1.विदेश सचिव जयशंकर को एक वर्ष का सेवा विस्तार दिया गया :-
(i)विदेश सचिव एस जयशंकर, जिनका कार्यकाल 28 जनवरी, 2017 को समाप्त हो रहा है, उन्हें एक वर्ष का सेवा विस्तार दिया गया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 28 जनवरी 2018 तक उनके कार्यकाल के विस्तार को मंजूरी दी.
- आईआईएमविधेयक 2017 को कैबिनेट की मंजूरी :-
(i)कैबिनेट ने आईआईएम बिल 2017 को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत आईआईएम अपने
स्टूडेंट्स को डिग्री दे सकेंगे। बिल में आईआईएम को राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया
गया है।
विधेयक की मुख्य विशेषताएं हैं :-
(i) आईआईएम अपने स्टूडेंट्स को डिप्लोमा की जगह डिग्री दे सकेंगे
(ii)बिल में आईआईएम को पूर्ण स्वायत्तता दी गई है, जिसमें पर्याप्त जवाबदेही भी होगी।
(iii)बिल में जिस स्ट्रक्चर का प्रस्ताव है, उसमें इन का मैनेजमेंट बोर्ड के हाथों में होगा, जहां
इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष और डायरेक्टर का चुनाव बोर्ड करेगा।
(iv)बिल के मुताबिक बोर्ड में एक्सपर्ट्स और पूर्व स्टूडेंट्स की ज्यादा भागीदारी होगी।
बिल में प्रावधान यह भी है कि बोर्ड में महिलाओं और अनुसूचित जाति और जनजाति के
सदस्यों को शामिल किया जाए।
(v)बिल में यह भी प्रावधान है कि वक्त वक्त पर स्वतंत्र एजेंसियां संस्थानों के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे। इसके नतीजे सार्वजनिक किए जाएंगे।
(vi)इसके साथ ही इंस्टिट्यूट की एनुअल रिपोर्ट को संसद में पेश किया जाएगा और उनके खाते काऑडिट कैग करेगा।
(vii)बिल में आईआईएम के संयोजन फोरम का भी प्रस्ताव है, जो सलाहकार संस्था के तौर पर काम करेगा।
3.गोवा में इलेक्ट्रॉनिक मोड के माध्यम से भेजे जायेंगे डाक मतपत्र :-
(i)मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सैयद नसीम जैदी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में गोवादेश का पहला राज्य बन जाएगा जहां सेवारत मतदाताओं को डाक मतपत्र इलेक्ट्रॉनिक
माध्यम से भेजे जायेंगे।
(ii)उन्होंने कहा कि सेवारत मतदाताओं इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से मतपत्र भेजने से डाक मतपत्र के प्रसारण में लगने वाले समय में कटौती होगी।
(iii)गोवा में 822 सेवारत मतदाता हैं जो या तो रक्षा, अर्ध सैनिक बलों में या राजनयिक मिशन पर है।
- कैबिनेट ने दी वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना को मंजूरी :-
(i)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना को
मंजूरी दे दी है।ये योजना वित्तीय समावेशन और सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के प्रयासों का एक भाग है।
(ii)यह योजना अनिश्चित बाजार की स्थितियों के कारण वृद्धावस्था के दौरान 60 साल के ऊपर के आयुवर्ग के लोगों को भविष्य में उनकी ब्याज आय में गिरावट से बचाने के लिए सामाजिक सुरक्षा प्रदान करेगी। इसे चालू वित्तवर्ष में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के माध्यम से लागू किया जाएगा।
(iii)इस योजना के तहत 10 साल के लिए प्रतिवर्ष 8 फीसदी र्टिन की दर से पेंशन की गारंटी दी जाएगी, जिसमें मासिक, त्रैमासिक, छमाही या वार्षिक आधार पर पेंशन चुनने का विकल्प दिया जाएगा।
(iv)अंतर वापसी, अर्थात वापसी एलआईसी द्वारा उत्पन्न और 8 फीसदी का आश्वासन वापसी
प्रतिवर्ष के बीच अंतर है, सरकार की ओर से सब्सिडी के रूप में सालाना आधार पर वहन किया जाएगा।
5.ध्रुव सुनिश जीते आईटीएफ जूनियर्स टेनिस ख़िताब 2017 :-
(i)ध्रुव सुनिश ने दक्षिण कालीकट संसद क्ले कोर्ट पर कजाकिस्तान के दोस्तान्बेक तश्बुलातोव को हराकर आईटीएफ जूनियर्स टेनिस पुरुष एकल ख़िताब जीत लिया है.
- चीन ने दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क बनाया :-
(i)चीन ने पश्चिमी प्रांत क्विंघाइ में दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क ‘लोंग्यांग्जिया’ बनाया है।
(ii)इस की निर्माण लागत करीब 6 बिलियन युआन है तथा ‘लोंग्यांग्जिया’ 850 मेगावाट बिजली उत्पादित कर सकता है जो 200,000 घरों के लिये पर्याप्त है।
7.पीवी सिंधू, साक्षी, और दीपा पर डाक टिकट कवर जारी :-
(i)देश में खेल हस्तियों को सम्मानित करने के उददेश्य से, भारतीय डाक विभाग ने अगरतला में जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी में ‘भारत की गोल्डन गर्ल्सराष्ट्र का गौरव’ शीर्षक से एक
विशेष डाक टिकट कवर जारी किया है.
- नेपाल ने भारत से सब्जियों का आयात घटाने के लिये 10 वर्षीय प्लान शुरु किया :-
(i)नेपाल सरकार ने सब्जियों के लिए भारत पर अपनी निर्भरता कम करने व इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए एक 10 वर्षीय कार्यक्रम शुरू किया है।
(ii)भारत से सब्जियों के आयात में लगातार वृद्धि हो रही है जबकि नेपाल के सुदूर पश्चिम क्षेत्र में वाणिज्यिक सब्जियों की खेती बढ़ी है।
(iii)रिपोर्ट के अनुसार, इस क्षेत्र में हर साल भारत से 55 बिलियन रुपये की सब्जियों का आयात करता है।
(iv)जबकि निर्यात की मात्रा नगण्य थी।सालाना 370 मिलियन रूपए का आलू आयात किया
जाता है
9.फिल्मफेयर मैगज़ीन के फरवरी अंक के कवर पर नज़र आईं दीपिका पादुकोण :-
(i)इसके कवर पेज पर लिखा है,”हैलो हॉलीवुडएक ग्लोबल आइकन होने से आगे निकलीं दीपिका पादुकोण.” दीपिका ने इस साल ‘ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज’ से हॉलीवुड में डेब्यू किया है.