First FIFA tournament boosts soccer’s popularity graph in India

0
206

1.पहले फीफा टूर्नामेंट ने भारत में फुटबाल का लोकप्रियता ग्राफ बढ़ाया :-

भारत ने फीफा अंडर 17 विश्व कप की सफल मेजबानी से सुर्खियां बटोरी है। इस टूर्नामेंट ने भारत में फुटबाल का लोकप्रियता ग्राफ बढ़ाया है।

अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में पिछड़ते रहे भारत ने अंडर 17 विश्व कप की सफल मेजबानी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई जिसकी चौतरफा सराहना हुई लेकिन भारतीय टीम पहले दौर में ही बाहर हो गई।

फीफा अध्यक्ष जियानी इनफेंटिनो ने भी टूर्नामेंट को काफी सफल बताया।

 

First FIFA tournament boosts soccer’s popularity graph in India :-

India has made headlines with a successful host of FIFA Under-17 World Cup. This tournament has enhanced the popularity graph of football in India.

Losing in the international rankings, India registered their presence internationally with a successful host of the Under-17 World Cup, which was appreciated all over but the Indian team got out in the first round.

FIFA president Giani Infinito also described the tournament as very successful.

The Indian team led by Amarjit Singh Kayam could not cross the barrier of the group stage as expected. The team lost all three group matches against Ghana ,  Colombia and the United States, but the team performed effective during this time.

 

2.राष्ट्रपति बेंगलूरू स्थित निमहान्स1 के 22वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे :-

राष्‍ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद कल (30 दिसम्‍बर, 2017) बेंगलूरू स्थित निमहान्स  के 22वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के लिए (29 दिसम्‍बर, 2017) शाम कर्नाटक रवाना।

इसी दिन (30 दिसम्‍बर, 2017) राष्‍ट्रपति महोदय अदम्‍य चेतना द्वारा आयोजित सेवा उत्‍सव-2018 का उद्घाटन करेंगे और बेंगलूरू में डॉ. एच.एच. न‍रसिम्‍हैया की जन्‍मशती समारोह तथा राष्‍ट्रीय हाई स्‍कूल के शताब्‍दी समारोह में भी हिस्‍सा लेंगे। 

 

The President will attend the 22nd Convocation of Ninhans 1 in Bangalore :-

President Shri Ramnath Kovind will leave for Karnataka (December 29, 2017) to attend the 22nd Convocation of Ninhans in Bangalore (December 30, 2017)

On this day (December 30, 2017), the President will inaugurate the Service Festival -2018 organized by Unmanned Consciousness and Dr. H.H. in Bangalore. 

 

3.फुटबॉल खिलाड़ी स्वर्गीया नितिशा नेगी के परिवार को वित्तीय सहायता :-

युवा मामले और खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने फुटबॉल खिलाड़ी सुश्री नितिशा नेगी के परिवार को खिलाड़ियों के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष से 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की स्वीकृति दी है। सुश्री नितिशा नेगी का निधन 10 सितंबर, 2017 को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में ग्लेनेल्ग बीच पर डूबने के कारण हो गया था।

खिलाड़ियों के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष से प्रसिद्ध खिलाड़ियों के निधन पर उनके परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह वित्तीय सहायता का प्रावधान है।

 

Financial Assistant to the family of late footballer Nitish Negi :-

Colonel Rajyavardhan Rathore, Union Minister of Youth Affairs and Sports (Independent Charge), has given approval to the family of football player Ms. Nitisha Negi to donate an amount of Rs 5 lakh from the Pandit Din Dayal Upadhyay National Welfare Fund for the players. Ms. Nitisha Negi passed away on 10th September, 2017 due to drowning on Glenlag Beach in Adelaide, Australia.

For the players Pandit Deen Dayal Upadhyay National Welfare Fund has a provision of financial assistance of Rs 5 lakh for his family on the demise of the famous players.

 

4.वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी.एस. धनोवा ने ‘हॉकीज’ विमान की अंतिम उड़ान भरी :-

एयर चीफ मार्शल बी.एस. धनोवा पीवीएसएम एवीएसएम वाईएसएम वीएम एडीसी वायुसेना प्रमुख, 28 से 30 दिसंबर, 2017 तक वायुसेना स्टेशन नाल की यात्रा पर है। नाल एमआईजी-21 विमान संचालित करने वाले पुराने एयरबेस में से एक है।
वायुसेना प्रमुख की अगवानी एयर कोमोडोर रजत मोहन वीएम, एयर ऑफिसर कमांडिंग एयरफोर्स स्टेशन नाल तथा स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारियों ने की।

 

Chief of the Air Force Air Chief Marshal B.S. Dhanova made the last flight of ‘Hockey’ aircraft  :-

Air Chief Marshal B.S. Dhanova PVSM AVSM YSM VM ADC Air Chief, is on the journey of Air Force station Nal from 28th to 30th December 2017. NAL is one of the old airbase operators of MIG-21 aircraft. 
Chief of the Air Force received the Air Commodore Rajat Mohan VM, Air Officer Commanding Air Force Station Nal and senior officials of the station. 

