1.Trump Chooses H.R. McMaster as National Security Adviser :-
Army Lieutenant General H.R. McMaster(54) was appointed as National Security Adviser of the USA by the President Donald Trump on February 21, 2017. McMaster will replace Michael Flynn.
2.MoU signed for welfare of Handicraft Artisans belonging to Scheduled Castes :-
The Memorandum of Understanding (MoU) was signed between different Ministry with an objective to improve the earnings of artisans across the country, belonging to Scheduled Castes categories.
3.Haryana CM, Guv confer Bhim Award to 42 sportspersons :-
The BJP led Haryana government gave away the Bhim awards to 42 sports persons of the state, spotting them for their outstanding performance at the national and international fronts between the years 2013 and 2017.
4.EDII wins International Mercury Award 2016-17 :-
The Ahmedabad-based Entrepreneurship Development Institute of India (EDII) has received the prestigious International Mercury Awards for the year 2016-17 for the best overall presentation of its 2015-2016 annual report.
5.Health Ministry launches ‘Saathiya Kits’ to improve adolescent health :-
Union Health Secretary C.K. Mishra has launched “Saathiya Resource Kits” that will provide information on adolescent related issues such as puberty and mental health, among others.
6.N Chandrasekaran appointed as TCS Chairman :-
Tata Sons Chairman Natarajan Chandrasekaran has been appointed as the non-executive Chairman of Tata Consultancy Services (TCS) on February 21, 2017.
Other Appointment :
Rajesh Gopinathan is appointed as CEO and Managing Director, V. Ramakrishnan as Chief Financial Officer (CFO) and N. Ganapathy Subramaniam as Chief Operating Officer (COO) of TCS.
7.Dustin Johnson dominates Genesis Open to overtake world No. 1 :-
American professional golfer Dustin Hunter Johnson has claimed No 1 Position in Official World Golf Ranking for the first time in his career in the world.
8.SpaceX ने नासा के ऐतिहासिक मून पैड से किया रॉकेट लॉन्च :-
(i)एलन मस्क के नेतृत्व वाले अमरीका की निजी रॉकेट कंपनी स्टार्टअप ‘SpaceX’ ने नासा के अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के लिए
कार्गो शिप ले जाने वाले ड्रैगन अंतरिक्षयान का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है
(ii)वहां करीब 2,500 किलोग्राम कार्गो पहुंचाएगा. इसके अलावा, यह अंतरिक्ष यान MRSA सुपरबग के स्ट्रेन्स भी ले जा रहा है
(iii)माइक्रोग्रैविटी में इस बग के व्यवहार का पता लगाया जा सकेगा.टेक ऑफ़ के नौ मिनट बाद रॉकेट धरती पर लौट आया.
(iv)कंपनी की रणनीति के मुताबिक रॉकेट को समुद्र में नष्ट करने की बजाए वापस धरती पर
इसलिए लाया जाता है ताकि उनका दोबारा इस्तेमाल किया जा सके और प्रक्षेपण की लागत को कम किया जा सके.
9.मध्य प्रदेश में खजुराहो नृत्य महोत्सव शुरू हुआ :-
(i)मध्य प्रदेश में, विश्व प्रसिद्ध खजुराहो नृत्य महोत्सव शुरू होगा.
(ii)प्रख्यात भारतीय शास्त्रीय नर्तक सात दिवसीय समारोह के दौरान अपना प्रदर्शन करेंगे.
(iii)इस नृत्य महोत्सव में प्रसिद्ध खजुराहो के मंदिरों की पृष्ठभूमि में रंगीन और प्रतिभाशाली
भारतीय नृत्यों को प्रस्तुत किया जाता है.
(iv)विभिन्न शास्त्रीय नृत्यों जैसे कथक, कुचिपुड़ी, ओड़िसी, भरतनाट्यम और मोहिनीअट्टम का लाइव प्रदर्शन इस उत्सव में
मुख्य आकर्षण होते हैं.
