CURRENT GK IN HINDI

0
156

1. बीएसई का आईपीओ खुला :-
i बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बहुप्रतीक्षित आईपीओ खुल गया है। आईपीओ के जरिए बीएसई की योजना 1243 करोड़ रुपए जुटाने की है।
ii 23 जनवरी से खुले आईपीओ में 25 जनवरी तक आईपीओ सब्सक्राइब कर सकते हैं। इस इश्यू का प्राइस बैंड 805 से 806 रुपए तय किया गया है।

iii शेयर मार्केट में सूचीबद्ध होने वाला यहाँ देश का पहला स्टॉक एक्सचेंज है।

iv बीएसई में दुनिया में सबसे ज्यादा कंपनियां लिस्टेड हैं। बाजार पूंजीकरण के हिसाब से यह भारत का सबसे बडा व दुनिया का 10वां सबसे बडा स्टॉक एक्सचेंज है।

2. खलीफा फाउंडेशन, एएमयू को 2 मिलियन डॉलर के चिकित्सकीय उपकरण देगा :-
i संयुक्त अरब अमीरात के ‘खलीफा बिन जायद अल नाहयान फाउंडेशन’ ने घोषणा की है कि वे 2 मिलियन डॉलर के एलेक्टा सिनर्जी डिजिटल त्वरक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज को दान करेंगे।
ii यह घोषणा यूएई के क्राउन प्रिंस व यूएई सेना के डिप्टी सर्वौच्च कमांडर एच.एच. शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने की जो 68वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथी के रूप में आये हुए हैं।

iii मानवीय पहल के क्षेत्र में सार्वजनिक-निजी भागीदारी पर ध्यान देते हुए यूएई के राष्ट्रपति एच.एच. शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने 2017 को ‘ईयर ऑफ गिविंग’ घोषित किया।

3. एप्पल 2016 की सबसे इन्नोवेटिव कंपनी :-
i वैश्विक अधिकारियों के एक नए सर्वेक्षण के अनुसार 2016 में दुनिया की सबसे इनोवेटिव कंपनियों में से लगभग 70 प्रतिशत अमेरिकी थी।
ii एप्पल, गूगल, टेस्ला, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन और नेटफ्लिक्स बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप द्वारा आयोजित 50 कंपनियों के वार्षिक सर्वेक्षण में क्रमश: शीर्ष छह स्थान पर है।

iii एप्पल सर्वे में लगातार 11वें वर्ष शीर्ष पर रहा जो कि कंपनी के रिसर्च व डवलपमेंट पर किये गये खर्चे को देखते हुए बिल्कुल भी आश्चर्यजनक नहीं है।

4. हांग कांग ने भारत के लिये वीजा फ्री सुविधा बंद की :-
i हॉन्ग कॉन्ग ने भारतीयों के लिए वीजा-फ्री आवागमन की सुविधा खत्म कर दी है। हॉन्ग कॉन्ग जाने वाले भारतीयों को आगमन प्री-अराइवल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
ii प्री-अराइवल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 23 जनवरी से शुरु हो चुकी है।
इससे पहले हॉन्ग कॉन्ग भारतीय पासपोर्ट के साथ बिना वीजा 14 दिन के प्रवास की छूट देता था।

iii प्री-अराइवल रजिस्ट्रेशन आमतौर पर 6 महीने के समय के लिए या पासपोर्ट की एक्सपायरी तक वैध होता है।

5. भारतीय रेल की गति बढाने में मदद करेगा रूस :-
i भारत व रूस के बीच ‘गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट’ समझौते के तहत रूसी रेलवे 575 किलोमीटर लंबे नागपुर-सिकन्दराबाद रूट पर ट्रेन की गति बढाने के उद्देश्य से एक व्यवहार्यता अध्ययन का कार्य करेगा।
ii रूसी रेलवे में स्था पित एक विशेष उद्देश्य इंजीनियरिंग कंपनी RZD इंटरनेशनल इस मार्ग पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे से 200 किलोमीटर प्रति घंटे तक गति को बढ़ाने के लिए अध्ययन करेगी।

iii वर्तमान में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति के साथ गतिमान एक्सप्रेस भारत की एकमात्र अर्द्ध हाई स्पीड ट्रेन है जो दिल्ली-आगरा मार्ग पर चलती है।