 

5.वाणिज्‍य सचिव ने ईईपीसी इंडिया के ई-कैटलॉग का शुभारंभ किया :-

वाणिज्‍य सचिव श्रीमती रीता तियोतिया ने आज नई दिल्‍ली में ईईपीसी इंडिया के ई-कैटलॉग को लांच किया। ईईपीसी इंडिया के तत्‍वाधान में इंजीनियरिंग उत्‍पादों के निर्यात को प्रोत्‍साहन देने के  लिए यह एक डिजिटल कार्यक्रम है। ‘ब्रांड इंडिया’ पहल के अंतर्गत डिजिटल तकनीक के माध्‍यम से प्रमुख निर्यात स्‍थलों तक पहुंचने का प्रयास किया गया है।

 

Commerce secretary launches e-catalog of EEPC India :-

Commerce Secretary Smt. Rita Teotia launched E-catalog of EEPC India in New Delhi today. This is a digital program to promote the export of engineering products under the aegis of EEPC India. Under the ‘Brand India’ initiative, efforts have been made to reach major export destinations through digital technology.

 

6.पूर्वोत्तर राज्योंए और पर्वतीय राज्यों में पात्र औद्योगिक इकाइयों की शेष अवधि के संबंध में सीजीएसटी और आईजीएसटी के नकद घटक के लिए बजटीय समर्थन योजना :-

पूर्वोत्तर क्षेत्र के राज्यों और पर्वतीय राज्यों में प्रभावित पात्र औद्योगिक इकाइयों के शेष अवधि के संबंध में सीजीएसटी और आईजीएसटी के नकद घटक के लिए केन्‍द्रीय हिस्‍सेदारी के बराबर बजटीय समर्थन प्रदान करने के लिए आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति के फैसले के अनुरूप बजटीय समर्थन की एक योजना को औद्योगिक नीति एवं संर्वद्धन विभाग ने 15 अगस्‍त, 2017 की एक अधिसूचना के जरिये अधिसूचित किया है। उक्‍त अधिसूचना http://dipp.nic.in/budgetary-support-under-gst-regime पर उपलब्‍ध है।

 

Budgetary support scheme for CGST and IGST’s cash component in relation to the remaining period of eligible industrial units in the North-Eastern states and the hill states :-

In order to provide budgetary support equal to central shareholding for CGST and IGST’s cash component in relation to the remaining period of affected industrial units in the states and the hill states, a plan of budgetary support in line with the decision of the Cabinet Committee on Economic Affairs Was notified by the Department of Industrial Policy and Promotion through a notification dated August 15, 2017 that Or is it. The above notification is available at http://dipp.nic.in/budgetary-support-under-gst-regime .

 

7.संसद आदर्श ग्राम योजना :-

सांसद आदर्श ग्राम योजना ढांचे में लघु अस्‍पताल सुविधाएं प्रदान करने की कोई विशेष योजना नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में जन स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं जनसंख्‍या मानदंडों पर आधारित होती हैं। सबसे छोटी यूनिट उप-केंद्र होती है जो मैदानी इलाकों में 5000 की आबादी के लिए और पहाड़ी/आदिवासी/दुर्गम क्षेत्रों में 3000 की आबादी के लिए होती है। एक उपकेंद्र एक से अधिक ग्राम को सेवाएं दे सकता है। ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य सांख्यिकी 2017 के अनुसार, 31 मार्च 2017 को देश में 156231 उपकेंद्र (एससी), 25650 प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र (सीएचसी) और 5624 सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र (सीएचसी) कार्य कर रहे हैं। 

 

Parliament Ideal Village Scheme :-

There is no special scheme to provide minor hospital facilities in Parliament MP Model Village Scheme structure. Public health facilities in rural areas are based on population norms. The smallest unit is the sub-center, which is for the population of 5000 in the plains and for the population of 3000 / hilly / tribal / inaccessible areas. A sub center can serve more than one village. According to the Rural Health Statistics 2017 , on March 31, 2017, 156231 sub-centers (SC) , 25650 primary health centers (CHCs) and 5624 Community Health Centers (CHCs) are functioning in the country. 

 

8.चीन में बनेगा नकली मंगल ग्रह, ‘मार्स विलेज’ पर उगाएगा आलू :-

चीन ने ‘मार्स विलेज’ यानी ‘मंगल गांव’ बनाने की ओर अपना पहला कदम बढ़ा दिया है। चीनी विशेषज्ञों ने गुरुवार को इस परियोजना को मंजूरी दे दी है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार, इस गांव का निर्माण पश्चिमी किन्हाई में कैदम बेसिन के लाल चट्टानों वाले इलाके में किया जाएगा। इस जगह को ‘पृथ्वी पर मंगल ग्रह का सबसे उपयुक्त स्थान’ करार दिया गया है।

 

Potato mangoes will grow in China, potatoes grown on ‘Mars Village’ :-

China has stepped up its first step towards building ‘Mars Village’ or ‘Mangal Village’. Chinese experts have approved the project on Thursday. According to the Xinhua news agency news, this village will be built in the red rocks of the Katam Basin in western Kinnhai. This place has been termed ‘the most suitable place on planet Mars’.

