CURRENT GK IN HINDI

0
169

1. उज्जीवन लघु वित्त बैंक ने बैंकिंग परिचालन शुरू किया :-
(I)ब्रिटेन की सीडीसी समूह समर्थित उज्जीवन लघु वित्त बैंक ने सोमवार को सार्वजनिक लेनदेन के लिए शाखाओं का अपना पहला सेट शुरु किया और अगले वित्त वर्ष से पूरे भारत में शाखा नेटवर्क शुरू करने जा रहा है।
(II)बैंक 1 फरवरी के बाद से सक्रिय होने के लिये तैयार था, लेकिन ग्राहक लेनदेन 6 फरवरी को ही शुरू होगा |

2. बैंक खुद तय करेंगे सर्विस चार्ज :-
(I)देश में कैशलैस लेनदेन को बढावा देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को बैंक सर्विस चार्ज तय करने की छूट दे दी है।
(II)केंद्रीय बैंक ने क्रेडिट कार्ड्स के इंटरेस्ट रेट्स को भी नियंत्रण मुक्त कर दिया है।
(III)अब तक आरबीआई की ओर से नियमित अंतराल पर जारी किए जाने वाले दिशानिर्देशों के मुताबिक बैंक क्रेडिट कार्ड पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मंजूरी से ब्याज दर तय करते रहे हैं।
(IV)नाबार्ड ने कारोबारियों को आधार कार्ड आधारित पेमेंट सिस्टम के जरिए पेमेंट पर 0.5 फीसदी इनसेंटिव की छूट को भी मंजूरी दे दी है।

(V)इसके अलावा 1 जनवरी से 31 मार्च, 2017 तक पीओएस मशीनों पर 1,000 रूपये तक के डेबिट कार्ड लेनदेन पर मर्चेट डिस्काउंट रेट 0.25 फीसदी तय करने का फैसला लिया गया है। इससे पहले यह रेट 0.5 फीसदी था।

3. भारत 2017 में महिला एशिया कप की मेजबानी करेगा :-
(I)भारत 2017 में दो बडे अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों की मेजबानी करेगा। अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबाल महासंघ (एफआईबीए) ने महिला एशिया कप और एफआईबीए अंडर-16 महिला एशिया कप की मेजबानी भारत को सौंपी है।
(II)बीएफआई ने एक बयान जारी कर कहा है, “एफआईबीए महिला एशिया कप बेंगलुरू में 23 से 29 जुलाई के बीच खेला जाएगा। वहीं एफआईबीए अंडर-16 महिला एशिया चैम्पियनशिप 22 से 28 अक्टूबर के बीच हैदराबाद में खेली जाएगी”

4. अरुण कुमार बने केपीएमजी इंडिया के अध्यक्ष :-
(I)अंतर्राष्ट्रीय लेखा कंपनी केपीएमजी इंडिया ने अरुण एम.कुमार को कंपनी का नया अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की।
(II)कुमार ने रिचर्ड रेखी की जगह ली है, जिन्होंने बीते साल नवंबर में इस्तीफा दे दिया था।
रिचर्ड की नियुक्ति जनवरी 2016 की शुरुआत में दूसरी बार चार साल के कार्यकाल के लिए की गई थी।

5. चीन के बैंकों की ब्रांड वैल्यू अमेरिकी बैंकों से ज्यादा हुई :-
(I)‘ब्रांड फाइनेंस’ ने अपनी ‘बैंकिंग 500’ नामक रिपोर्ट में दावा किया है कि पहली बार एक गैर पश्चिमी देश का बैंक ब्रांड वैल्यू में शीर्ष पर पहुंच गया है।
(II)चीनी बैंकों की ब्रांड वैल्यू यूरोपिय व उत्तरी अमेरिकी बैंकों की तुलना में लगातार बढ रही है।

(III)एसेट्स के हिसाब से दुनिया के सबसे बडे बैंक इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना को दुनिया का सबसे मूल्यवान बैंक माना है। इसकी ब्रांड वैल्यू 4780 करोड़ डॉलर (करीब 3.22 लाख करोड़ रुपए) आंकी है। इसकी सालाना ग्रोथ 32 फीसदी बताई गई है।