6. पढ़ने और गणित हल करने में हिमाचल नंबर 1: एएसईआर 2016 :-
i शिक्षा पर वार्षिक स्थिति रिपोर्ट (ASER) 2016 में पाया गया कि दूसरे राज्यों के मुकाबले हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रयास कर रहा है।
ii हिमाचल प्रदेश में पढ़ने और गणित की समझ का स्तर सबसे ज्यादा पाया गया। इस मामले में हिमाचल ने केरल को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसे सबसे साक्षर राज्य का दर्जा दिया गया है।

iii एएसईआर की रिपोर्ट के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में दूसरी कक्षा के ऐसे बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा पाई गई, जो क्लास की किताबें पढ़ने में सक्षम हैं।
जबकि, कक्षा 3 के 47 फीसदी छात्र, पांचवी के 70.5 और आठवीं के 87.9 प्रतिशत छात्र अपनी किताबें पढ़ सकते हैं।

iv दूसरी ओर गणित के सवाल हल करने के मामले में भी हिमाचल प्रदेश के छात्र, देश के कई दूसरे राज्यों के छात्रों के मुकाबले ज्यादा होशियार हैं।

7. केरल ग्रामीण बैंक छात्रों को वित्तीय साक्षरता प्रदान करेगा :-
i केरल ग्रामीण बैंक (केजीबी) ‘FI @ स्कूल’ कार्यक्रम की शुरूआत कर रहा है जो स्कूली बच्चों के बीच वित्तीय साक्षरता का प्रचार करेगा।
ii इसके तहत हर स्कूल में वित्तीय साक्षरता क्लब गठित किया जाएगा। यह कार्यक्रम नाबार्ड और चाईल्ड एंड यूथ फाईनेंस इंटरनेशनल (CYFI), एम्सटर्डम के साथ संयुक्त रूप से कार्यान्वित किया जायेगा।

iii बैंक की 602 शाखाओं ने कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए अपने इलाके में कम से कम एक स्कूल की पहचान की है और अनुभवी बैंकरों द्वारा उनमें कक्षाओं का संचालन किया जायेगा।

8. गुजरात में 3.5 लाख लोगों ने राष्ट्रगान गाकर बनाया रिकॉर्ड :-
i गुजरात के राजकोट जिले में 3.5 लाख से अधिक लोगों ने एक साथ राष्ट्रगान गाकर शनिवार को एक नया रिकॉर्ड बना दिया।
ii इस कार्यक्रम का आयोजन कगवाद में हाल ही में तैयार खोडियार देवी के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर किया गया था।

iii इससे पहले यह रिकॉर्ड बंगलादेश के नाम था। वहां 2014 में 2,54,537 लोगों ने एक साथ राष्ट्रगान गाया था।

9. बिहार: नशामुक्ति के लिये हजारों किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला :-
i नशामुक्ति के समर्थन में 11000 किलो मीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाने के लिए राज्यभर के 38 जिलों के लोग सड़कों पर जमा हुए। राज्य का दावा है कि यह एक विश्व रिकॉर्ड है।
ii 3,000 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग और 8285 किलोमीटर राज्य सड़कों पर इसरो के तीन उपग्रहों, चार ट्रेनर विमान, हेलीकॉप्टर और 40 ड्रोन द्वारा इवेंट को फिल्माया गया।

iii इस मानव श्रृंखला को बनाने का उद्देश्य नशाखोरी के खिलाफ एक सामाजिक सन्देश देना था।

SHARE
Previous articleDAILY CURRENT GK
Next articleCURRENT GK QUIZ