1.चीन सौर ऊर्जा का सबसे बड़ा उत्पादक बना :-
(i)चीन की ऊर्जा प्रशासन से एक नई रिपोर्ट के अनुसार चीन सौर ऊर्जा का दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है।
(ii)चीन के राष्ट्रीय ऊर्जा प्रशासन ने घोषणा की कि उनकी फोटोवोल्टिक (पीवी) क्षमता 77.42 गीगावाट पर पहुंच गई है।
(iii)पूर्व वैश्विक सौर-ऊर्जा लीडर जर्मनी ने नवंबर 2016 में 40.78 गीगावाट का उत्पादन किया।
2.बिमस्टेक वरिष्ठ अधिकारियों की 17 वीं बैठक संपन्न :-
(i)बिमस्टेक के वरिष्ठ अधिकारियों की 17 वीं बैठक (एसओएम) काठमांडू में संपन्न हुई जिसमें 2017 के अंत में बिम्सटेक सम्मेलन के आयोजन का निर्णय लिया गया।
(ii)बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड के वरिष्ठ विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के प्रतिनिधियों ने बैठक में अक्टूबर / नवंबर में काठमांडू में चौथे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए नेपाल के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है।
(iii)नेपाल के पास बिम्सटेक की वर्तमान अध्यक्षता है इसलिये वह चौथे बिम्सटेक सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
3.ई-कैबिनेट कार्यांवित करने वाला अरुणाचल प्रदेश पहला उत्तर-पूर्वी राज्य :-
(i)अरुणाचल प्रदेश राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों के लिए ई-कैबिनेट समाधान को लागू करने वाला पूर्वोत्तर का पहला राज्य बन गया है।
(ii)इस प्रणाली के प्रयोग से मंत्रिमंडल के सदस्य बैठक से पहले कैबिनेट नोट्स का उपयोग कर सकते हैं।
(iii)कैबिनेट का पूरा कार्य ई-कैबिनेट समाधान के उपयोग से किया जा सकता है।
(iv)ई-कैबिनेट समाधान मंत्रियों को दूरस्थ स्थानों से भी कैबिनेट नोट्स देखने की सुविधादेगा तथा इन नोट्स को उचित विश्लेषण व फीडबैक के लिये सर्कुलेट किया जा सकेगा।
4.आंध्र प्रदेश के पहले स्मार्ट पुलिस स्टेशन का उद्घाटन :-
(i)आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने राजधानी क्षेत्र अमरावती के नगरमपलेम में राज्य के पहले स्मार्ट पुलिस थाने का उद्घाटन किया।
(ii)इसके बाद उन्होनें गुंटूर में दूसरे मॉडल पुलिस स्टेशन का भी शुभारंभ किया।
(iii)इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आन्ध्र प्रदेश देश में पहली बार स्मार्ट पुलिसिंग सिस्टम लेकर आया है।
5.बैंक ऑफ महाराष्ट्र सिग्ना टीटीके साथ करार किया :-
(i)सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बीमा कंपनी सिग्ना टीटीके हेल्थ के साथ भागीदारी की है जिसके तहत पूरे देश भर में बैंक की शाखाओं में बीमा कंपनी के उत्पादों को बेचा जायेगा।
(ii)समझौते के तहत, बैंक 1,896 से अधिक शाखाओं के अपने नेटवर्क के माध्यम से अपने 2 करोड़ ग्राहकों को सिग्ना टीटीके के बेहतर स्वास्थ्य बीमा उत्पादों की पेशकश करेगा।
6.एक्सिस बैंक का अर्थपोर्ट से करार :-
(i)भारत की तीसरी सबसे बड़ी निजी बैंक, एक्सिस बैंक ने अर्थपोर्टपीएलसी, एक सीमा पार भुगतान नेटवर्क के साथ करार किया है जिसके तहत बैंक अर्थपोर्ट के माध्यम से विदेशों में अपने ग्राहकों को तेज भुगतान कर सकेगा।
(ii)अर्थपोर्ट के वैश्विक भुगतान नेटवर्क से जुडने वाला एक्सिस बैंक भारत में पहला बैंक बन गया है जो 60 से अधिक देशों तक फैला है।
(iii)इस समझौते के साथ ही अर्थपोर्ट ने दुनिया की सबसे तेज बढती अर्थव्यवस्था यानी भारत में प्रवेश कर लिया है।
7.भारतीय मूल के अनीश कपूर को मिला जेनेसिस पुरस्कार :-
(i)भारतीय मूल के प्रसिद्ध ब्रिटिश मूर्तिर्कार अनीश कपूर को यहूदी मूल्यों को लेकर उनकी प्रतिबद्धता के लिए इस्राइल के प्रतिष्ठित जेनेसिस पुरस्कार के लिए चुना गया।
(ii)यहूदियों के गैर लाभकारी संगठन जूइश एजेंसी के अध्यक्ष नैटन शरान्स्की की अध्यक्षता वाली पुरस्कार समिति ने कपूर को अपनी पीढ़ी के सबसे प्रभावशाली एवं नवोन्मेषी कलाकारों में से एक बताया।
(iii)उन्होंने कहा कि वह इस धनराशि का इस्तेमाल शरणार्थी संकट को कम करने में करेंगे और सीरियाई शरणार्थियों की मदद के लिए वैश्विक प्रयासों में यहूदी समुदाय की भागीदारी बढ़ाने की कोशिश करेंगे।
8.इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान कुक ने इस्तीफा दिया :-
(i)इंग्लैंड के बल्लेबाज़ एलिस्टर कुक ने राष्ट्रीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। कुक 59 टेस्ट तक टेस्ट टीम के कप्तान रहे।
(ii)कुक ने अगस्त 2012 में कप्तानी संभाली तथा उन्हीं की कप्तानी में इंग्लैंड ने 2013 और 2015 में एशेज श्रंखला पर कब्जा जमाया था।
(iii)उन्होंने स्वीकार किया कि भारत दौरे पर पिछले साल पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 0-4 से शिकस्त के बाद उनकी कप्तानी पर काफी सवाल उठे थे।
9.नेताजी बोस के करीबी कर्नल निजामुद्दीन का निधन :-
(i)नेताजी सुभाष चंद्र बोस के करीबी रहे कर्नल निजामुद्दीन का आजमगढ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ढकवा गांव में निधन हो गया है।
(ii)वह 116 वर्ष के थे। वह बोस के ड्राईवर थे।
(iii)निजामुद्दीन 1943 से 1945 के बीच नेताजी के साथ रहे।
(iv)उन्होनें कथित रूप से 20 अगस्त 1947 को आखिरी बार बर्मा में नेताजी को देखा था लेकिन उस के बाद वह उनसे कभी नहीं मिले।