DAILY CURRENT GK

0
160

 

1.Government Notifies Law to Make Possession of Demonetized Note as Punishable Offence :-

(I)The Government of India has officially notified the law that makes holding of more than 10 scrapped notes punishable with a minimum fine of Rs (II)10,000. The law was signed by President Pranab Mukherjee on February 27, 2017.

 

2.National Family Health Survey-4 Shows Improved Sex Ratio, Decline In Infant Mortality Rate in India :-

(I)As per the latest health survey by the government, India’s health index has shown a notable improvement over the last decade including an improvement in sex ratio at birth and a decline in infant mortality rate.

 

3.Narendra Singh Tomar Launches Swachh Shakti Saptah in Haryana :-

(I)The Union Minister of Drinking Water and Sanitation, Shri Narendra Singh Tomar launched the week long Swachh Shakti Saptah at national level on March 1, 2017 in Gurugram, Haryana to highlight the role of women in Swachh Bharat Mission and to recognize their leadership.

 

4.India & World Bank Signs USD 63 Million Financing Agreement for Tejaswini: Socio-Economic Empowerment of Adolescent Girls and Young Women Project :-

(I)India has signed a financing agreement of USD 63 million(equivalent) with World Bank on 23rd February, 2017 in Jharkhand for its Socio-Economic Empowerment of Adolescent Girls and Young Women Project named “Tejaswini”.

 

5.Russia, China Opposes UN resolution to Impose Sanctions on Syria :-

(I)Russia and China vetoed a UN resolution on February 28, 2017 to impose sanctions on Syria over the alleged use of chemical weapons during the six-year war.

(II)The UN Security Council resolution drafted by Britain, France and the United States won nine votes in favor while three countries comprising China, Russia and Bolivia opposed it. Kazakhstan, Ethiopia and Egypt did not vote.

 

6.SEBI Plans to Tighten Algo Trading Regulations :-

(I)The Securities and Exchange Board of India (SEBI) has planned to further tighten the regulations for algorithmic trading to minimise instances of misuse of such systems.

 

7.Reliance General Insurance, Catholic Syrian Bank announced tie up :-

(I)Reliance General Insurance is one of the leading private general insurance companies of India has announced a bancassurance tie-up with Catholic Syrian Bank on March 1, 2017.

(II)Now RGI will offer its insurance products to Catholic Syrian Bank’s customers across its branches in Kerala, Tamil Nadu and Maharashtra.

 

8.रुचि घनश्याम विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) नियुक्त :-

(I)वरिष्ठ राजनयिक रुचि घनश्याम को आज विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) नियुक्त किया गया.

(II)रुचि को सुजाता मेहता के स्थान पर नियुक्त किया गया है, जिन्होंने हाल ही में केंद्रीय लोक सेवा आयोग की सदस्य के तौर पर कार्यभार संभाला है.

(III)मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने इस पद पर रुचिकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है

(IV)सचिव (पश्चिम) के तौर पर वह ब्रिटेन और अन्य यूरोपीय देशों के साथ भारत के द्विपक्षीयसंबंधों को देखेंगी. फिलहाल वह दक्षिण अफ्रीका में भारतीय उच्चायुक्त हैं

(V)चार अप्रैल 1960 में जन्मी रुचि 1982 में भरतीय विदेश सेवा में शामिल हुईं थीं

 

9.नीति आयोग की जगह अब MEITY करेगा डिजिटल लेन-देन का प्रोत्साहन :-

(I)सरकार ने देश में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी नीति आयोग के स्थान पर आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय (MEITY) को दे दी है.

(II)अब नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए ईसुशासन के प्रोत्साहन हेतु MEITY उत्तरदायी है साथही वो देश में इलेक्ट्रॉनिक्स के समावेशी और सतत विकास को बढ़ावा देगा.

(III)यह आईटीसक्षम उद्योगों की वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए भी जिम्मेदार होगा.

(IV)अब नीति आयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में शामिल होने के स्थान पर उसकी निगरानी करेगा और उसमें सुधार करने के तरीके सुझाएगा.

