मोरेनो ने इक्वाडोर का राष्ट्रपति चुनाव जीता

0
338

1.मोरेनो ने इक्वाडोर का राष्ट्रपति चुनाव जीता :-

(I)रुलिंग पार्टी के उम्मीदवार लेनिन मोरेनो को इक्वाडोर के राष्ट्रपति चुनाव का विजेता घोषित किया गया है।

(II)लेकिन उनके प्रतिद्वंदी, कंजर्वेटिव पार्टी के गिलर्मो लेस्सो ने अभी तक हार नहीं मानी है और पुनर्गणना की मांग की है क्योंकि तीन एक्जिट पोल ने उन्हें विजेता दर्शाया था।

(III)नेशनल इलेक्टोरल काउंसिल ने कहा कि मोरेनो ने लेस्सो को 49 प्रतिशत के मुकाबले 51 प्रतिशत से हराया।

(IV)इक्वाडोर उत्तर-पश्चिमी दक्षिण अमेरिका में एक लोकतांत्रिक गणराज्य है, जो कि उत्तर में कोलंबिया से, पूर्व और दक्षिण में पेरू और पश्चिम में प्रशांत महासागर से घिरा है।

(V)डॉलर इक्वाडोर की मुद्रा है।

  1. विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस 2017: 2 अप्रैल :-

(I)2 अप्रैल 2017 को नौवां वार्षिक विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस मनाया गया।

(II)हर साल, दुनिया भर में ऑटिज्म संगठन अद्वितीय चंदा उगाहने और जागरूकता बढ़ाने वाले कार्क्रमोंक के साथ यह दिन मनाते हैं।

(III)वर्ष 2017 के लिए थीम “Toward Autonomy and Self-Determination” है

  1. कोलकाता में पहली बायो गैस बस की शुरूआत :-

(I)शहर आधारित कंपनी ने कोलकाता में बायो गैस ईंधन वाली बस का शुभारंभ किया, जिसमें सिर्फ 1 रुपये किराया है।

(II)सभी बसों में 40 किमी से भी अधिक दूरी के लिये भी 1 रुपये किराया होगा।

(III)फिलहाल कोलकाता की बसों में सबसे कम किराया 6 रुपये है।

(IV)पहली बस, शहर के दक्षिणी किनारों पर उल्टादंगा और गरिया के बीच 17 किमी की दूरी तय करेगी और फीनिक्स इंडिया अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी फंड से बायो गैस सेवा चलाएगी।

  1. हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग कागज रहित होगा :-

(I)हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएससी) कागज-रहित कामकाज शुरू करने के लिए ई-गवर्नेंस प्रोजेक्ट लॉन्च करेगा , जिसके साथ ही ऐसा करने वाला देश का पहला पीएससी बनाया जायेगा।

(II)हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएससी) के अध्यक्ष के एस तोमर ने बताया कि ई-गवर्नेंस परियोजना को एक सप्ताह के भीतर शुरू किया जाएगा, आयोग को केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के

(III)इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (डीईटी) ने इसे मंजूरी दे दी है।

(IV)हिमाचल प्रदेश भारत का एक राज्य है जो उत्तरी भारत में स्थित है।

(V)आचार्य दिवाकर दत्त शर्मा ने संस्कृत के ‘हिम’ (बर्फ) और ‘अचल’ (पहाड़) से राज्य का नाम हिमाचल रखा था ।

(VI)आचार्य देव व्रत हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल हैं जबकि वीरभद्र सिंह मुख्यमंत्री हैं।

(VII)शिमला हिमाचल की राजधानी है।

(VIII)सर्दियों के लिए हाल ही में धर्मशाला को राज्य की दूसरी राजधानी के रूप में मंजूरी दी गई थी।

  1. प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में चेनानी-नाशरी सुरंग राष्ट्र को समर्पित की :-

(I)प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में भारत की सबसे लंबी, 9 किलोमीटर लंबी चेनानी-नाशरी राजमार्ग सुरंग को राष्ट्र को समर्पित किया।

(II)प्रधान मंत्री ने पूरी सुरंग की यात्रा की और कुछ प्रमुख विशेषताओं पर इसकी जानकारी ली।

6.Dawit Isaak selected for 2017 UNESCO/Guillermo Cano World Press Freedom Prize :-

Dawit Isaak, an imprisoned Eritrean-Swedish journalist was awarded the 2017 UNESCO/Guillermo Cano World Press Freedom Prize. He will be bestowed with this prestigious award in recognition of his courage, resistance and commitment to freedom of expression.