10.विराट कोहली ने विज्ञापन के लिए PUMA से की 100 करोड़ की डील,8 साल तक चलेगा करार :-
(i)आठ साल के करार में 28 वर्षीय कोहली को फिक्स पेमेंट और कंपनी के बिजनेस परफॉर्मेंस के आधार पर रॉयल्टी भी मिलेगी।
(ii)कोहली जर्मन कंपनी के साथ स्पोर्ट्स लाइफस्टाइल प्रोडक्ट में सिग्नेचर लाइन लॉन्च करेंगे।
(iii)टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक ब्रांड से 100 करोड़ रुपये की विज्ञापन डील साइन करने वाले पहले
भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
(iv)ब्रांड के ग्लोबल एंबेसडर के तौर पर कोहली जमैका के उसैन बोल्ट और असफा पॉवेल के
साथ ही फुटबॉलर थिएरी हैरनी और ऑलिवर गिरॉड के क्लब में शामिल हो गए हैं।
11.फ्रांस के टेनिस खिलाड़ी जो विल्फ्रेड सोंगा ने जीता रॉटरडैम ओपन का खिताब :-
(i)फ्रांस के टेनिस खिलाड़ी जो विल्फ्रेड सोंगा ने रॉटरडैम ओपन का खिताब जीत लिया है.
(ii)बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में सोंगा ने बेल्जियम के डेविड गोफिन को 4-6, 6-4, 6-1 से मात देकर खिताब जीता.
(iii)सोंगा ने 2015 के बाद पहला एटीपी खिताब जीता है.इस जीत के साथ 31 वर्षीय फ्रांसीसी खिलाड़ी सोमवार को पेशेवर
टेनिस संघ (एटीपी) रैंकिंग में 11वें स्थान पर पहुंच जाएंगे.सोंगा ने कहा,”पिछले कुछ माह से मैंने इस स्तर पर आने के लिए
कठिन प्रयास किया है. मेरे लिए यह बड़े सम्मान की बात है. इसजीत से मुझे नई उम्मीद मिली है.”
12.टाटा स्टील की काटामाटी आयरन माइन को पुरस्कार :-
(i)वर्ल्ड सीएसआर डे पर 18 फरवरी को मुंबई में आयोजित ग्लोबल ग्रीन फ्यूचर लीडरशिप अवार्ड समारोह के दौरान टाटा स्टील
की काटामाटी आयरन माइन को बेस्ट ग्रीन ऑर्गेनाइजेशन का
अवार्ड प्रदान किया गया।
(ii)कंपनी की ओर से काटामाटी आयरन माइन के माइनिंग ऑपरेशंस प्रमुख राहुल किशोर ने
मुंबई के काउंसल जनरल ऑफ कनाडा जॉर्डन रीव्स से यह पुरस्कार ग्रहण किया।
(iii)काटामाटी आयरन माइन को यह पुरस्कार पर्यावरण सुरक्षा प्रबंधन तंत्र स्थापित करने और आईएसओ 14001:2004
सर्टीफिकेट प्राप्त करने के लिए दिया गया है।
:- Batch Starts for :-
:- “BANK/ SSC” at 7:30 AM TO 10:30 AM
:- “BANK/ SSC” at 8 AM TO 11 AM
:- “BANK/ SSC” at 4 PM TO 7 PM
:- “BANK/ SSC” at 5 PM TO 8 PM
:- At Anushka Academy Subhas Nagar
:- Contact No. :- 8233223322, 8233033033
:- Batch Starts for :-
:- “IAS/RAS” at 8 AM TO 12 Noon = Economics
:- “IAS/RAS” at 1 PM TO 2:30 PM = Geography
:- At Anushka Academy Subhas Nagar
:- Contact No. :- 7340013913, 8233223322
:- Batch Starts for :-
:- ” BANK/ SSC” at 7:45 AM TO 10:45 AM
:- ” BANK/ SSC” at 4 PM TO 7 PM
:- At Anushka Academy, Shobhagpura 100 feet road Branch, opp. Ashoka palace.
:- Contact No. :- 7727867730, 9521516171
:- Batch Starts for :-
:- “Bank/ SSC” at 7:45 AM TO 9:45 AM
:- “Bank/ SSC” at 3:45 PM TO 7 :15 PM
:- At Sec. 14 CA Circle. Branch
:- Contact No. :- 9521314152, 7742443456
ANUSHKA ACADEMY AJMER BRANCH BATCHES DETAIL :-
:-Batch Starts for :-
:- “Constable “ at 8 AM TO 12 Noon
:- “BANK/SSC” at 12 Noon TO 2 PM
:- “2nd grade” at 1 PM TO 6 PM
:- “Contact No. :- 7340019191, 7665958506
FOR MORE GK AND QUIZ, VISIT US –
http://www.anushkaacademy.com/