DAILY CURRENT GK

0
151

1.India hosts Implementation and Assessment Group Meeting of the Global Initiative to Combat Nuclear Terrorism (GICNT) :-
The Ministry of External Affairs in coordination with the Department of Atomic Energy is hosting the Implementation and Assessment Group Meeting of the Global Initiative to Combat Nuclear Terrorism (GICNT) from February 8-10, 2017 at the Pravasi Bhartiya Kendra, New Delhi.

2.Jharkhand CM Raghubar Das launches UJALA scheme :-
Jharkhand Chief Minister Raghubar Das launched energy efficient fans and LED tube lights under the ‘Unnat Jeevan by Affordable LEDs and Appliances for All’ (UJALA) scheme in the state.

3.Gujarat Become India’s First State to Establishes Cashless System for PDS :-
Gujarat has become the first state in India to establish Cashless system for distribution of food grain to the beneficiaries under NFSA (National Food Security Act).

4.Hyderabad Test: Kohli, Vijay tons punish Bangladesh :-
NEW DELHI: Bangladesh couldn’t have hoped for a better start to their first ever Test in India. Once Indian captain Virat Kohli called it right at the toss and showed no hesitation in batting first on what seems to be a belter of a surface with a tinge of green on it, it took Bangladesh four deliveries to draw first blood.

5.61% Delhiites disappointed with Arvind Kejriwal’s government: Survey :-
The Arvind Kejriwal-led AAP government will complete two years in Delhi on February 14, 2017. Two years after the party won 67 out of 70 seats in the assembly whitewash, the Sandhya Times took a survey on issues like corruption, women’s safety and Jan Lokpal Bill. The results of the Hindi publication’s survey, which had a sample size of 550, showed that 3 out of every 5 Delhiite are disappointed with the AAP government.

6. फरमाजोबनेसोमालिया के नए राष्ट्रपति :-
(i)सोमालिया के पूर्व प्रधानमंत्री ने सोमालिया के नए राष्ट्रपति के चुनाव में जीत हासिल कर ली है।

(ii)निवर्तमान राष्ट्रपति हसन शेख महमूद को दो चरण के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। चुनाव परिणाम की घोषणा के कुछ देर बाद ही मोहम्मद अब्दुल्लाही फरमाजो को राष्ट्रपति के पद के रूप में शपथ दिलाई गई।

7. हैदराबादकेसर्जन रघुराम को बीसी रॉय पुरस्कार :-
(i)डॉ. पी. रघुराम को 2016 के प्रतिष्ठित डॉ. बीसी रॉय पुरस्कार के लिए चुना गया है। मूलरूप से हैदराबाद के रहने वाले डॉ. रघुराम को सामाजिक चिकित्सा राहत क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा।

(ii)पुरस्कार की घोषणा मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की अध्यक्ष डॉ. जयश्री मेहता द्वारा डॉ. रघुराम को संबोधित पत्र में की गई।डॉ. रघुराम केआइएमएस-उषालक्ष्मी सेंटर फॉर ब्रेस्ट डिसीज के निदेशक और उषालक्ष्मी ब्रेस्ट कैंसर फाउंडेशन के सीईओ भी हैं।

(iii)डॉ. बीसी रॉय पुरस्कार भारत में चिकित्सकों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। केआइएमएस-उषालक्ष्मी ने बताया कि एक जुलाई को चिकित्सक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी यह पुरस्कार देंगे।

8. राष्ट्रीयबैडमिंटनचैम्पियनशिप: सौरभ, रितुपर्णा ने खिताब जीते :-
(i)81 वीं सीनियर बैडमिंटन राष्ट्रीय चैम्पियनशिप हाल ही में पटना में आयोजित की गई। परिणाम इस प्रकार हैं:

(ii)पुरुष एकल खिताब: सौरभ वर्मा ने लक्ष्य सेन के खिलाफ 21-13, 21-12 से जीत दर्ज की

(iii)महिला एकल खिताब: रितुपर्णा दास ने रेशमा कार्तिक के खिलाफ 21-21 21-14 से जीत दर्ज की।

