housing.com सीईओ जेसन कोठारी, जो मुख्य रणनीति और निवेश अधिकारी के रूप में पिछले महीने स्नैपडील में शामिल हुए थे, फ्रीचार्ज के व्यापार संचालन की देखरेख करेंगे।

राजन, जो जुलाई 2015 में जैस्पर इन्फोटेक में शामिल हुए थे, शुरू में स्नैपडील में मुख्य रणनीति अधिकारी की भूमिका में थे वह लेकिन पिछले साल मई में फ्रीचार्ज के सीईओ बनाया गये थे।

  1. काटामाटी आयरन माइन को ग्रीन पुरस्कार :-

टाटा स्टील की काटामाटी लौह खान को ‘‘सबसे बेहतर हरित प्रतिष्ठान पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।

मुंबई में ‘‘र्वल्ड सीएसआर डे’ द्वारा हरित उपायों को बढ़ावा देने पर आयोजित ‘‘ग्लोबल ग्रीन फ्यूचर लीडरशिप अवार्ड’ समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया गया।

काटामाटी आयरन माइन को यह पुरस्कार पर्यावरण सुरक्षा प्रबंधन तंत्र स्थापित करने और आईएसओ 14001:2004 सर्टीफिकेट प्राप्त करने के लिए दिया गया है।

  1. भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान को 2016-17 का मर्करी अवार्ड :-

अहमदाबाद-आधारित भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (EDII) को वर्ष 2016-17 के लिए प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय मर्करी पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

मेरकॉम इंक, इंटरनेशनल द्वारा संस्थापित मर्करी पुरस्कार भर के 80 देशों में व्यावसायिक संचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि को सम्मानित करता है।

  1. डिजिटल भुगतान के लिए डिश टीवी की आईसीआईसीआई बैंक के साथ भागीदारी :-

डायरेक्ट-टू-होम ऑपरेटर डिश टीवी का डिजिटल भुगतान के लिए निजी ऋणदाता आईसीआईसीआई बैंक के साथ करार हुआ है।

UPI के माध्यम से आईसीआईसीआई बैंक के साथ यह गठबंधन अधिक ग्राहक बनाने और उन्हें डिजिटल अर्थव्यवस्था का एक हिस्सा बनने की अनुमति देगा।

आईसीआईसीआई बैंक :-

स्थापना: 1994
मुख्यालय: मुंबई
चेयरमैन: एमके शर्मा
एमडी और सीईओ: चंदा कोचर
टैगलाइन: हम हैं ना, ख्याल आपका

  1. दो लाख से अधिक की नकद में ज्वैलरी खरीद पर देना होगा एक फीसदी टैक्स :-

एक अप्रैल से दो लाख रुपए से अधिक की ज्वैलरी की खरीद पर एक फीसदी का स्रोत पर टैक्स (टीसीएस) देना होगा। अभी तक इसकी मौजूदा सीमा 5 लाख रुपए है।

वित्त विधेयक 2017 पारित होने के बाद ज्लैवरी भी सामान्य वस्तुओं की श्रेणी में आ जाएंगे। जिनपर दो लाख रुपए से अधिक की खरीद पर एक प्रतिशत टीसीएस देना होता है।

यह संशोधन 1 अप्रैल 2017 से प्रभावी हो जायेगा।

  1. नकद रहित अर्थव्यवस्था के लिये लॉन्‍च हुई भारत QR सर्विस :-

डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने एक और कदम उठाते हुए भारत क्यूआर कोड टूल लॉन्च किया है।

यह विश्‍व भर में अपनी तरह का सबसे पहला प्रयास है।

ग्राहक को केवल क्यूआर कोड को अपने स्मार्टफोन से स्कैन करना होगा और संबंधित रकम टाइप करना होगा। इस तरह से पेमेंट पूरा हो जाएगा। पेमेंट की जाने वाली रकम सीधे ग्राहक के खाते से कटकर व्यापारी के खाते में पहुंच जाएगी।

