GENERAL KNOWLEDGE

0
124

मंदिर उनसे जुड़े राजवंश

मंदिर जुड़े राजवंश
🏛️ खजुराहो (बुंदेल या चंदेल राजवंश) छतरपुर, मध्य प्रदेश
🏛️ कैलाश मंदिर  (राष्ट्रकूट) एलोरा, महाराष्ट्र।
🏛️ हजार खंभा मंदिर (काकतीय वंश) वारंगल (तेलंगाना)
🏛️ रामप्पा मंदिर (काकतीय वंश) वारंगल (तेलंगाना)
🏛️ बृहदेश्वर मंदिर (चोल वंश) तंजौर, तमिलनाडु
🏛️ महाबलीपुरम के रथ मंदिर, तटीय मंदिर  (पल्लव वंश) महाबलीपुरम, तमिलनाडु
🏛️ कैलाशनाथ मंदिर  (पल्लव वंश कांचीपुरम) तमिलनाडु
🏛️ दिलवारा मंदिर (सोलंकी वंश) माउंट आबू, राजस्थान
🏛️ हजारा राम मंदिर (विजयनगर वंश) हम्पी, कर्नाटक
🏛️ विरुपक्श मंदिर (चालुक्य वंश) पट्टाडकल, कर्नाटक
🏛️ सूर्य मंदिर (सोलंकी वंश) मोढ़ेरा, गुजरात

 

भारत सरकार द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत

प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत कब हुई

  • 28 अगस्त, 2014

स्मार्ट सिटी परियोजना की शुरुआत कब हुई

  • 25 जून, 2015

प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत कब हुई

  • 25 जून, 2015

 डिजिटल इंडिया  योजना की शुरुआत कब हुई

  • 1 जुलाई, 2015

 स्वच्छ भारत मिशन  योजना की शुरुआत कब हुई

  • 2 अक्टूबर, 2014

 मिशन इंद्रधनुष योजना की शुरुआत कब हुई

  • 25 दिसम्बर, 2014

 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत कब हुई

  • 22 जनवरी, 2015

 अटल पेंशन योजना योजना की शुरुआत कब हुई

  • 9 मई, 2015

डी.डी. किसान चैनल योजना की शुरुआत कब हुई

  • 26 मई, 2015

आयुष्मान भारत  योजना की शुरुआत कब हुई

  • 23 सितम्बर, 2018

 स्वामित्व योजना की शुरुआत कब हुई

  • 24 अप्रैल, 2020

 स्टैंड अप इंडिया योजना की शुरुआत कब हुई

  • 5 अप्रैल, 2016

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत कब हुई

  •  1 मई, 2016

विश्व की प्रमुख जलसंधि

Q. तस्‍मान सागर एवं दक्षिण सागर को कौन सी जलसंधि जोडती है

बॉस जल संधि

Q. जावा सागर एवं हिन्‍द महासागर को कौन सी जलसंधि जोडती है

सुण्‍डा जल संधि

Q.  पूर्वी चीन सागर एवं प्रशान्‍त महासागर को कौन सी जलसंधि जोडती है

टोकरा जल संधि

Q.  मैक्‍सको की खाडी एवं कैरीबियन सागर को कौन सी जलसंधि जोडती है

यूकाटन जल संधि

Q.  एड्रियाि‍टिक सागर एवं आयुनियन सागर को कौन सी जलसंधि जोडती है

ओरण्‍टो जल संधि

Q.  आयरिस सागर एवं अटलाण्टिक महासागर को कौन सी जलसंधि जोडती है

र्नोथ चैनल जल संधि

Q. फारस की खाडी एवं ओमान की खाडी को कौन सी जलसंधि जोडती है

हारमुज जल संधि

Q.अराफुरा सागर एवं एजियन सागर को कौन सी जलसंधि जोडती है

टॉरस जल संधि

Q. मारमरा सागर एवं एजियन सागर को कौन सी जलसंधि जोडती है

डार्डेनलीज जल संधि

Q. काला सागर एवं मारमरा सागर को कौन सी जलसंधि जोडती है

बासफोरस जल संधि

Q. जावा सागर एवं सेलीबीज सागर को कौन सी जलसंधि जोडती है

मकास्‍सार जल संधि

Q. लाल सागर एवं अरब सागर को कौन सी जलसंधि जोडती है

बाक्‍अल मण्‍डेव जल संधि

Q. अण्‍डमान सागर एवं दक्षिण सागर को कौन सी जलसंधि जोडती है

मलक्‍का जल संधि

Q. मन्‍नार एवं बंगाल की खाडी को कौन सी जलसंधि जोडती है

पाक जल संधि

Q. दक्षिण चीन एवं फिलीपीन्‍स सागर को कौन सी जलसंधि जोडती है

लुजाेन जल संधि

Q. बेरिंग सागर एवं चुकसी सागर को कौन सी जलसंधि जोडती है

बेरिंग जल संधि

Q. बेफिन खाडी एवं अटलाण्टिक महासागर को कौन सी जलसंधि जोडती है

डेविस जल संधि

Q. उत्‍तरी अटलाण्टिक एवं आर्कटिक महासागर को कौन सी जलसंधि जोडती है

डेनमार्क जल संधि

Q. इंग्लिश चैनल एवं उत्‍तरी सागर को कौन सी जलसंधि जोडती है

डोवर जल संधि

Q. हडसन की खाडी एवं अटलाण्टिक महासागर को कौन सी जलसंधि जोडती है

हडसन जल संधि

Q. भूमध्‍य सागर एवं अटलाण्टिक महासागर को कौन सी जलसंधि जोडती है

जिब्राल्‍टर जल संधि

Q.जापान सागर एवं पूर्वी चीन सागर को कौन सी जलसंधि जोडती है

कोरिया जल संधि

Q. प्रशान्‍त महासागर एवं दक्षिणी अटलाण्टिक महासागर को कौन सी जलसंधि कौन सी जलसंधि जोडती है

मैगेलन जल संधि