DAILY CURRENT GK

0
391

1.आज से बैंक और रेलवे समेत हुए ये बड़े बदलाव :-

एक अप्रैल से काफी कुछ बदल चुका है जिसका आपके जीवन पर सीधा असर पड़ना तय है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि आखिर वो कौन से बदलाव हुए हैं। तो आईये हम आपको बताते है कि बैंकिंग सेवा क्षेत्र और रेलवे में क्या बड़े बदलाव हुए हैं।

A-पेट्रोल में 3.77 रुपये और डीजल में 2.91 रुपये की कटौती:

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम घटा दिए हैं। पेट्रोल की कीमत में 3.77 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है। जबकि डीजल के मूल्य 2.91 रुपये प्रति लीटर घटाए गए हैं। चूंकि इस कमी में वैट और राज्यों के दूसरे टैक्स शामिल नहीं हैं। लिहाजा वास्तविक कटौती इससे ज्यादा होगी। नई दरें शुक्रवार की आधी रात से लागू हो गई हैं। ढाई महीनों में यह पेट्रोल और डीजल की दरों में किया गया पहला बदलाव है। कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 66.29 रुपये प्रति लीटर हो गई है। अभी तक यह 71.14 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा था। ऐसे ही डीजल का मूल्य घटकर 55.61 रुपये प्रति लीटर हो गया है। अब तक यह 59.02 रुपये प्रति लीटर में उपलब्ध था।

B- एसबीआई में एक अप्रैल से न्यूनतम राशि नहीं होने पर जुर्माना:

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) एक अप्रैल से खाते में न्यूनतम राशि नहीं होने पर जुर्माना वसूलेगा। इसके अलावा एसबीआई महीने में तीन बार बचत खाताधारकों को बिना शुल्क के नकद धन जमा कराने की अनुमति दी है। इसके बाद नकदी के प्रत्येक लेनदेन पर 50 रुपए का शुल्क और सेवाकर ग्राहकों को देना होगा। चालू खातों के मामले में यह शुल्क अधिकतम 20,000 रुपए भी हो सकता है।

C- दो लाख रूपये से अधिक का नकद लेनदेन अवैध:

आज से दो लाख रुपये से अधिक का नकद लेनदेन अवैध माना जाएगा। सरकार ने पहले की प्रस्वाति सीमा 3 लाख में बदलाव करके इसे दो लाख कर दिया गया है। इसके अलावा, पहली जुलाई 2017 से अगर कोई व्यक्ति अपना ‘आधार’ नंबर आयकर विभाग को नहीं देता है तो उसका पैन नंबर रद हो जाएगा।

D- एसबीआई के पांच सहयोगी बैंकों का विलय:

 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एक अप्रैल को 5 सहयोगी बैंकों का विलय हो जाएगा। इन बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर और स्टेट बैंक ऑफ पटियाला शामिल हैं।

E-वेटिंग टिकट यात्रियों को मिलेगी कंफर्म सीट:

भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए एक अप्रैल से नयी स्कीम लेकर आ रही है जिसके तहत वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को उसी रूट पर जाने वाली दूसरी ट्रेन में कन्फर्म सीट लेने का विकल्प होगा।

F-सातवें वेतन आयोग को नोटिफाई कर सकती है सरकार:

केंद्र सरकार सातवें वेतन आयोग को एक अप्रैल2017 को नोटिफाई कर सकती है। हालांकि कर्मचारी नेताओं का कहना है कि अगर सरकार ने बढ़े हुए अलाउंस को लागू करने की तारीक एक जनवरी 2016 नहीं रखी तो वह इसके लिए आंदोलन की राह पकड़ने को मजबूर होंगे।

2.तेल की कीमतों में भारी कमी, पेट्रोल 3.77 रु. और डीजल 2.91 रु. प्रति लीटर सस्ता  :-

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम घटा दिए हैं। पेट्रोल की कीमत में 3.77 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है। जबकि डीजल के मूल्य 2.91 रुपये प्रति लीटर घटाए गए हैं। चूंकि इस कमी में वैट और राज्यों के दूसरे टैक्स शामिल नहीं हैं। लिहाजा वास्तविक कटौती इससे ज्यादा होगी। नई दरें शुक्रवार की आधी रात से लागू हो गई हैं।

3.जियो ने प्राइम मेंबरशिप लेने के लिए 15 अप्रैल तक बढ़ाई तारीख, मिलेगा सरप्राइज  :-

रिलायंस जियो इंफोकाम ने 303 रुपये मूल्य तथा अन्य प्लान रीचार्ज कराने की अंतिम तिथि को 15 अप्रैल तक बढ़ाने के साथ-साथ जियो प्राइम ग्राहकों को ‘जियो समर सरप्राइज’ को तोहफा देने का एलान किया है।जियो के जो ग्राहक किसी वजह से जियो प्राइम की सदस्यता 31 मार्च तक नहीं ले पाए हैं, वे 99 रुपये देकर 15 अप्रैल तक 303 रुपये या अन्य प्लान के अपने पहले रीचार्ज के साथ जियो प्राइम की सदस्यता ले सकते हैं।