इसके आने से मर्चेंट की दुकानों पर पीओएस मशीनों की जरुरत नहीं रह जायेगी।

इसे नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन, मास्‍टर कार्ड और वीजा द्वारा संयुक्‍त रूप से विकसित किया गया है।

  1. साईबर हमलों को रोकने के लिये ‘साइबर स्वच्छता केंद्र’ लांच :-

सरकार ने साइबर सुरक्षा की निगरानी करने वाली संस्था कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सर्ट-इन) के जरिये ‘साइबर स्वच्छता केंद्र’ नाम की वेबसाइट लॉन्च की है जो डेस्कटॉप व मोबाईल साईबर सुरक्षा देगी।

यह वेबसाइट यूजर्स को इन्फर्मेशन और टूल्स मुहैया करवाती है ताकि वे अपने सिस्टम्स और डिवाइसेज को सुरक्षित रख सकें।

यूनियन आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक मिनिस्टर रवि शंकर प्रसाद ने एक टविट् के जरिए कहा कि हमने यूएसबी प्रतिरोध को भी लॉन्च किया है जिसकी मदद से आपका डेस्कटॉप, पेन ड्राइव और एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव जैसे डिवाईस के जरिए आए संदेहजनक एप्लीकेशन से सुरक्षित रह पाएंगे।

  1. 2017 को ‘ईयर ऑफ एपल’ के रूप में मनायेगा कश्मीर :-

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने घरेलू और विदेशी बाजारों में मशहूर कश्मीरी सेब को बढ़ावा देने के लिए 2017 को ‘ईयर ऑफ एप्पल’ के रूप में घोषित किया है।

मुख्यमंत्री ने श्रीनगर में उच्च घनत्व एप्पल वृक्षारोपण योजना का शुभारंभ किया।

इन उच्च घनत्व पौध सब्सिडी के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर बैंक के माध्यम से कराई जाएगी।

जम्मू एवं कश्मीर भारत के सबसे बडे सेब उत्पादक के रूप में 11.2 मीट्रिक टन सेब का उत्पादन करता है जो राष्ट्रीय उत्पादन का 71% है।

  1. मैक्सिको सिटी दुनिया का सबसे भीड़भाड़ वाला शहर :-

एक नए शोध के अनुसार, मैक्सिको सिटी लगातार दूसरे वर्ष दुनिया में सबसे खराब दैनिक यातायात की स्थिति वाला शहर है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार एक डच यातायात और मानचित्रण उत्पादों की विनिर्माण कंपनी टॉम टॉम ने एक अनुसंधान में बताया कि मैक्सिकन राजधानी के ड्राइवर औसतन 66 प्रतिशत अतिरिक्त समय यातायात में खर्च करते हैं।

48 देशों में 390 शहरों में यातायात की भीड़ स्थिति के विश्लेषण में बैंकॉक, जकार्ता और बुखारेस्ट को भी दुनिया में सबसे भीड़भाड़ वाले शहरों के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।

मेक्सिको :-

राजधानी: मेक्सिको सिटी
मुद्रा: पेसो
राष्ट्रपति: एनरिक पेना निएटो

10.नेतान्याहू ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने वाले पहले इजरायली प्रधानमंत्री :-

बेंजामिन नेतनयाहू एक सेवारत इजरायली प्रधानमंत्री द्वारा ऑस्ट्रेलिया की पहली यात्रा पर सिडनी में पहुंचे।

नेतनयाहू अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष मैल्कम टर्नबुल के सरकारी सिडनी आवास पर वार्ता के साथ अपने चार दिवसीय दौरे की शुरुआत करेंगे।

नेतनयाहू और टर्नबुल प्रौद्योगिकी और हवाई सेवाओं पर समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया :-

राजधानी: कैनबरा
मुद्रा: डॉलर
प्रधानमंत्री: मैल्कम टर्नबुल

 

इजराइल :-

राजधानी: यरूशलेम
मुद्रा: शेकेल
राष्ट्रपति: रुवेन रिवलिन