DAILY CURRENT GK

0
195

 

1.एसबीआई चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य फॉर्च्यून के विश्व के 50 महानतम लीडर्स में :-

(I)एसबीआई प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य और भारतीय मूल के चिकित्सक राज पंजाबी को विश्व के 50 महानतम लीडर्स की फॉर्च्यून पत्रिका की सूची मे रखा गया है, जो दुनिया को बदल रहे हैं और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरणा दे रहे हैं।

(II)भट्टाचार्य, भारत के सबसे बड़े बैंक की चेयरमैन और ऐसा करने वाली पहली महिला, सूची में 26 वें स्थान पर रहीं जबकि लास्ट माइल हैल्थ के संस्थापक और सीईओ राज पंजाबी 28 वें स्थान पर हैं।

(III)शिकागो के क्लब बेसबॉल संचालन के अध्यक्ष थियो एपस्टीन सूची में शीर्ष स्थान पर, अलीबाबा समूह के कार्यकारी अध्यक्ष जैक मा दूसरे स्थान पर, पोप फ्रांसिस (3), बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन कोचैर मेलिंडा गेट्स (4) और अमेज़ॅन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस (5) रहे।

 

  1. अफगान तालिबान ने सांगिन शहर पर कब्जा किया :-

(I)अधिकारियों का कहना है कि एक साल तक लड़ाई के बाद तालिबान ने महत्वपूर्ण दक्षिण अफगान जिले संगिन पर कब्जा कर लिया है।

(II)हेलमंड के गवर्नर के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि जिला पुलिस और राज्यपाल के मुख्यालय अब आतंकवादी हाथों में हैं।

(III)अफगान सुरक्षा बलों के सैकड़ों सदस्यों की हाल ही में लड़ने से मृत्यु हो गई।

 

  1. बेंगलुरु में भारत का पहला वर्टिकल बगीचा :-

(I)बेंगलुरु में भारत का पहला वर्टिकल उद्यान खुला है, जिससे उम्मीद है कि प्रदूषण को रोकने और शहर को सुंदर बनाने में मदद करेगी।

(II)एक एनजीओ, साइट्रीस ने होसुर रोड फ्लायओवर के एक खंभे पर शहर में पहला वर्टिकल उद्यान स्थापित किया

(III)बगीचे में 10 से अधिक प्रजातियों के लगभग 3500 पौधे हैं।

 

  1. पेट्रोलियम मंत्री ने ‘एमओपीएनजी ई-सेवा’ का शुभारंभ किया :-

(I)पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने एमओपीएंडएनजी ई-सेवा का शुभारंभ किया है, जो तेल एवं गैस क्षेत्र से जुड़े सभी सवालों एवं शिकायतों के लिए सोशल मीडिया पर एक समर्पित शिकायत निवारण प्लेटफॉर्म है।

(II)एमओपीएनजी ई-सेवा तेल एवं गैस से सम्बन्धित समस्त सेवा मुद्दों के लिए सोशल मीडिया पर एक एकीकृत शिकायत निवारण प्लेटफॉर्म है।

(III)यह पोर्टल समस्त उपभोक्ताओं के लिए एकल बिन्दु वाला इंटरफेस है, जिससे वे तेल एवं गैस क्षेत्र से जुड़ी शिकायतों के निवारण एवं अपने फीडबैक को पेश करने के लिए सोशल मीडिया पर सरकार से सम्पर्क साध सकते हैं।

(IV)एमओपीएनजी ई-सेवा के जरिये उपभोक्ताओं को 24 घंटे सहायता सुलभ हो पाएगी।

(V)ई-सेवा पोर्टल आरंभ में ट्विटर एवं फेसबुक और यथासमय अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर भी संबंधित सवालों के लिए एकल बिन्दु केन्द्र के रूप में काम करेगा। तेल कम्पनियों एवं संबद्ध सेवाओं के प्रमुख अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है, ताकि संबंधित मसलों को वास्तविक समय में सुलझाया जा सके।

 

  1. 33वें इंडिया कारपेट एक्ससपो का उद्घाटन केन्द्री्य कपड़ा मंत्री द्वारा किया जाएगा :-

(I)कारपेट निर्यात संवर्धन परिषद नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में 27 मार्च से लेकर 30 मार्च, 2017 तक 33वें इंडिया कारपेट एक्सपो का आयोजन करेगी, जो हस्तनिर्मित कालीनों और अन्य फ्लोर कवरिंग्स की प्राप्ति का एक अहम प्लेटफॉर्म है।

