GENERAL KNOWLEDGE

0
144
Q. हाल ही किस अभिनेता को यूनाइटेड किंगडम की रॉयल नेवी में ‘मानद कमांडर पद पर नियुक्त कर सम्मान दिया गया है?
ANSWER: डेनियल क्रेग
Q. हाल ही में “पी. साथीदेवी” को किस राज्य के महिला आयोग की नयी प्रमुख नियुक्त किया गया हैं?
ANSWER: केरल
Q. हाल ही “कमला भसीन” का 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे कौन थी?
ANSWER: कवयित्री
Q. हाल ही में भारत ने किस देश के लिए छोटे उपग्रहों के संयक्त विकास
का समझौता किया है?
ANSWER:भूटान
Q. कौनसी राज्य सरकार उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को लोकप्रिय
‘गोपीनाथ बोर्दोलोई पुरस्कार से सम्मानित करेगी?
ANSWER:असम
Q. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार ऑनलाइन के आदी हो चुके बच्चों को मुख्यधारा में लाने के लिए राज्य में “डिजिटल नशा मुक्ति केंद्र” स्थापित करेगी?
ANSWER: केरल
Q. भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRI) की ओर से हाल में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार “सौर ऊर्जा क्षमता” मे कौनसा राज्य प्रथम रहा हैं?
ANSWER:राजस्थान
Q. हाल ही में भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (Botanical Survey of India) ने अपने नए प्रकाशन प्लांट डिस्कवरी, 2020 में देश की वनस्पतियों में कितने नई प्रजातियाँ जोड़ी हैं?
ANSWER: 267
Q. एशियामनी (Asiamoney) 2021 पोल के अनुसार किस कंपनी को ‘भारत में समग्र रूप से सबसे उत्कृष्ट कंपनी’ से सम्मानित किया गया है?
ANSWER:HDFC बैंक
Q. हाल ही में किस राज्य “मीठे खीरे” को भौगोलिक पहचान(GI) टैग मिला हैं?
ANSWER:नागालैंड
Q. हाल ही में किसने “FASTER (फास्ट एंड सिक्योर ट्रांसमिशन आफ इलेक्ट्रानिक रिकार्ड्स)” नामक एक इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली शुरू की हैं?
ANSWER:सुप्रीम कोर्ट
Q. हर साल ‘विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day)’ कब मनाया जाता हैं?
ANSWER:27 सितंबर
Q. सितंबर 2021 में, निम्न में से किसने ‘रूसी ग्रांड प्रिक्स (RussianGrand Prix)2021’ जीत के साथ करियर की 100वीं ग्रां प्री जीता हैं?
ANSWER:लुईस हैमिल्टन
Q. हाल ही में किसने दुनिया के सबसे बड़े तैरते सौर पैनल फार्मों में से एक का अनावरण किया हैं?
ANSWER: सिंगापुर
Q. हाल ही में वाराणसी में ‘रुद्राक्ष’ सम्मेलन केंद्र का उद्घाटन किसने किया हैं?
ANSWER: नरेंद्र मोदी
Q. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) द्वारा AFC महिला क्लब चैम्पियनशिप 2020-21 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए किसे चुना गया हैं?
ANSWER:Gokulam Kerala FC.
Q. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और किस देश के स्वास्थ्य मंत्रालयों के बीच एक समझौता हुआ हैं?
ANSWER:डेनमार्क
Q. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने AI- आधारित शिकायत विश्लेषण ऐप “CPGRAMS” को लॉन्च किया हैं?
ANSWER:राजनाथ सिंह
Q.भारत के भीम यूपीआई को हाल ही में किस देश में लॉन्च किया गया है?
ANSWER:भूटान
Q.हाल ही में पाकिस्तान के किस पूर्व राष्ट्रपति का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
ANSWER:ममनून हुसैन
Q.हाल ही में किस देश ने जॉनसन एंड जॉनसन कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है?
ANSWER:वियतनाम
Q. शाहरुख़ खान एवं संजय दत्त के बाद निम्न में से किस भारतीय को दुबई ने गोल्डन वीजा जारी किया है?
ANSWER:सानिया मिर्जा
Q. किसने रिटेल डायरेक्ट योजना को शुरू किया है?
ANSWER:आरबीआई
Q. किस नाम से टोक्यो ओलंपिक का चीयर सोंग लॉन्च किया गया है?
ANSWER:हिंदुस्तानी वे
Q. किसे ओलंपिक लॉरेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?
ANSWER: मोहम्मद यूनुस
Q. कोविशील्ड वैक्सीन को कितने यूरोपीय संघ देशों ने आधिकारिक मान्यता दे दी है?
ANSWER: 15
Q. हाल ही में सुरेखा सीकरी का निधन हुआ है वे कौन थीं?
ANSWER:अभिनेत्री
Q. जम्मू कश्मीर का पहला रियल टाइम एयर मोनिटरिंग स्टेशन कहाँ
पर  स्थापित किया जायेगा?
ANSWER:श्री नगर
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति
(Electric Vehicle Policy)-2021 लॉन्च की है
ANSWER:महाराष्ट्र
Q. हाल ही में विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस कब मनाया गया हैं?
ANSWER:17 जुलाई