Enforcement Directorate Punjab National Bank

0
198

1.प्रवर्तन निदेशालय पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में जानकारी जुटाने के लिए 12 से अधिक देशों में न्यायिक अनुरोध पत्र भेजेगा :-

प्रवर्तन निदेशालय पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में हीरा व्‍यापारी नीरव मोदी और गीतांजलि‍जेम्‍स के मालिक मेहुल चोकसी की विदेशों में व्‍यापार और सम्‍पत्ति की जानकारी जुटाने के लिए जल्‍द ही बारह से अधिक देशों को न्‍यायिक अनुरोध भेजेगा।

हमारे संवाददाता के अनुसार इस बारे में प्रवर्तन निदेशालय मुम्‍बई में एक सक्षम न्‍यायालय से बेल्जियमहांगकांगस्विजट्जरलैंडअमरीकाब्रिटेनसिंगापुरयूएई और दक्षिण अफ्रीका को अनुरोध पत्र भेजने के लिए आदेश लेगा। पंजाब नेशनल बैंक के अलावा अन्‍य 16 बैंकों से भी प्रवर्तन निदेशालय ने इस आरोपियों को और उनकी कंपनियों को दिये गये ऋण के बारे में जानकारी मांगी है। रिजर्व बैंक से भी 2011 से अब तक पंजाब नेशनल बैंक के लेखा परीक्षा का रिपोर्ट देने की मांग प्रवर्तन निदेशालय ने की है।“ 

 

Enforcement Directorate Punjab National Bank will send a judicial request letter in more than 12 countries to collect information in fraud case :-

In the case of Enforcement Directorate Punjab National Bank scam case, diamond trader Nirav Modi and owner of GitanjaliJams, Mehul Choksi will soon send a judicial request to more than twelve countries to gather information of business and property abroad.

According to our correspondent, ” ED Mum about a competent court court in Belgium ,  Hong Kong ,  Svijtjrland ,  USA ,  UK ,  Singapore ,  will be ordered to send a letter requesting the UAE and South Africa. Other than the PNB of  16  banks have ED has sought information about the loans to the accused and their companies. The ED has demanded the Reserve Bank of India to report the audit of Punjab National Bank since  2011. “

 

2.एनआईए ने पाकिस्‍तान के राजनयिक आमिर जुबैर सिद्दिकी के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाने की प्रक्रिया शुरू की :-

राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण-एनआईए ने पाकिस्‍तान के राजनयिक आमिर जुबैर सिद्दिकी के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दक्षिण भारत में अमरीका और इस्राइली के वाणिज्‍य दूतावासों पर आतंकी हमलों की साजिश रचने के आरोप में आमिर जुबैर के खिलाफ पिछले सप्‍ताह आरोप पत्र दाखिल किया गया था। आरोप है कि आमिर जुबैर ने 2014 में श्रीलंका में पाकिस्‍तानी उच्‍चायोग में अपनी तैनाती के दौरान भारत में आतंकी हमलों की साजिश रची थी।

 

NIA initiates the process of issuing red corner notice of Interpol against Pakistani diplomat Amir Zubair Siddiqui :-

National Investigation Agency (NIA) has started the process of issuing Red Corner notices to Interpol against Pakistani diplomat Amir Zubair Siddiqui. A chargesheet was filed last week against Amir Zubair on charges of conspiracy to plot terrorist attacks on US and Israeli consulates in South India. It is alleged that Amir Zubair had conspired in the terror attacks in India during his deployment in the Pakistani High Commission in Sri Lanka in 2014.

 

3.चीनी राष्‍ट्रपति शी के लिए असीमित कार्यकाल सुनिश्चित करने का प्रस्‍ताव :-

चीन की सत्‍तारूढ़ कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ने संविधान से राष्‍ट्रपति ने संविधान से राष्‍ट्रपति के दो कार्यकाल की सीमा हटाने का प्रस्‍ताव रविवार को रखा। इससे राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग को दूसरे कार्यकाल के बाद भी सत्‍ता में बने रहने का रास्‍ता खुला जाएगा। जिनपिंग का कार्यकाल 2033 तक है। सरकारी संवाद समिति शिन्‍हुआ ने रविवार को खबर दी कि चीनी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय समिति ने देश के संविधान से इस उपबंध को हटाने का प्रस्‍ताव रखा है। इसमें राष्‍ट्रपति और उपरार्ष्‍टपति के कार्यकाल दो से ज्‍यसादा नहीं होने का प्रावधान है। कार्यकाल की सीमा हटाने के प्रस्‍ताव पर सोमवार को होने वाले पार्टी के पूर्ण अधिवेशन में मुहर लग सकती है। इससे आधुनिक चीन के सबसे शक्तिशाली शासक समझे जाने वाले 64 साल के शी को असीमित कार्यकाल मिल जाने की संभावना है।