(iv)पुरुष युगल खिताब: सात्विक साई राज आर. और चिराग शेट्टी ने नंदा गोपाल के. और संयम शुक्ला को 21-17 16-21 21-14 से हराया।

(v)महिला युगल खिताब: अपर्णा बालन और प्राजक्ता सावंत ने शिखा गौतम और संयोगिता घोरपड़े के खिलाफ 21-9, 21-11 से जीत दर्ज की।

(vi)मिश्रित युगल खिताब: सात्विक साई राज आर. और मनीषा के. ने वेंकट गौरव प्रसाद और जूही देवांगन के खिलाफ 21-14, 21-18 से जीत दर्ज की।

9. राजनाथसिंहने पुस्तक ‘वीरप्पन चेजिंग दी ब्रिगैंड‘ का विमोचन किया :-
(i)केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गृह मंत्रालय में वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार की पुस्तक ‘वीरप्पन चेजिंग दी ब्रिगैंड’ का विमोचन किया।

(ii)इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने कहा कि साल 2004 में ‘ऑपरेशन ककून’ के तहत वीरप्पन को मारने वाली स्पेशल टास्क फॉर्स (एसटीएफ) के प्रमुख विजय कुमार नये आईपीएस अधिकारियों के लिये रोल मॉडल हैं।

10.मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उच्च एवं माध्यमिक शिक्षा की परीक्षा के संचालन के लिए एनटीए की स्थापना की :-

(i)केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के नेतृत्व में एक राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA), जोकि उच्च और माध्यमिक शिक्षा के लिए परीक्षाओं का संचालन करेगी का गठन किया.

(ii)वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने 2017-18 के केंद्रीय बजट में उच्च शिक्षा के लिए सभी प्रवेश परीक्षा का संचालन करने के लिए एक स्वायत्त और आत्मनिर्भर प्रीमियर परीक्षण एजेंसी के रूप में NTA की स्थापना करने का प्रस्ताव दिया था.

11.जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एनपीसीसी, एनबीसीसी और जम्मू-कश्मीर सरकार के बीच त्रिपक्षीय समझौता हुआ :-

(i)जम्मू-कश्मीर में पर्यटन परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए जम्मू-कश्मीर पर्यटन मंत्रालय एनपीसीसी और एनबीसीसी के बीच त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए.

(ii)एक नई पहल को शुरू करने के रूप में, राज्य में पर्यटन के विकास के लिए नई परियोजनाओं में एनपीसीसी और एनबीसीसी जम्मू-कश्मीर में जो सितंबर 2017 तक लागू किया जाएगा.

(iii)पहली परियोजना एनबीसीसी के अंतर्गत गुलमर्ग बारामूला कुपवाड़ा लेह में पर्यटन सुविधाओं के समन्वित विकास के रूप में मंजूर की गयी है. इस परियोजना की कुल परिव्यय 96.62 करोड़ रुपये है. दूसरी परियोजना एनपीसीसी के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर में मानतलाई शुद्धमहादेव पटनीटॉप में पर्यटक सुविधाओं के समन्वित विकास को मजूरी दी गयी है. इस परियोजना की कुल परिव्यय 97.82 करोड़ रुपये है.

:- New Batch Starts for :-

:- “BANK/ SSC” at 8 AM TO 10 AM

:- “BANK/ SSC” at 4 PM TO 7 PM

:- At Anushka Academy Subhas Nagar Branch.

:- Contact No. :- 8233223322, 8233033033

:- New Batch Starts for :-

:- ” BANK/ SSC” at 7:45 AM

:- At Anushka Academy, Shobhagpura 100 feet road Branch, opp. Ashoka palace.

:- Contact No. :- 7727867730, 9521516171

:- New Batch Starts for :-

:- “Bank/ SSC” at 7:45 AM

:- “Bank/ SSC” at 3:45 PM

:- At Sec. 14 CA Circle. Branch

:- Contact No. :- 9521314152, 7742443456

FOR MORE GK AND QUIZ, VISIT US –

http://www.anushkaacademy.com/

Home