DAILY CURRENT AFFAIRS

0
149

1. दुष्यंत चौटाला भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के अध्यक्ष बने :-
A.भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) की गुरुग्राम में आम सभा की बैठक में दुष्यंत चौटाला को अगले चार वर्षों के लिए टेबल टेनिस महासंघ का अध्यक्ष चुना गया है।
B.टीटीएफआई के वक्तव्य के अनुसार नए महासचिव एम. पी. सिंह होंगे और अरुण बनर्जी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

2. क्रिकेटर आर राघवन का निधन ;-
A.तमिलनाडु के पूर्व बायें हाथ के बल्लेबाज आर राघवन का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे।
B.50 के दशक में राज्य की टीम के लिये उन्होनें 15 मैचों में 384 रन बनाये जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 79 रन रहा।

C.फर्स्ट डिविजन लीग में वह मंबालम मोस्क्विटोज की टीम के लिये राष्ट्रमंडल जैसी विदेशी टीमों के खिलाफ भी खेले।

3. दुष्यंत चौटाला भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के अध्यक्ष बने :-
A.भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) की गुरुग्राम में आम सभा की बैठक में दुष्यंत चौटाला को अगले चार वर्षों के लिए टेबल टेनिस महासंघ का अध्यक्ष चुना गया है।
B.टीटीएफआई के वक्तव्य के अनुसार नए महासचिव एम. पी. सिंह होंगे और अरुण बनर्जी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

4. ई अहमद का निधन :-
A.आईयूएमएल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विदेश राज्य मंत्री ई अहमद का राममनोहर लोहिया अस्पताल नई दिल्ली में निधन हो गया। वे 78 वर्ष के थे।
B.वह 1991, 1996, 1998, 1999, 2004 व 2009 में लोक सभा के लिये चुने गये थे।
मई 2004 से मई 2009 के बीच उन्होनें विदेश राज्य मंत्री के रूप में सेवाएं दी थी।
मई 2009 से जनवरी 2011 के बीच उन्होनें रेल राज्य मंत्री के रूप में सेवाएं दी थी।

5. क्रिकेटर आंद्रे रसेल पर लगा एक साल का प्रतिबंध :-
A.वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल पर डोपिंग नियम का उल्लंघन करने के लिए एक साल का बैन लगा दिया गया है।
B.रसेल पर यह बैन इसलिए लगा है क्योंकि 2015 में उन्होंने तीन बार अपनी मौजूदगी की जगह के बारे में जानकारी नहीं दी थी।

C.वर्ल्ड ऐंटी डोपिंग एजेंसी के नियमों के मुताबिक इसे डोपिंग टेस्ट में फेल होना माना जाता है।
जमैका के इस 28 वर्षीय खिलाड़ी, जिसने 2016 में वेस्ट इंडीज को उसका दूसरा वर्ल्ड टी20 कप जितवाने में अहम भूमिका अदा की थी, पर 31 जनवरी 2017 से बैन प्रभावी होगा।

6. एसबीआई दो क्रेडिट कार्ड संयुक्त उद्यमों में हिस्सेदारी बढायेगा :-
A.मुंबई आधारित ऋणदाता एसबीआई, जो भारत का सबसे बडा सरकारी बैंक भी है, जीई कैपिटल बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट सर्विसेज में अपनी 40 फीसदी हिस्सेदारी को 51 फीसदी तथा एसबीआई कार्ड्स एंड पैमेंट्स, जो क्रेडिट कार्ड वितरित करती है, में 60 फीसदी को 74 फीसदी करने जा रहा है।
B.ऐसा विमुद्रिकरण के चलते किया जा रहा है क्योंकि इसके कारण ग्राहक लगातार कार्ड से भुगतान की ओर अग्रसर हो रहें हैं।

C.वैश्विक परामर्श फर्म बीसीजी के एक अध्ययन के अनुसार इंटरनेट बैंकिंग व कार्ड्स के चलते भारत में डिजिटल भ्गतान के 10 गुना बढने की उम्मीद है।

7.आयकर विभाग ने स्‍वच्‍छ धन अभियान आरंभ किया है:-
A.इस अभियान के आरंभिक चरण में 9 नवम्‍बर से 30 दिसम्‍बर, 2016 तक प्रचुर मात्रा में जमा की गई नकदी की ई-वेरिफिकेशन शामिल है।

B.विमद्रीकरण आंकड़ों की आय‍कर विभाग के डाटाबेस में उपलब्‍ध सूचना के साथ तुलना करने के लिए डाटा एनेलिटिक्‍स का प्रयोग किया गया हैा

C.पहले बैच में ऐसे लगभग 18 लाख व्‍यक्तियों की पहचान की गई है जिनके मामले में नकदी का लेन-देन करदाता के प्रोफाइल से मेल नहीं खा रहा है।

:- New Batch Starts for :-
:- “BANK/ SSC” at 8 AM TO 10 AM
:- “BANK/ SSC” at 4 PM TO 7 PM
:- At Anushka Academy Subhas Nagar Branch.
:- Contact No. :- 8233223322, 8233033033

:- New Batch Starts for :-
:- ” BANK/ SSC” at 7:45 AM
:- At Anushka Academy, Shobhagpura 100 feet road Branch, opp. Ashoka palace.
:- Contact No. :- 7727867730, 9521516171

:- New Batch Starts for :-
:- “Bank/ SSC” at 7:45 AM
:- “Bank/ SSC” at 3:45 PM
:- At Sec. 14 CA Circle. Branch
:- Contact No. :- 9521314152, 7742443456

FOR MORE GK AND QUIZ, VISIT US –
http://www.anushkaacademy.com/

Home

New TB-resistant cows developed in China :-
Chinese scientists from Northwest A&F University have produced world’s first live cows with increased resistance to bovine tuberculosis (TB).

Economic Survey backs Universal Basic Income :-
The Economic Survey 2016-17 tabled in Parliament has advocated for the concept of Universal Basic Income (UBI) as an alternative to the various social welfare schemes in an effort to reduce poverty.

Union Cabinet gives nod to modify Scheduled Castes list in Odisha :-
The Union Cabinet had approved the amendments in the Constitution (Scheduled Castes) Order, 1950 to modify the list of SC in Odisha.

Labour migration rose to 90 lakh over last 5 years: Economic Survey
According to Economic Survey 2016-17, the inter-state migration of workers in India has increased substantially to 90 lakh annually between 2011-16 period compared to the previous years.

Researchers Discover Oldest Human Ancestor :-
Researchers have discovered microscopic sea animal Saccorhytus, the earliest known ancestor of humans along with a vast range of other species.

India, Russia holds high-level consultations on counter-terrorism :-
India and Russia have held high-level consultations on counter-terrorism issues in New Delhi. Both sides shared views and assessment on the threats posed by increasing terrorist activities including India’s concern on state-sponsored, cross-border terrorism.