Destruction of one thousand buildings in the forests of California

0
151

DAILY CURRENT GK

 

1.विश्व हॉकी लीग फाइनल में भारत ने जर्मनी को हराकर दूसरी बार कांस्य‍ पदक हासिल किया :-

विश्वा हॉकी लीग फाइनल में भारत ने जर्मनी को 2 – 1 से हराकर कांस्य पदक जीत लिया है। भुवनेश्वैर में कांस्यब पदक के मुकाबले में भारत ने 21वें मिनट में सुनील के गोल के सहारे बढ़त बना ली। 36वें मिनट में जर्मनी के मार्क एपल ने गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। मैच के 54वें मिनट में हरमन प्रीत सिंह ने पेनल्टी  कॉर्नर पर गोल कर भारत को 2 – 1 से आगे कर दिया, जो निर्णायक साबित हुआ। 2015 में रायपुर में हुए वर्ल्डर लीग फाइनल में भी भारत ने कांस्य  पदक जीता था।

 

India secures bronze medal for defeating Germany in World Hockey League Final :-

In the World Hockey League Final, India defeated Germany 2-1 to win bronze medal. In the Bhawaneshwar bronze medal, India made the lead in the 21st minute with the help of Sunil’s goal. In the 36th minute, Mark Aple of Germany scored his team on equal footing. In the 54th minute of the match, Harman Preet Singh scored a penalty corner to give India 2-1 ahead, which proved to be decisive. India also won a bronze medal in the 2015 World League Final in Raipur.

 

2.जीतू राय और हिना सिद्धू ने दसवीं एशियाई एयरगन चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता :-

भारतीय निशानेबाजों ने जापान के वाको में चल रही दसवीं एशियाई एयरगन चैम्पियनशिप में कल तीसरे दिन एक स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक अपने नाम किये। जीतू राय ने दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।  हिना सिद्धू ने दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। शहजार विजवी और ओंकार सिंह ने जीतू राय के साथ टीम स्पर्धा स्वर्ण पदक हासिल किया।

 

Jitu Rai and Hina Sidhu win silver medal in tenth Asian Airgan Championship :-

Indian shooters made a name for themselves in the 10th Asian Airgun Championship in Waco, Japan yesterday on the third day with a gold, two silver and three bronze medals. Jitu Rai won a bronze medal in the 10m air pistol event. Hina Sidhu won a bronze medal in the 10m air pistol event. Shahor Vijvi and Omkar Singh won the team event gold medal with Jitu Rai.

 

3.केंद्रीय वित्त  मंत्री श्री अरुण जेटली ने आईटी (हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर) समूह के हितधारकों के साथ अपनी छठी बजट-पूर्व परामर्श बैठक की  :-

केंद्रीय वित्ती एवं कॉरपोरेट मामलों के मंत्री श्री अरुण जेटली ने कहा कि देश में इलेक्ट्रॉ5निक वस्तुिओं के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए वर्तमान सरकार ने पिछले तीन वर्षों के दौरान अनेक कदम उठाए हैं, जिनमें निर्दिष्ट इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर भिन्नर उत्पाद शुल्क व्यरवस्थाउ का विस्तार करने के साथ शुल्को ढांचे को तर्कसंगत बनाना, शुल्क  रियायत को वापस लेना, इत्यावदि शामिल हैं। वित्ते मंत्री ने कहा कि भारत को इलेक्ट्रॉ निक्स  विनिर्माण का एक वैश्विक हब बनाने हेतु एक परितंत्र का सृजन करने के उद्देश्यत से केन्द्री य बजट 2017-18 में प्रोत्साकहन योजनाओं जैसे कि एम-एसआईपीएस और ईडीएफ के लिए आवंटन को काफी तेजी से बढ़ाकर 745 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

 

Union Finance Minister Shri Arun Jaitley held his sixth Budget Pre-Consultation Meeting with stakeholders of IT (Hardware & Software) Group :-

Union Finance and Corporate Affairs Minister Shri Arun Jaitley said that in order to promote the creation of electronic goods in the country, the present government has taken several steps during the last three years, in which the expansion of different excise duty on specified electronic devices Including rationalizing the fee structure, withdrawing the fee concession, etc. The Finance Minister said that in order to create an ecosystem for creating India as a global hub for electronics manufacturing, the allocation for the stimulus schemes like M-SIPS and EDF in the Union Budget 2017-18 increased by Rs 745 crore. has given.

