GENERAL KNOWLEDGE

0
118

Q. जब पृथ्वी सूर्य और चन्द्रमा के बीच आ जाती है, तो कौनसा ग्रहण पड़ता है?

  • चन्द्र ग्रहण

Q. ध्रुवतारा गतिमान आभासित क्यों नहीं होता?

  • क्योंकि वह पृथ्वी के घूर्णन अक्ष की सीध में है।

Q. रिबोफ्लाविन किस विटामिन का नाम है?

  • विटामिन B2 का

Q. भारी जल (Heavy Water) में हाइड्रोजन के स्थान पर क्या होता है?

  • ड्यूटीरियम

Q. देश में एक मात्र केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय (CAU-Central Agricultural University) -इम्फाल (मणिपुर) की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

  • वर्ष 1993 में स्थापित

Q. दही खट्टा किसके कारण होता है?

  • लैक्टिक अम्ल की उपस्थिति के कारण

Q. किस विटामिन की कमी के कारण मसूडों में रक्त आता है और दाँत हिलने लगते हैं?

  • विटामिन C की कमी के कारण

Q. हुक का नियम किस सीमा तक परिभाषित है?

  • प्रत्यास्थता की सीमा तक

Q. पास्कल मात्रक में वायुमण्डलीय दाब कितना होता है?

  • 105 पास्कल

Q. सर्वाधिक क्रियाशील हैलोजन है?

  • फ्लोरीन (F2)

Q. सिनेबार किसका प्रमुख अयस्क है?

  • पारे (Hg) का

Q. मायोपिक नेत्र के लिए, दोष ठीक हो जाता है

  • अवतल लेंस

Q. दुनिया की सबसे बड़ी ताज़ी पानी की झील

  • SUPERIOR झील

Q. राज्यसभा की अधिकतम शक्ति

  • 250

Q. विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है

  • 11 जुलाई

Q. माउंटएवरेस्ट को स्केल करने वाली पहली महिला कौन थी

  • बछेंद्री पाल

Q. UPSC के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?

  • राष्ट्रपति

Q. पहला सफल हद्य प्रत्यारोपण किया था

  • सी.एन.बर्नार्ड ने

Q. मानव त्वचा का रंग बनता है

  • मेलानिन से

Q. रक्त-दाब का नियंत्रण कौन करता है

  • अधिवृक्क (एड्रिनल) ग्रन्थि

Q. रक्त के थक्के जमने के कारण है

  • आम्बिन

Q. हीमाग्लोबिन का कार्य है

  • ऑक्सीजन ले जाना

Q. रक्तदाब मापने के लिए प्रयुक्त उपकरण को कहते है

  • स्फिग्मोमैनोमीटर

Q. मूत्र दुर्गध देता है

  • यूरिया के कारण

Q. यूरिया अधिकतम मात्रा में पाया जाता है

  • मूत्र में

Q. श्वसन क्रिया में निर्माण होता है

  • ऊर्जा के

Q. श्वसन में शर्करा का होता है

  • ऑक्सीकरण

Q. अमाशय में भोजन का पाचन किस माध्यम से होता है

  • अम्लीय माध्यम से

Q. अण्डाणु का निषेचन होता है

  • फेलोपियन ट्यूब में