 

9.इस खिलाड़ी ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का 23 साल पुराना रिकॉर्ड :-

दिल्ली और विदर्भ के बीच रणजी ट्रॉफी-2017 का फाइनल मुकाबला इंदौर में खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे हैं, इसके साथ ही ऋषभ सबसे कम उम्र के रणजी ट्रॉफी फाइनल खेलने वाली टीम के कप्तान भी बन गए।

इस समय ऋषभ की उम्र मात्र 20 साल और 86 दिन है। इसके पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेदुलकर के नाम था साल 1994-95 में सचिन तेंदुलकर ने फाइनल मैच में मुंबई के लिये कप्तानी की थी। तब उनकी उम्र 21 साल और 337 दिन की थी।
ऋषभ पंत ने सबसे कम उम्र में रणजी ट्रॉफी फाइनल में कप्तानी का रिकॉर्ड तो तोड़ दिया है, लेकिन अभी भी वो सचिन तेंदुलकर के सबसे कम उम्र में रणजी ट्रॉफी जीतने के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए हैं, अगर ये फाइनल दिल्ली जीतने में कामयाब हो जाती है तो ऋषभ के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ जाएगा।

 

This player broke Sachin Tendulkar’s 23-year-old record :-

The Ranji Trophy -2017 final between Delhi and Vidarbha is being played in Indore. In this match Delhi captain Rishabh Pant is doing, along with Rishab, also the captain of the team that plays the youngest Ranji Trophy final.

At this time, Rishabh’s age is only 20 years and 86 days. Earlier this record was Sachin Tendulkar’s name. In 1994-95 Sachin Tendulkar had captained for Mumbai in the final match. Then his age was 21 years and 337 days. 
Rishabh Pant has broken the record of captaincy in the Ranji Trophy final at the youngest, but still he has not been able to break Sachin Tendulkar’s record of winning the Ranji Trophy at the youngest stage, if this finals managed to win Delhi. Then another record will be added to Rishabh’s name.

 

10.आगे बढ़ी जीएसटी रिर्टन दाखिल करने की डेडलाइन, नई तारीख 10 जनवरी :-

सरकार ने फाइनल सेल्स रिटर्न जीएसटीआर-1 की फाइलिंग डेडलाइन को बढ़ाकर 10 जनवरी 2018 कर दिया है। वस्तु एवं सेवा कर के अंतर्गत इस डेडलाइन में 10 दिन का इजाफा किया गया है। ऐसे में यह खबर उन कारोबारियों के लिए बड़ी राहत देने वाली है जिनका टर्नओवर 1.5 करोड़ तक का है। इन कारोबारियों को पहले जुलाई से सितंबर महीने के लिए 31 दिसंबर 2017 तक जीएसटीआर-1 फाइल करना था।

 

GST Return to Deadlines, New Date 10 January :-

The Government has increased the filing deadline of final sales return GSTR-1 to 10 January 2018. This deadline has been increased by 10 days under item and service tax. In this case, this news is going to provide great relief to those businessmen whose turnover is up to 1.5 crore. These traders had to first file GSTR-1 from July to September, 31 December 2017.

 

11.मुकेश अंबानी ने की अनिल अंबानी से डील :-

गुरुवार को रिलायंस कम्युनिकेशंस और रिलायंस जियो के बीच हुए बड़े सौदे के बाद शुक्रवार को आर-कॉम के शेयर्स में तेजी देखने को मिली। शुक्रवार के कारोबार में आर कॉम का शेयर 35 फीसद के उछाल के साथ 41.77 रुपए के स्तर पर पहुंच गया। बड़े भाई की कंपनी को साथ डील करके छोटे भाई अनिल अंबानी को बेशक फायदा होगा। इस सौदे से मिली रकम का इस्तेमाल अनिल अंबानी अपने कर्जे को कम करने के लिए करेंगे।

गुरुवार को आर-कॉम का हाल: सुबह के करीब 11.15 बजे बीएसई पर रिलायंस कम्युनिकेशन्स का शेयर 19.83 फीसद की बढ़त के साथ 37.10 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसका दिन का उच्चतम स्तर 41.77 का और निम्नतम स्तर 34.05 रुपये का रहा है। वहीं, इसका 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर भी 41.77 का और निम्नतम 9.60 का रहा है।

 

Mukesh Ambani Deals With Anil Ambani :-

On Thursday, after the big deal between Reliance Communications and Reliance Jio, R-Com shares rose sharply on Friday. In the Friday trading, the R-Com stock surged to a level of 41.77 with a rise of 35 percent. The elder brother Anil Ambani will certainly benefit from the deal with the elder brother’s company. Anil Ambani will use the money from this deal to reduce his debt.

R-Com: On Thursday, around 11.15 am, Reliance Communications’s shares are trading at a level of Rs. 37.10, with an increase of 19.83% on BSE. Its highest level of day is 41.77 and the lowest level is Rs. 34.05. At the same time, its 52-week highest level is also 41.77 and the lowest is 9.60.