DAILY CURRENT GK

0
133

1.आयकर रिटर्न भरने में देरी पर देना होगा जुर्माना :-
A.वित्त विधयेक 2017 के ज्ञापन के अनुसार विभाग ने आयकर रिटर्न दाखिल करने में देरी करने पर शुल्क लगाने का प्रस्ताव किया है

B.जिन करदाताओं की आय पांच लाख रुपये से अधिक नहीं है उन पर 1000 रुपये का
शुल्क लगाया जा सकता है.
C.इसी तरह अगर पांच लाख रुपये से अधिक आय वाला निर्धारित आकलन वर्ष में तय
समय जुलाई के बाद व 31 दिंसबर तक रिटर्न दाखिल करता है तो 5000 रुपये का जुर्माना शुल्क लगाने का प्रस्ताव है. वहीं दिसंबर के बाद आईटीआर दाखिल करने पर 10,000 रुपये के शुल्क का प्रस्ताव है.

2.अमित मिश्रा ने टी20 क्रिकेट में पूरे किए 200 विकेट :-
A.भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में पहला विकेट लेते ही स्पिनर अमित मिश्राने टी20 क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए।
B.20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो के नाम है।
ब्रावो ने अब तक कुल 367 विकेट लिए हैं।
C.टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में मिश्रा 17वें स्थान पर हैं।
D.मिश्रा ने अपना टी20 करियर साल 2007 में हरियाणा की ओर खेलते हुए पंजाब के
खिलाफ शुरू किया था।
E.टी20 में मिश्रा भारत, हरियाणा और डीडी की ओर से खेलने के अतिरिक्त डेक्कन चार्जस और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भी खेल चुके हैं।

3.जेएनयू में पंजाबी चेयर स्थापित करेगी दिल्ली सरकार :-
A.पंजाब विधानसभा चुनावों के ठीक पहले दिल्ली की सत्ता पर काबिज आप सरकार ने बड़ा दांव खेलते हुए देश के अग्रणी शिक्षा संस्थान में शुमार जेएनयू में पंजाबी चेयर स्थापित
करने का निर्णय लिया है।
B.इसका उद्देश्य पंजाबी साहित्य में शोध को बढ़ावा देने के साथ ही पंजाबी भाषा का प्रचार-प्रसार है।
C.पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए सरकार 7 से 8 करोड़ की धनराशि मुहैया कराएगी।
D.प्रत्येक वित्त वर्ष में सरकार अपने बजट से 50 लाख रुपए की धनराशि पंजाबी चेयर को उपलब्ध कराएगी।
E.जेएनयू ने करीब 5 वर्ष पहले पंजाबी साहित्य एवं भाषा के प्रमोशन को ध्यान में रखते
हुए दिल्ली सरकार के पास पंजाबी चेयर स्थापित करने का प्रस्ताव भेजा था।

3.बेकार पड़े स्मार्टफोन से तैयार किए जाएंगे ओलंपिक मेडल :-
A.टोक्यो में आयोजित होने वाले 2020 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के मेडल देश के आम नागरिकों के फोन से तैयार किए जाएंगे।
B.जापान सरकार ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
C.अप्रैल महीने से देश के हर सरकारी दफ्तर और फोन की दुकानों पर डिब्बे रखे जाएंगे।
D.हर नागरिक इनमें इच्छा से खराब और पुराने फोन जमा करा सकेगा। सरकार नागरिकों से उनके खराब बिजली उपकरणों को भी दान करने की अपील कर रही
E.टोक्यो ओलंपिक 2020 के खेल निदेशक कोजी मुरोफुशी ने कहा, यह पर्यावरण की दृष्टि से अहम है क्योंकि पृथ्वी पर तय मात्र में ही संसाधन उपलब्ध हैं।

4.बजट 2017-18 की मुख्य बातें संक्षेप में :-
A.रेल बजट को आम बजट में मिलाना ऐतिहासिक कदम। इससे रेलवे सरकार की राजकोषीय नीति के केंद्र में आ गई है।
B.सरकार आर्थिक वृद्धि का लाभ किसानों और कमजोर वर्गों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध
नोटबंदी अर्थव्यवस्था को साफसुथरा और स्वच्छ बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों में से एक हैं।
C.बैंकों में बढ़ी जमा से ब्याज दरों को नीचे लाने में मदद मिलेगी।
D.बजट में कृषि ऋण के लिए 10 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य।
E.विश्व बैंक का अनुमान 2017-18 में वृद्धि दर 7.6% तथा 2018-19 में 7.8% रहेगी।
:- New Batch Starts for :-
:- “BANK/ SSC” at 8 AM TO 10 AM
:- “BANK/ SSC” at 4 PM TO 7 PM
:- At Anushka Academy Subhas Nagar Branch.
:- Contact No. :- 8233223322, 8233033033

:- New Batch Starts for :-
:- ” BANK/ SSC” at 7:45 AM
:- At Anushka Academy, Shobhagpura 100 feet road Branch, opp. Ashoka palace.
:- Contact No. :- 7727867730, 9521516171

:- New Batch Starts for :-
:- “Bank/ SSC” at 7:45 AM
:- “Bank/ SSC” at 3:45 PM
:- At Sec. 14 CA Circle. Branch
:- Contact No. :- 9521314152, 7742443456

FOR MORE GK AND QUIZ, VISIT US –
http://www.anushkaacademy.com/

Home

5.The First ever National Entrepreneurship Awards 2016 was presented by the Union Home Minister Shri Rajnath Singh at Indian Institute of Technology, New Delhi on January 30, 2017.

6.Chadian foreign affairs minister Moussa Faki Mahamat has been elected as the head of the African Union Commission on January 30, 2017. He will replace Nkosazana Dlamini-Zuma.

7.The Ministry of Youth Affairs and Sports led by Vijay Goel constituted an 8-membered committee on January 30, 2017 that would work to prepare an action plan for the next three Olympic Games to be held in 2020, 2024 and 2028.

8.Japanese Businessman Masaya Nakamura, who founded the leading video game developing company Namco, died on January 22, 2017.
The 12th Raising Day of National Disaster Response Force(NDFR) is celebrated on January 31, 2017.

9.The Ministry of Women and Child Development has clarified that there is no provision for individual cash transfer component in Beti Bachao Beti Padhao scheme.

10.The Union Cabinet under the Chairmanship of Prime Minster Narendra Modi on February 1, 2017 gave its approval to amend the Constitution (Scheduled Castes) Order, 1950 Bill to make changes the list of Scheduled Castes in Odisha.

11.A high-level consultation was held between India and Russia on January 31, 2017 in New Delhi to share views on threats posed by terrorism.