CURRNET AFFAIRS

0
115
  1. पोर्टुलांस इंस्टीट्यूट,वाशिंगटन डीसी द्वारा जारी ‘नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स’ 2022 में भारत की रैंक क्या है- 61वीं
  2. सत्र 2022-23 के लिए ‘ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ की अध्यक्षता किस देश को मिली है- भारत
  3. प्रसिद्ध अभिनेत्री और दूरदर्शन सेलिब्रिटी टॉक शो ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ की होस्ट, जिनका हाल ही में निधन हो गया है- तबस्सुम गोविल
  4. पीएम मोदी ने 600 मेगावाट के ‘कामेंग हाइड्रोपावर स्टेशन’ का उद्घाटन किस राज्य में किया है-अरुणाचल प्रदेश
  5. फॉर्मर आईएस ऑफिसर कौन है, जिन्हें हाल ही में चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है-अरुण गोयल
  6. एशियन टेबल टेनिस टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी है- मनिका बत्रा
  7. पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के पहले ग्रीनफ़ील्ड एअरपोर्ट का उद्घाटन किया, जिसक नाम है- डोनी पोलो एअरपोर्ट
  8. भारत की प्रेसीडेंसी में अप्रैल 2023 में, G20 बिजनेस मीट का आयोजन किस शहर में किया जायेगा-कोहिमानागालैंड
  9. कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 के उद्घाटन समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़