 

4.श्री रविशंकर प्रसाद ने पहले “एनआईसी-सीईआरटी” का उद्घाटन किया :-

विधि एवं न्याय, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने श्री रविशंकर प्रसाद ने (11 दिसंबर 2017) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के तहत “एनआईसी-सीईआरटी” का उद्घाटन किया।

उद्घाटन समारोह के दौरान, श्री प्रसाद ने कहा कि डिजिटल भारत पहल के तहत सरकार ने अपनी कई सेवाओं को ऑनलाइन किया है। उन्होंने कहा कि भले ही ऑनलाइन प्रणाली से कई सरकारी सेवाओं तक नागरिकों की पहुंच सुगम हुई हो, लेकिन लोगों को साइबरस्पेस से जुड़े खतरों के प्रति भी सजग करना होगा।

 

Shri Ravi Shankar Prasad inaugurated the first “NIC-CERT” :-

Mr. Ravi Shankar Prasad, Minister of Law and Justice, Electronics and Information Technology inaugurated “NIC-CERT” under the National Informatics Center of the Ministry of Electronics and Information Technology (December 11, 2017)

 

5.वायु सेना प्रमुख श्रीलंका के दौरे पर :-

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीरेन्द्रे सिंह धनोआ 11 से लेकर 14 दिसंबर, 2017 तक श्रीलंका के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह क्षेत्रीय सुरक्षा से जुड़े आपसी हितों के मसलों पर विचार-विमर्श करेंगे।

वायु सेना प्रमुख इस यात्रा के दौरान श्रीलंकाई वायु सेना अकादमी की कमीशनिंग, अवार्ड ऑफ विंग्स और पासिंग आउट परेड की भी समीक्षा करेंगे। यह कार्यक्रम 14 दिसंबर, 2017 को निर्धारित है। श्रीलंका की वायु सेना के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी विदेशी वायु सेना के प्रमुख को प्रतिष्ठित पासिंग आउट परेड की समीक्षा करने के लिए आमंत्रित किया गया है।

 

Chief of the Air Force on Sri Lanka tour :-

Chief of Air Force Air Chief Marshal Birendra Singh Dhanoa will be on the official tour of Sri Lanka from 11 to 14 December 2017.

During this, he will discuss issues related to regional security related issues. Chief of Air Staff will also review the Sri Lankan Air Force Academy’s commissioning, award of wings and passing out parade during this visit. This program is scheduled for December 14, 2017. This is the first time in the history of Sri Lankan Air Force that a foreign air force chief has been invited to review the prestigious passing out parade.

 

6.महिला और बाल विकास मंत्रालय के ‘राष्ट्रीय पोषण मिशन’ पर एक लाख की ईनामी राशि वाली लोगो और टेगलाइन प्रतियोगिता  :-

महिला और बाल विकास मंत्रालय ने अपने महत्वपूर्ण ‘राष्ट्रीय पोषण मिशन’ के लिए ‘लोगो’ डिजाइन करने और एक टैगलाइन का सुझाव देने के लिए प्रतियोगिता शुरू की है।  यह रचनात्मक नागरिकों के लिए अच्छा अवसर है, जो राष्ट्रीय मंच पर अपने द्वारा डिजाइन किए गए ‘लोगो’ को देखना चाहते हैं।

भारत सरकार ने राष्ट्रीय पोषण मिशन को गर्भवती महिलाओं, माताओं और बच्चों के समग्र विकास और पर्याप्त पोषण सुनिश्चित करने के लिए मंजूरी दी है। इस कार्यक्रम का लक्ष्य स्टंटिंग, कुपोषण, एनीमिया और निम्न जन्म दर के स्तर को कम करना है।

 

Women and Child Development Ministry’s ‘National Nutrition Mission’, a prize money logo and tagline competition :-

The Ministry of Women and Child Development has started the competition for designing a ‘logo’ for its important ‘National Nutrition Mission’ and suggesting a tagline. This is a good opportunity for creative citizens who want to see the ‘logo’ they designed on the national platform.

Government of India has approved the National Nutrition Mission to ensure the overall development and adequate nutrition of pregnant women, mothers and children.

 

7.श्री जे.पी.नड्डा ने सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस, 2017 पर अनेक नई पहलों का शुभारंभ किया :-

केन्द्री य स्वास्य् एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी. नड्डा ने आज यहां यूनिवर्सल स्वास्थ्य कवरेज दिवस, 2017 मनाने के उद्देश्या से आयोजित एक समारोह में ये बातें कहीं।

वित्त2 राज्यश मंत्री श्री एस.पी. शुक्लार भी इस अवसर पर उपस्थित थे। केन्द्री्य स्वातस्य्मे  मंत्री और वित्त् राज्यं मंत्री ने ‘लक्ष्यर’- प्रसव कक्ष गुणवत्ता सुधार पहल के साथ-साथ परिधीय क्षेत्रों में शिशुओं के सामान्य एवं जटिल प्रसव का प्रबंधन करने वाले स्वारस्य् थ  कर्मचारियों के लिए सुरक्षित प्रसव मोबाइल एप का भी शुभारंभ किया और इसके साथ ही प्रसूति उच्च निर्भरता इकाइयों (एचडीयू) एवं गहन देखभाल इकाइयों (आईसीयू) के लिए परिचालन दिशा-निर्देश भी जारी किये।