 

10.हरियाणा में स्वच्छ शक्ति सप्ताह का शुभारंभ :-

(I)हरियाणा के गुरूग्राम में स्वच्छ शक्ति सप्ताह की शुरुआत करते हुए केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि देश की अधिक से अधिक आबादी को इस अभियान से जोड़कर ही इसे जन आंदोलन में तब्दील किया जा सकता है।

(II)कार्यक्रम का समापन 8 मार्च को अहमदाबाद में होगा, जब प्रधानमंत्री इसके मुख्य अतिथी होंगे।

(III)उन्होनें कहा कि कुल 102 जिले भी खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ)घोषित किए जा चुके हैं। हरियाणा ने भी ऐलान किया है कि उसके 14 जिले खुले में शौच से मुक्त हैं।तीन राज्य सिक्किम, हिमाचल प्रदेश और केरल खुले में शौच से मुक्त घोषित हो चुके हैं और

(IV)हरियाणा इस साल 1 नवंबर को चौथा ओडीएफ राज्य घोषित हो जाएगा।

हरियाणा :-

राजधानी: चंडीगढ़

मुख्यमंत्री: मनोहर लाल खट्टर

राज्यपाल: कप्तान सिंह सोलंकी

गठन: 1 नवंबर 1966

 

11.सरकार ने बन्द नोट रखने वालों को दंडित करने के प्रावधान वाले कानून को अधिसूचित किया :-

(I)सरकार ने अमान्य हो चुके पुराने नोट रखने वालों को दंडित करने के प्रावधान वाले कानून कोअधिसूचित कर दिया। कानून के तहत ऐसे लोगों पर न्यूनतम 10000 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है।

(II)संसद ने पिछले महीने निर्दिष्ट बैंक नोट (देनदारी दायित्व समाप्ति) कानून,2017 पारित किया है।

(III)इस कानून को पारित करने का मकसद 500 और 1000 रुपये के बंद किए जा चुके नोटों का इस्तेमाल करते हुए समानान्तर अर्थव्यवस्था चलाने की संभावनाओं को समाप्त करना है।

(IV)राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 27 फरवरी को इस कानून पर दस्तखत कर दिए। इसमें यह भी प्रावधान है कि यदि कोई व्यक्ति जो नोटबंदी की अवधि (9 नवंबर से 30 दिसंबर,2016) के दौरान विदेश में था और इस बारे में यदि वह कोई गलत घोषणा करता है तो उस पर कम से कम 50000 रुपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है। ऐसे व्यक्तियों को बंद नोट जमा कराने केलिए 31 मार्च तक का समय दिया गया है।

 

12.ओईसीडी ने भारत की वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 7 प्रतिशत किया :-

(I)आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) ने 2016,2017 के लिए भारत की वृद्धि दर के अनुमान को पिछले साल के 7.4 प्रतिशत से घटाकर सात प्रतिशत कर दिया है।

(II)ओईसीडी ने अपने इकॉनोमिक सर्वे ऑफ इंडिया में कहा है कि भारत की वृद्धि दर अगले वित्त वर्ष में बढ़कर 7.3 प्रतिशत और 2018-19 में 7.7 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी।

ओईसीडी :-

मुख्यालय: पेरिस

स्थापना: 1948

सदस्य: 35

महासचिव: जोस एंजेल गुरिया

 

:- Batch Starts for :-

:- “BANK/ SSC” at 7:30 AM TO 10:30 AM

:- “BANK/ SSC” at 8 AM TO 11 AM

:- “BANK/ SSC” at 4 PM TO 7 PM

:- “BANK/ SSC” at 5 PM TO 8 PM

:- At Subhash Nagar

:- Contact No. :-  8233223322, 8233033033

 

:- Batch Starts for :-

:- “IAS/RAS” at 8 AM TO 12 Noon = Economics

:- “IAS/RAS” at 1 PM TO 2:30 PM = Geography

:- At Subhash Nagar

:- Contact No. :- 7340013913, 8233223322

 

:- Batch Starts for :-

:- ” BANK/ SSC” at 7:45 AM TO 10:45 AM

:- ” BANK/ SSC” at 4 PM TO 7 PM

:- At Shobhagpura 100 feet road   Branch,    opp. Ashoka   palace.

:- Contact No. :-  7727867730, 9521516171

 

:- Batch Starts for :-

:- “Bank/ SSC”  at 7:45 AM TO 9:45 AM

:- “Bank/ SSC”  at 3:45 PM  TO 7 :15 PM

:- At Sec. 14 CA Circle. Branch

:- Contact No. :- 9521314152, 7742443456

 

ANUSHKA ACADEMY AJMER BRANCH BATCHES DETAIL :-

Batch Starts for :-

:- “Constable “  at 8 AM TO 12 Noon

:- “BANK/SSC” at 12  Noon TO 2 PM

:- “2nd grade” at 1 PM TO 6 PM

:- “Contact No. :- 7340019191, 7665958506

 

FOR MORE GK AND APTITUDE PRACTICE QUIZ, VISIT US –

http://www.anushkaacademy.com/                 

https://gkindiatoday.com/