(IV)तीन भारतीय बैंक भी सौ सबसे मूल्यवान बैंकों में शामिल हैं। एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई क्रमश: 51 वें, 74 वें और 86 वें स्थान पर रहीं।

6. 3 लाख से ज्यादा का कैश लेने पर लगेगा 100 फीसदी जुर्माना :-
(I)काले धन पर लगाम कसने के लिए केंद्र सरकार ने तीन लाख रुपये से अधिक का कैश स्वीकार करने पर 100 पर्सेंट के जुर्माने का प्रावधान तय किया है। इसकी शुरुआत 1 अप्रैल से होगी।
(II)बजट 2017-18 में तीन लाख रुपये से ज्यादा के कैश लेनदेन पर रोक लगाने का प्रावधान है।

(III)राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने कहा कि नकद लेनदेन पर भारी जुर्माना लगेगा। जो व्यक्ति तीन लाख से अधिक की जितनी राशि नकद में स्वीकार करेगा, उसे उसके बराबर ही जुर्माना देना होगा।

(IV)‘यदि आप चार लाख रुपये कैश लेते हैं तो आपको 4 लाख रुपये का ही जुर्माना देना होगा। इसी तरह 50 लाख रुपये नकद लेने पर जुर्माना राशि 50 लाख रपये होगी। यह जुर्माना उस व्यक्ति पर लगेगा, जो नकद स्वीकार करेगा।’

7. गोयल ने पैरा एथलीटों के ट्रेनिंग सेंटर की रखी आधारशिला :-
(I)युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री (आई / सी) विजय गोयल ने एक पहल के तहत पैरा एथलीटों के लिए गांधीनगर में एक ट्रेनिंग सेंटर की आधारशिला रखी जिसका लक्ष्य प्रतिभाशाली पैरा एथलीटों को ट्रेनिंग के माध्यम से और निखारना है। यह पैरा एथलीटों के लिए देश का पहला ट्रेनिंग सेंटर है।
(II)विजय गोयल ने पैरा केंद्र के उत्कृष्टता केंद्र के लिए गांधीनगर, गुजरात के सेक्टर 25 में चारदीवारी का शिलान्यास किया।

(III)पैरा एथलीटों ने रियो पैरा ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार पदक जीते थे।

8. मशहूर उपन्यासकार बानो कुदसिया का निधन :-
(I)पाकिस्तानी उर्दू उपन्यासकार एवं पटकथा लेखक बानो कुदसिया का निधन हो गया। वह 88 साल की थीं। कुदसिया काफी समय से बीमार थी।
(II)वह मशहूर उपन्यासकार एवं नाटककार अश्फाक अहमद की विधवा थीं।
(III)अशफाक अहमद के साथ शादी होने के बाद अपने पति की मदद से उन्होनें एक साहित्यिक पत्रिका “दस्तांगो” का शुभारंभ किया था।

(IV)बानो ने राजा गिद्ध, अमर बेल, मोमे की कलियां जैसी कई लोकप्रिय किताबें लिखी थीं।

9. शशिकला होंगी तमिलनाडु की अगली मुख्यमंत्री :-
(I)तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के विधायकों ने पार्टी महासचिव वी.के.शशिकला को विधायक दल का नेता चुन लिया, जिसके बाद उनका राज्य की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है।
(II)एआईएडीएमके ने ट्विटर पर बताया कि शशिकला तमिलनाडु के अगली मुख्यमंत्री होगी।

(III)मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने पार्टी मुख्यालय में पार्टी विधायकों की बैठक में अन्नाद्रमुक विधायक दल के नेता पद के लिये शशिकला के नाम का प्रस्ताव रखा और कहा “ में पद से इस्तीफा दे रहा हुं तथा विधायकों ने सर्वसम्मति से इस पर मुहर लगा दी है’।