 

Chinese President Shi proposes to ensure unlimited period :-

The ruling Communist Party of China has proposed to the Constitution to remove the constitution from the Constitution on the two terms of the President’s deadline on Sunday. This will open the way for President Xi Jinping to remain in power even after the second term. Jinping has a tenure of 2033. Official Communique Committee Xinhua reported on Sunday that the Central Committee of the Chinese Communist Party (CPC) has proposed to remove this provision from the country’s constitution. There is a provision of not being more than two years between the President and Vice President. The proposal for removal of the tenure of the term can be stamped on Monday’s full session of the party. It is likely that the 64-year-old Shi, who is considered to be the most powerful ruler of modern China, is expected to get unlimited time.

 

4.बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने उत्तर प्रदेश की सिंभावली चीनी मिल के दिल्ली, नोएडा और हापुड़ में आठ स्थानों पर छापे मारे :-

केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो-सीबीआई ने बैंक ऋण धोखाधड़ी के एक मामले में उत्‍तर प्रदेश की प्राइवेट चीनी मिल-सिंभावली शुगर लिमिटेड के आठ ठिकानों पर छापे मारे हैं। कंपनी की दिल्‍ली, हापुड़ और नोएडा स्थित फैक्ट्रियों और कार्यालयों पर छापे मारे गए। सीबीआई ने कंपनी, इसके वरिष्‍ठ अधिकारियों और बैंक अधिकारियों के खिलाफ ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स को 109 करोड़ रुपए का नुकसान पंहुचाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। सीबीआई के अनुसार हापुड़ स्थित इस कंपनी ने 2011 में गन्‍ना किसानों और स्‍व सहायता समूहों के लिए मिली ऋण राशि में घोटाला किया।

 

In the case of bank loan fraud, the CBI raided eight places in Uttar Pradesh’s Singhali Sugar Mill in Delhi, Noida and Hapur :-

Central Bureau of Investigation (CBI) has conducted raids on eight bases of private sugar mill-Singhali Sugar Ltd in Uttar Pradesh in a case of bank loan fraud. The raids were carried out at the company’s factories and offices located in Delhi, Hapur and Noida. The CBI has registered a case against the company, its senior officials and the bank officials for allegedly causing a loss of Rs 109 crore to the Oriental Bank of Commerce. According to the CBI, the Hapur-based company in 2011 scam the loan amount for sugarcane farmers and self-help groups.

 

5.भारत और नेपाल के संबंधों पर प्रबुद्ध लोगों के समूह की सातवीं बैठक काठमांडू में सम्‍पन्‍न :-

भारत और नेपाल के संबंधों पर प्रबुद्ध लोगों के समूह-ईपीजी की सातवीं बैठक काठमांडू में सम्‍पन्‍न हो गयी। दो दिव‍सीय बैठक में 1950 की शांति और मैत्री संधि सहित व्‍यापारपर्यावरणसीमा और जल विद्युत जैसे कई द्विपक्षीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक के बाद ईपीजी के नेपाल संयोजक डॉक्‍टर भेख बहादुर थापा और भारत के संयोजक भगत सिंह कोशियारी ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों को नयी ऊंचाई तक ले जाने के तरीकों पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

 

Seventh meeting of group of enlightened people on relations between India and Nepal concludes in Kathmandu :-

The seventh meeting of the EPG-group of enlightened people on the relations of India and Nepal was completed in Kathmandu. In a two-day meeting, several bilateral issues such as trade, environment, border and hydropower were discussed during the 1950 peace and friendship pact.

After the meeting, EPG’s Nepal Convenor Dr. Bhekh Bahadur Thapa and India’s Convenor Bhagat Singh Koshiari said that reports are being prepared on ways to move bilateral relations to new heights.

 

6.माइकल मैककोरमैक बने आस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री :-

आस्ट्रेलिया की नेशनल पार्टी के नेता माइकल मैककोरमैक को आस्ट्रेलिया का नया उप प्रधानमंत्री चुन लिया गया है। गठबंधन सरकार में साझेदार और देश की नेशनल पार्टी के नेता को आस्ट्रेलिया के पूर्व उप प्रधानमंत्री बार्नबाय जॉयस के इस्तीफे के बाद नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया हैं।

बार्नबाय जॉयस को पिछले सप्ताह अपनी पूर्व मीडिया सचिव के साथ विवाहेतर संबंधों पर जनाक्रोश के बाद अपने पद से इस्तीफा देने पर मजबूर होना पड़ा था। आस्ट्रेलिया सरकार में लिबरल और नेशनल पार्टी के गठबंधन के समझौते के अनुसार नेशनल पार्टी का नेता स्वत: उप प्रधानमंत्री बन जाएगा।

 

Michelle McCormack to become Deputy Prime Minister of Australia :-

Australia’s National Party leader Michael McCormack has been elected as the new Deputy Prime Minister of Australia. The partner in the Coalition Government and the Leader of the National Party of the country has been appointed the new Prime Minister after the resignation of Australian Deputy Prime Minister Bernabeu Joyce.

