DAILY CURRENT GK

0
152
  1. 11वें एयरो इंडिया 2017 का उद्घाटन :-

(I)रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बेंगलुरु में वायुसेना स्‍टेशन येलाहानका में 11वें द्विवार्षिक एयरोस्‍पेस एवं रक्षा प्रदर्शिनी-एयरो इंडिया 2017 का उद्घाटन किया।

(II)एयरो इंडिया का यह संस्करण पहली बार रक्षा और नागरिक उड्डयन मंत्रालयों की सह भागीदारी में एक समग्र इवेंट में रक्षा और नागरिक उड्डयन खंडों को जोडेगा।

(III)अपने उद्घाटन भाषण के दौरान श्री पार्रिकर ने कहा कि एयरो इंडिया के इस संस्करण में भारत में रक्षा विनिर्माण की उभरती गतिशीलता, विशेषत: भारतीय रक्षा उद्योग की बढ़ती भूमिका दिखेगी।

(IV)इस एयरो-शो में 53 एयरक्राफ्ट तथा कुल 549 कंपनियां शिरकत कर रहीं हैं।

 

  1. फ्रांक–वाल्टर श्टाइनमायर जर्मनी के राष्ट्रपति चुने गए :-

(I)जर्मनी की संसदीय सभा ने सोशल डेमोक्रेट फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर को जर्मनी का बारहवां राष्ट्रपति चुना है।

(II)जर्मनी में राष्ट्रपति का पद काफी हद तक औपचारिक है, क्योंकि चांसलर सरकार का आधिकारिक प्रमुख होता है और चांसलर ही दुनिया के मंच पर एक उच्च प्रोफ़ाइल पद है।

(III)श्टाइनमायर ने पहले वर्तमान चांसलर एंजेला मार्केल के अधीन वाइस चांसलर और विदेश मंत्री के रूप में कार्य किया।

जर्मनी :-

:- राजधानी: बर्लिन

:- मुद्रा: यूरो

:- चांसलर एंजेला मार्केल

 

  1. रविशंकर रवांडा में भारत के उच्चायुक्त नियुक्त :-

(I)श्री रविशंकर (आईएफएस: 1995) को रवांडा गणराज्य के लिए भारत के उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है जिनका निवास कंपाला (यूगांडा) में रहेगा।

(II)उनके शीघ्र ही अपना कार्यभार ग्रहण कर लेने की उम्मीद है।

(III)वर्तमान में वह युगांडा गणराज्य में भारत के उच्चायुक्त हैं।

रवांडा :-

:- राजधानी: किगाली

:- मुद्रा: फ्रैंक

:- राष्ट्रपति: पॉल केगामे

:- प्रधानमंत्री: अनास्तासे मुरेकेजी

 

  1. उसैन बोल्ट बने लॉरियस ‘स्पॉर्ट्समेन ऑफ द ईयर‘ :-

(I)दुनिया के “सबसे महान” धावक उसैन बोल्ट ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लेब्रोन जेम्स को पछाडकर चौथी बार लॉरियस ‘स्पॉर्ट्समेन ऑफ द ईयर’ ट्राफी जीती।

(II)सिमोन बाइल्स ने लॉरियस ‘स्पॉर्ट्सवुमेन ऑफ द ईयर’ खिताब जीता।

(III)माइकल फेल्प्स ने ‘कमबैक ऑफ द ईयर’ पुरस्कार जीता।

(IV)फॉर्मूला वन चैंपियन निको रोसबर्ग ने ‘ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर’ पुरस्कार जीता।

(V)अन्य श्रेणियों में, इटली के बीट्राइस वायो ने विकलांगता पुरस्कार जीता।

(VI)ओलंपिक शरणार्थी टीम ने लॉरियस ‘स्पोर्ट फॉर गुड’ पुरस्कार जीता।

 

  1. नासिर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सस्पेंड :-

(I)पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने क्रिकेटर नासिर जमशेद को भ्रष्टाचार विरोधी संहिता का उल्लंघन के मामले में दोषी पाते हुए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से निलंबित कर दिया है।

(II)पीएसएल चैयरमेन नजाम सेट्टी ने कहा कि जिन लोगों को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में भ्रष्टाचार के आरोपों का दोषी पाया जायेगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(III)पीएसएल पहले से ही शरजील खान और खालिद लतीफ के भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित होने से से हिला हुआ है जबकि मोहम्मद इरफान के साथ भी इनवेस्टिगेशन की जा रही है।

 

  1. एडम वोजस ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया :-

(I)ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज वोजस ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।

(II)वोजस ने अपने करियर में कुल 20 टेस्ट खेले और 1,485 रन बनाए।वोजस का औसत कम से कम 20 मैच खेलने वाले वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल खिलाड़ियों की तुलना में 61.87 का रहा जो डॉन ब्रेडमेन के बाद सर्वाधिक है।

(III)वोजस ने इसके अलावा 31 वन-डे और 7 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेले हैं। उन्होंने वन-डे में 45.78 की औसत से 870 जबकि टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 139 रन बनाए।

 

7.ISRO successfully launches record 104 satellites in single mission :-

Indian Space Research Organisation (ISRO) created history by successfully launching a record 104 satellites in single mission.

8.IAF inducts indigenous early warning system NETRA :-

The Indian Airforce (IAG) has formally inducted the first indigenously built Airborne Early Warning and Control System (AEW&C) dubbed as NETRA. The AEW&C NETRA has been indigenously developed by the Defence Research and Development Organisation (DRDO).

9.India joins UN network to halve maternal, newborn deaths :-

India has joined Network for Improving Quality of Care for Maternal, Newborn and Child Health, a global health network focused on improving the quality of care for new mothers and babies.

10.IMF opens technical assistance and training centre SARTTAC in New Delhi :-

The International Monetary Fund (IMF) has opened a first-of-its-kind South Asia Training and Technical Assistance Centre (SARTTAC) in New Delhi for economic capacity building in South Asia.

11.No need to stand if National Anthem is part of film: SC :-

The Supreme Court has clarified that there is no need to stand inside a cinema hall when the national anthem is featured as a part of a film, documentary or a newsreel.
 

12.India’s air pollution is world’s deadliest compared to China: Study :-

According to a new study of global air pollution India’s rapidly worsening air pollution is now surpassing China’s as the deadliest in the world.

:- New Batch Starts for :-

:- “BANK/ SSC” at 8 AM TO 10 AM

:- “BANK/ SSC” at 4 PM TO 7 PM

:- At  Anushka Academy Subhas Nagar Branch.

:- Contact No. :-  8233223322, 8233033033

 

:- New Batch Starts for :-

:- ” BANK/ SSC” at 7:45 AM

:- ” BANK/ SSC” at 3 PM

:- At Anushka Academy, Shobhagpura 100 feet road   Branch,    opp. Ashoka   palace.

:- Contact No. :-  7727867730, 9521516171

 

:- New Batch Starts for :-

:- “Bank/ SSC”  at 7:45 AM

:- “Bank/ SSC”  at 3:45 PM

:- At Sec. 14 CA Circle. Branch

:- Contact No. :- 9521314152, 7742443456

 

FOR MORE GK AND QUIZ, VISIT US –

http://www.anushkaacademy.com/

 

https://gkindiatoday.com/