7.Government launches PowerTex India scheme for powerlooms :-

The Union Ministry of Textiles has launched PowerTex India, a three-year comprehensive scheme for Powerloom Sector Development.

8.Government launches BS-IV grade fuels :-

Government has formally launched Bharat Stage-IV (BS-IV) grade transportation fuel across the country to keep carbon emission in check.

 

9.PM Narendra Modi inaugurates India’s longest road tunnel in Jammu & Kashmir :-

Prime Minister Narendra Modi inaugurated Chenani-Nashri Tunnel, country’s longest road tunnel that links Kashmir Valley with Jammu by an all-weather route. The 9-km-long tunnel passes through the lower Himalayan mountain range on Jammu-Srinagar National Highway 44.

10.Myanmar becomes 7th member of SASEC :-

Myanmar became the 7th member of South Asia Sub-regional Economic Cooperation (SASEC) program of Asian Development Bank (ADB). It was officially made member at the SASEC Finance Ministers’ meeting held in New Delhi and chaired by Union Finance Minister Arun Jaitley.

11.Cabinet approves signing of Agreement for establishment CIRDAP Centre in Hyderabad :-

The Union Cabinet approved signing of an agreement between the Union Ministry of Rural Development and Centre on Integrated Rural Development for Asia and the Pacific (CIRDAP) for establishment of CIRDAP Centre at National Institute of Rural Development and Panchayati Raj (NIRD&PR), Hyderabad.

  1. Kishori Amonkar passes away :-

Renowned Hindustani classical vocalist Kishori Amonkar passed away here late on Monday after a brief illness. She was 84. The end came at her home in central Mumbai, family sources said.

:- Batch Starts for :-

:- “BANK/ SSC” at 7 AM TO 10 AM

:- “BANK/ SSC” at 7 AM TO 11 AM

:- “BANK/ SSC” at 4 PM TO 7 PM

:- “BANK/ SSC” at 5 PM TO 8 PM

:- At Subhash Nagar

:- Contact No. :-  8233223322, 8233033033

:- Batch Starts for :-

:- “IAS/RAS” at 8 AM TO 12 Noon = Economics

:- “IAS/RAS” at 1 PM TO 2:30 PM = Geography

:- At Subhash Nagar

:- Contact No. :- 7340013913, 8233223322

:- Batch Starts for :-

:- ” BANK/ SSC” at 7:45 AM TO 10:45 AM

:- ” BANK/ SSC” at 4 PM TO 7 PM

:- At Shobhagpura 100 feet road   Branch,    opp. Ashoka   palace.

:- Contact No. :-  7727867730, 9521516171

:- Batch Starts for :-

:- “Bank/ SSC”  at 7 AM TO 10 AM

:- “Bank/ SSC”  at 3:45 PM  TO 7 PM

:- At Sec. 14 CA Circle. Branch

:- Contact No. :- 9521314152, 7742443456

ANUSHKA ACADEMY AJMER BRANCH BATCHES DETAIL :-

Batch Starts for :-

:- “Constable “  at 8 AM TO 12 Noon

:- “BANK/SSC” at 10 AM TO 1 PM

:- “2nd grade” at 10 AM TO 12 NOON

:- “Contact No. :- 7340019191, 7665958506

FOR MORE GK AND APTITUDE PRACTICE QUIZ, VISIT US –

http://www.anushkaacademy.com/

Home

 

SHARE
Previous articleVocab Of the Day
Next articleVocab Of The Day