Barnabey Joyce had to compel his former media secretary to resign his post after the public outcry over extramarital affairs with his former media secretary last week. According to the agreement of the Liberal and National Party coalition in the Australian Government, the leader of the National Party will automatically become the Deputy Prime Minister.

 

7.स्विफ्ट प्रणाली से सीबीएस को 30 अप्रैल तक लिंक करें बैंक- रिजर्व बैंक :-

रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे 30 अप्रैल तक बैंक के कोर बैंकिंग साल्यूशंस (सीबीएस) को स्विफ्ट प्रणाली से लिंक करें।

रिजर्व बैंक ने यह कदम देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की एक शाखा में 11,400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से किया गया लेनदेन सामने आने के बाद उठाया है।

 

Link to CBS from swift system by April 30 – Reserve Bank :-

The Reserve Bank has instructed all the banks to link the bank’s Core Banking Solutions (CBS) with Swift System till April 30.

The Reserve Bank raised the transaction after the fraud was detected in a branch of Punjab National Bank (PNB), the country’s second largest bank, with a fraud of Rs 11,400 crore.

 

8.15 शहरों में अंतरमॉडल स्टेशन बनेंगे, नागपुर और वाराणसी में पायलट परियोजनाओं के लिए डीपीआर की तैयारी :-

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने नागपुर और वाराणसी में अंतरमॉडल स्टेशन (आईएमएस) स्थापित करने के लिए विस्तृत संभावना अध्ययन किया है और इसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयारी के अंतिम चरण में है।  अंतरमॉडल स्टेशन विकसित करने के लिए देश के 15 शहरों को प्राथमिकता दी गई है जिसमें से नागपुर और वाराणसी को पायलट परियोजना के लिए चुना गया है।

अंतरमॉडल स्टेशन एक टर्मिनल संरचना है, जहां एक ही स्थान पर रेल, सड़क, मास रैपिड ट्रांजिट प्रणाली, बस रैपिड ट्रांजिट प्रणाली, अंतर्देशीय जल मार्ग, ऑटोरिक्शा, टैक्सी और निजी वाहन एकत्रित होते हैं ताकि लोग बिना किसी बाधा के ऑटोमोबाइल के न्यूनतम उपयोग के साथ एक से दूसरे साधन से आवाजाही कर सकेंगे। अभी अधिकतर शहरों में बस अड्डे, रेलवे स्टेशन तथा अन्य पड़ाव एक दूसरे से अन्य स्थानों पर हैं। इसलिए पहले से भीड़भाड़ वाली सड़कों पर अंतरमॉडल आवाजाही से दबाव बनता है। परिवहन के विभिन्न साधनों को एक स्थान पर लाकर अंतरमॉडल स्टेशन सड़कों पर भीड़भाड़ कम करेंगे और वाहन प्रदूषण में भी कमी आएगी। अंतरमॉडल स्टेशन लोगों को सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल को प्रोत्साहित कर तथा अंतर शहर बस यातायात के प्रवेश और निकास के लिए रिंगरोड़ और राष्ट्रीय राजमार्गों के कारगर इस्तेमाल करके भीड़भाड़ कम करने में मददगार साबित होंगे।

 

Intermodal stations will be built in 15 cities, Preparation of DPR for pilot projects in Nagpur and Varanasi :-

The National Highways Authority of India (NHAI) has undertaken a detailed feasibility study to set up Intermodal Station (IMS) in Nagpur and Varanasi and detailed project report (DPR) for this is in the final stages of preparation. In order to develop intermodal station, 15 cities of the country have been given priority, out of which Nagpur and Varanasi have been selected for the pilot project.

Intermodal station is a terminal structure, where rail, road, mass rapid transit system, bus rapid transit system, inland waterway, autorickshaw, taxi and private vehicle are collected at one place so that people can get the minimum use of the automobile without interruption You will be able to move from one end to another. In most of the cities, buses, railway stations and other halls are in other places from each other. Therefore, pressure from intermodal movement on pre-congested roads becomes constrained. Bringing various means of transportation to one place will reduce the congestion on the intermodal station roads and reduce pollution in vehicle. Intermodel stations will be helpful in encouraging people to use public transport and for the entry and exit of inter-city bus traffic, effective use of ringarod and national highways will reduce the congestion.