(II)एशिया के सबसे बड़े हस्तनिर्मित कालीन मेलों में शुमार किए जाने वाले इंडिया कारपेट एक्सपो का उद्घाटन 27 मार्च, 2017 को केन्द्रीय कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी द्वारा किया जाएगा।

(III)इस अवसर पर कपड़ा राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा, वस्त्र सचिव श्रीमती रश्मि वर्मा और व्यापार एवं मीडिया जगत के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।

 

  1. लघु वित्त बैंक के रूप में, दिशा ग्रामीण उधारकर्ताओं को स्वर्ण, एमएसएमई ऋण देगा :-

(I)माइक्रो फाइनैंस प्लेटफार्म दिशा की अगले वित्त वर्ष में अपने लघु वित्त बैंक (एसएफबी) की औपचारिक लॉन्च की योजना है, उसके बाद अगले तीन महीनों में 30-40 शाखाएं खोलेगा।

(II)पेरेंट फाइनकेयर बिजनेस सर्विसेज के तहत एसएफबी, ग्रामीण ग्राहकों को स्वर्ण ऋण और माइक्रो-एंटरप्राइज ऋण जैसे उत्पादों की पेशकश भी करेगा।

 

7.‘Maximum human trafficking cases in WB followed by Rajasthan’ :-

West Bengal topped the list of states with the maximum number of human trafficking cases in 2016 followed by Rajasthan as the two accounted for around 61 per cent of such cases in the country.

 

8.Indian Navy successfully test fires Barak missile from INS Vikramaditya :-

Indian Navy successfully conducted maiden test of short range surface-to-air Barak missile from country’s sole aircraft carrier INS Vikramaditya.

 

9.Union Government to launch Rashtriya Vayoshri Yojana :-

Union Government is going to launch Rashtriya Vayoshri Yojana (RVY) scheme for providing physical aids and assisted-living devices for senior citizens belonging to BPL category.

 

10.Adityanath credits PM Modi, Amit Shah for UP victory :-

Uttar Pradesh Chief Minister Adityanath Yogi on Sunday showered accolades on Prime Minister Narendra Modi, BJP chief Amit Shah and party workers for the party’s massive victory in the state Assembly polls.

 

11.Adityanath asks BJP functionaries to shun contracts :-

Uttar Pradesh Chief Minister Adityanath Yogi today asked all BJP office bearers and public representatives not to undertake any contractual work and instead monitor them for effective execution.

 

12.Uttarakhand govt reunites over 200 missing people with families:-

Additional Secretary of the Social Welfare department, Manoj Chandran, said 232 such people living in women’s shelter homes, asylums and orphanages have got back to their families.

 

13.Jindal keen to snap up troubled steel cos for expansion :-

JSW Steel is keen to capitalise on the stress in the sector by acquiring distressed alloy companies so that it can expand its capacity faster, a top official has said.“We are looking at distressed companies for acquisition,” JSW Steel Chairman Sajjan Jindal told a select group of mediapersons at an event here to commission the group’s port project over the weekend.

 

:- Batch Starts for :-

:- “BANK/ SSC” at 7 AM TO 10 AM

:- “BANK/ SSC” at 8 AM TO 10 AM

:- “BANK/ SSC” at 4 PM TO 7 PM

:- “BANK/ SSC” at 5 PM TO 8 PM

:- At Subhash Nagar

:- Contact No. :-  8233223322, 8233033033

 

:- Batch Starts for :-

:- “IAS/RAS” at 8 AM TO 12 Noon = Economics

:- “IAS/RAS” at 1 PM TO 2:30 PM = Geography

:- At Subhash Nagar

:- Contact No. :- 7340013913, 8233223322

 

:- Batch Starts for :-

:- ” BANK/ SSC” at 7:45 AM TO 10:45 AM

:- ” BANK/ SSC” at 4 PM TO 7 PM

:- At Shobhagpura 100 feet road   Branch,    opp. Ashoka   palace.

:- Contact No. :-  7727867730, 9521516171

 

:- Batch Starts for :-

:- “Bank/ SSC”  at 7 AM TO 10 AM

:- “Bank/ SSC”  at 3:45 PM  TO 7 PM

:- At Sec. 14 CA Circle. Branch

:- Contact No. :- 9521314152, 7742443456

 

ANUSHKA ACADEMY AJMER BRANCH BATCHES DETAIL :-

Batch Starts for :-

:- “Constable “  at 8 AM TO 12 Noon

:- “BANK/SSC” at 10 AM TO 1 PM

:- “2nd grade” at 10 AM TO 12 NOON

:- “Contact No. :- 7340019191, 7665958506

 

FOR MORE GK AND APTITUDE PRACTICE QUIZ, VISIT US –

http://www.anushkaacademy.com/

Home