DAILY CURRENT GK

0
177

1.टेबल टेनिस : शरत, मधुरिका ने जीते एकल खिताब :-

मधुरिका पाटकर और वरिष्ठ खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने 78वें टेबल टेनिस सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में क्रमश: महिला एकल और पुरुष एकल का खिताब अपने नाम किया। मधुरिका पहली बार राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में विजेता बनी हैं।मानेसर स्पोट्र्स क्लब में खेली जा रही इस चैम्पियनशिप में शरत ने देश के एक अन्य चोटी के खिलाड़ी सौम्यजीत घोष को फाइनल में 4-2 से हराया। मधुरिका ने छह बार की राष्ट्रीय विजेता पाउलोमी घटक को 4-0 से मात दी।

2.40 वर्षों में पहली बार निजी कंपनियों के लिए खुला कोयला खनन बाज़ार :-

कोयला सचिव सुशील कुमार ने बताया है कि सरकार ने पिछले चार दशकों में पहली बार गैर-सरकारी कंपनियों को खनन करने और कोयला बेचने की अनुमति देने का निर्णय किया है। कोयला मंत्रालय अप्रैल में चार खानों की नीलामी सरकारी और गैर-सरकारी कंपनियों के लिए करेगा। सबसे अधिक बोली लगाने वाली कंपनी को कोयला बेचने की अनुमति होगी।

3.विजय गोयल ने विकलांग खिलाड़ियों के लिए उत्कृष्टता के पहले केंद्र की आधारशिला रखी :-

खेल मंत्री विजय गोयल ने गाँधीनगर, गुजरात में विकलांग खिलाड़ियों के लिए उत्कृष्टता के पहले केंद्र की आधारशिला रखी. मंत्री ने गांधीनगर में भारत कैंपस खेल प्राधिकरण में एक खेल प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया | 8से12 के बीच आयु वर्ग के करीब 50 विकलांग व्यक्तियों को एथलेटिक्स, तैराकी और पॉवर लिफ्टिंग में प्रशिक्षण दिया जायेगा. 50करोड़ रूपये के एक आकलन के साथ केंद्र इनडोर हॉल, समर्पित पटरियों और 100 बिस्तर वाले छात्रावास भी प्रदान करेगी | पैरा एथलीटों को पैरालिम्पिक्स सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा.

4.केपीएमजी इंडिया के अध्यक्ष बने अरुण कुमार :-

अंतर्राष्ट्रीय लेखा कंपनी केपीएमजी इंडिया ने रविवार को अरुण एम.कुमार को कंपनी का नया अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की। जिनका कार्यकाल पांच वर्षों का होगा और यह पांच फरवरी, 2017 से शुरू होगा। कुमार ने रिचर्ड रेखी की जगह ली है, जिन्होंने बीते साल नवंबर में इस्तीफा दे दिया था। ‘‘अरुण कुमार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की सरकार के आखिरी तीन वर्षों में असिस्टेंट सेक्रेटरी ऑफ कॉमर्स फॉर ग्लोबल मार्केट्स तथा डायरेक्टर जनरल ऑफ यूएस एंड फॉरेन कमर्शियल सर्विस के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।’’

5.Lok Sabha passes Payment of Wages (Amendment) Bill, 2017 :-

The Lok Sabha has passed the Payment of Wages (Amendment) Bill, 2017 to enable employers to pay wages to workers through cheque or directly crediting to their accounts. The bill will replace the Ordinance promulgated by the President in December 2016 to amend the Payment of Wages Act, 1936.

6.Scientists develop terahertz transmitter capable of sending data 10 times faster than 5G :-

Scientists from Japan have developed terahertz (THz) transmitter technology, a next generation system which can transmit digital data over 10 times faster than 5G mobile networks.

7.Nepal to host 4th BIMSTEC Summit 2017 :-

The fourth edition of BIMSTEC Summit-2017 will be held in Nepal. It was announced in the 17th session of BIMSTEC Senior Officials’ Meeting (SOM) held in Kathmandu, capital Nepal.

8.181 Irrawaddy dolphins counted in Odisha census :-

According to new census carried out by the Odisha State Forest and Environment department in 2016, as many as 181 Irrawaddy dolphins have been sighted in the state.

9.FAO calls for International collaboration on wheat rust :-

The Food and Agricultural Organization (FAO), a United Nations agricultural agency has called for International collaboration on wheat rust to curb threat to global supplies.

:- New Batch Starts for :-

:- “BANK/ SSC” at 8 AM TO 10 AM

:- “BANK/ SSC” at 4 PM TO 7 PM

:- At Anushka Academy Subhas Nagar Branch.

:- Contact No. :- 8233223322, 8233033033

:- New Batch Starts for :-

:- ” BANK/ SSC” at 7:45 AM

:- At Anushka Academy, Shobhagpura 100 feet road Branch, opp. Ashoka palace.

:- Contact No. :- 7727867730, 9521516171

:- New Batch Starts for :-

:- “Bank/ SSC” at 7:45 AM

:- “Bank/ SSC” at 3:45 PM

:- At Sec. 14 CA Circle. Branch

:- Contact No. :- 9521314152, 7742443456

FOR MORE GK AND QUIZ, VISIT US –

http://www.anushkaacademy.com/

Home