4.रिग्जियान सैम्फिल मुख्यमंत्री योगी के विशेष सचिव, अमित घोष केंद्र के लिए नामित  :-

योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद संभालने के 12 दिन बाद पहले आइएएस अधिकारी की नियुक्ति हुई। वर्ष 2003 बैच के आइएएस रिग्जियान सैैम्फिल को विशेष सचिव मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है। रिग्जियान अखिलेश यादव सरकार में मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थे। उस समय वह मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष का कार्य देखते थे। साथ ही आइएएस अधिकारी अमित घोष केंद्र की सेवा के लिए नामित किए गए हैं।

5.जीएसटी काउंसिल ने कुछ नियमों को दी मंजूरी, अगले महीने होगा दरों पर फैसला :-

जीएसटी काउंसिल ने शुक्रवार को वस्तु एवं सेवा कर से जुड़े आधे से ज्यादा नियमों को मंजूरी दे दी है ताकि इसे 1 जुलाई से इसे अमल में लाया जा सके। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता वाली काउंसिल अगली बैठक 18 और 19 मई को श्रीनगर में करेगी। इस बैठक में अलग-अलग वस्तुओं और सेवाओं की दरों को अंतिम रूप दिया जाना है और साथ ही अन्य बिलों मंजूरी भी दी जानी है।

6.Government launch e-challan and m-parivahan apps for enforcement of traffic rules :-

The Union Ministry of Road Transport and Highways has launched two mobile applications —e-challan and m-parivahan to provide a comprehensive digital solution for enforcement of traffic rules.

7.El Salvador becomes world’s first country to ban metal mining :-

Central America’s smallest nation El Salvador became first country in the world to ban metal mining nationwide. In this regard, it has passed a law that bans all mining for gold and other metals.

8.Government unveils online vigilance clearance system, e-service book :-

The Union Government has launched the Online Vigilance Clearance System and e-Service Book in New Delhi. It was launched by Union Minister Jitendra Singh in New Delhi.

9.Government, NDB ink $350 million loan pact :-

India has signed its first loan agreement with the New Development Bank (NDB)/BRICS Bank for $350 million to be used in the development and upgradation of district roads in Madhya Pradesh.

10.IIT Madras, Indian Army ink MoU to strengthen critical technological areas :-

The Indian Institute of Technology, Madras (IITM) and Indian Army have signed a Memorandum of Understanding (MoU) to identify the critical technological areas that can be enhanced in the armed forces.

11.Government lowers interest rates on Small saving schemes by 0.1% :-

The Union Finance Ministry has lowered interest rates on all nine small saving schemes by 0.1% for the April-June quarter as compared to January-March quarter.

12.Gujarat Assembly passes Gujarat Animal Preservation (Amendment) Bill, 2017) :-

Gujarat Assembly has passed the Gujarat Animal Preservation (Amendment) Bill, 2017 to amend Gujarat Animal Preservation Act, 1954. The amendment bill makes the existing law stricter and provides for harsher punishment and higher penalties to prevent cow slaughter in the state.

13.Petrol price cut by 3.77 a litre, diesel by 2.91 :-

The price of petrol is cut by ₹3.77 per litre and that of diesel by ₹2.91 a litre, the first change in rates in two-and-a-half months.State-owned oil firms cut rates with effect from midnight tonight. Petrol currently costs ₹71.14 a litre in Delhi and Diesel is priced at ₹59.02 per litre.

:- Batch Starts for :-

:- “BANK/ SSC” at 7 AM TO 10 AM

:- “BANK/ SSC” at 8 AM TO 10 AM

:- “BANK/ SSC” at 4 PM TO 7 PM

:- “BANK/ SSC” at 5 PM TO 8 PM

:- At Subhash Nagar

:- Contact No. :-  8233223322, 8233033033

:- Batch Starts for :-

:- “IAS/RAS” at 8 AM TO 12 Noon = Economics

:- “IAS/RAS” at 1 PM TO 2:30 PM = Geography

:- At Subhash Nagar

:- Contact No. :- 7340013913, 8233223322

– Batch Starts for :-

:- ” BANK/ SSC” at 7:45 AM TO 10:45 AM

:- ” BANK/ SSC” at 4 PM TO 7 PM

:- At Shobhagpura 100 feet road   Branch,    opp. Ashoka   palace.

:- Contact No. :-  7727867730, 9521516171

:- Batch Starts for :-

:- “Bank/ SSC”  at 7 AM TO 10 AM

:- “Bank/ SSC”  at 3:45 PM  TO 7 PM

:- At Sec. 14 CA Circle. Branch

:- Contact No. :- 9521314152, 7742443456

ANUSHKA ACADEMY AJMER BRANCH BATCHES DETAIL :-

Batch Starts for :-

:- “Constable “  at 8 AM TO 12 Noon

:- “BANK/SSC” at 10 AM TO 1 PM

:- “2nd grade” at 10 AM TO 12 NOON

:- “Contact No. :- 7340019191, 7665958506

FOR MORE GK AND APTITUDE PRACTICE QUIZ, VISIT US –

http://www.anushkaacademy.com/

Home

SHARE
Previous articleCURRENT GK HINDI
Next articleVocab Of The Day