 

Mr. J.P.Dinda has launched a number of new initiatives on Universal Health Coverage Day, 2017 :-

Union Minister for Health & Family Welfare, Shri J.P. Nadda here today at a function organized for the purpose of celebrating Universal Health Care Day, 2017, Minister of State for Finance, Shri S.P. Shukla was also present on this occasion. The Union Health Minister and the Minister of State of Finance launched the ‘Target’ – the delivery cell for the health improvement initiatives as well as the safe delivery mobile app for health workers who manage the normal and complex delivery of infants in peripheral areas. Operation Guidelines for Obstetrician Higher Dependency Units (HDU) and Intensive Care Units (ICU) are also available. Be necessary.

 

8.रक्षा राज्य मंत्री ने भारतीय वायु सेना के ऑनलाइन परीक्षा के लिए वेब पोर्टल का उद्घाटन किया :-

रक्षा राज्य मंत्री श्री सुभाष भामरे ने आज वायु सेना मुख्यालय में भारतीय वायु सेना की ऑनलाइन परीक्षा के लिए एक वेब पोर्टल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय वायुसेना को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘डिजिटल भारत’ के दृष्टिकोण में योगदान के लिए बधाई दी। उन्होंने प्रगत संगणन विकास केंद्र (सी-डीएसी) के सहयोग से ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली तैयार करने के लिए भी भारतीय वायु सेना को बधाई दी। इस अवसर पर एयर मार्शल एसबी देव पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएम, वीएसएम, एडीसी, वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ के साथ अन्य वरिष्ठ वायु सेना अधिकारी भी उपस्थित थे।

 

Minister of Defense inaugurated web portal for online Indian Air Force Examination :-

The Minister of State for Defense, Shri Subhash Bhamre inaugurated a web portal for the Indian Air Force’s online examination at Air Headquarters today. On this occasion, he congratulated the IAF for contributing to the vision of ‘Digital India’ of Prime Minister Shri Narendra Modi. He congratulated the Indian Air Force for preparing the online examination system in collaboration with the Advanced Computing Development Center (C-DAC). Air Marshal SB Deo PVSM, AVSM, VM, VSM, ADC, Vice Chief of Air Staff and other senior Air Force officials were also present on this occasion.

 

9.ट्रंप के विरोध के बावजूद एक जनवरी से सेना में भर्ती होंगे ट्रांसजेंडर :-

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विरोध के बावजूद अमेरिकी सेना में एक जनवरी से ट्रांसजेंडरों को भर्ती किया जाएगा। पेंटागन के अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इस नई नीति को इस मसले पर बढ़ते कानूनी दबाव का नतीजा माना जा रहा है। हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप सेना में ट्रांसजेंडरों की भर्ती पर प्रतिबंध की मांग करते रहे हैं। जबकि दो संघीय अदालतें इस प्रतिबंध के खिलाफ फैसला सुना चुकी हैं। मेजर डेविड ईस्टबर्न ने बताया कि एक जनवरी से ट्रांसजेंडरों की भर्ती शुरू हो जाएगी और कानूनी लड़ाई भी साथ-साथ जारी रहेगी। इस बीच, रक्षा विभाग भी इस मसले का अध्ययन कर रहा है।

 

Transgender will be recruited to Army in January despite protests from Trump :-

In spite of opposition from President Donald Trump, transenders will be recruited in the US Army from January 1. The Pentagon official gave this information on Monday.

This new policy is believed to be the result of increasing legal pressure on this issue. Although President Trump has been demanding a ban on the recruitment of transgender in the army. While two federal courts have heard the verdict against this restriction. Major David Eastburn said that from January 1, the transenders will start recruiting and the legal battle will continue simultaneously. Meanwhile, the Defense Department is also studying this issue.

 

10.कैलिफोर्निया के जंगलों में आग से एक हजार इमारतें तबाह :-

अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के जंगलों में एक हफ्ते पहले लगी विनाशकारी आग का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। आग ने न्यूयॉर्क शहर से भी बड़े इलाके यानी 2.30 लाख एकड़ के जंगलों को अपनी चपेट में ले लिया है। बीबीसी के अनुसार, चार दिसंबर को वेंटुरा और सेंट पॉल इलाके में लगी आग हवा के कारण तेजी से फैलती जा रही है।

 

Destruction of one thousand buildings in the forests of California :-

The area of the devastating fire that took place a week earlier in the forests of the US state of California, is increasingly growing. The fire has taken a big area, i.e. 2.30 lakh acres of forests from New York City. According to the BBC, on December 4, the fire in Ventura and St. Paul area is spreading rapidly due to air.

 

Visit Us for Daily Updates :-

www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com