GENERAL KNOWLEDGE

0
75

Q. अरुणाचल प्रदेश के पर्यटन राजदूत कौन हैं

  • जॉन अब्राहम

Q. अतुल्य भारत का ब्रांड एंबेसडर कन है?

  • श्री नरेंद्र मोदी

Q. स्वच्छ भारत अभियान के तहत सिटी कम्पोस्ट अभियान ब्रांड एंबेसडर कौन है

  • अमिताभ बच्चन

Q. उत्तर प्रदेश किसान योजना समाजवादी किसान बीमा योजना के ब्रांड एंबेसडर कौन हैं?

  • नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Q. सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) द्वारा नियुक्त नया ब्रांड एंबेसडर कौन है

  • पीवी सिंधु

Q. केरल में शराब और नशा विरोधी अभियान के ब्रांड एंबेसडर कौन हैं

  • सचिन तेंदुलकर

Q. हरियाणा सरकार की बेटी बापू बेटी पढ़ाओ अभियान का ब्रांड एंबेसडर किसे चुना गया है

  • साक्षी मलिक

Q. पंजाब नेशनल बैंक का नया ब्रांड एंबेसडर कौन है?

  •  विराट कोहली

Q. समाजवादी पेंशन योजना का नया ब्रांड एंबेसडर कौन है?

  •  विद्या बालन

Q. मेक इन इंडिया का नया ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है

  •  पिरुज खंबाटा

Q. पश्चिम बंगाल राज्य का ब्रांड एंबेसडर कौन है

  •  शाहरुख खान

Q. केरल आयुर्वेद के ब्रांड एंबेसडर कौन हैं?

  •  स्टेफी ग्राफ

Q. भारतीय महिला उद्यमी संघ का नया ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है?

  • शिल्पा रेड्डी

Q. योग और आयुर्वेद सरकार के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर किसने चुना है?

  • बाबा रामदेव

Q. डिजिटल इंडिया का नया ब्रांड एंबेसडर कौन है?

  • अंकित फादिया

Q. स्वच्छ भारत अभियान का ब्रांड एंबेसडर कौन है

  • विद्या बालन

Q. क्लीन पार्टनर कहे जाने वाले अभियान का ब्रांड एंबेसडर निम्न में से कौन है?

  • दीया मिर्जा

Q. निम्नलिखित में से कौन इंडियन साइकोटिक सोसाइटी की ब्रांड एंबेसडर है

  •  दीपिका पादुकोण

Q. वर्तमान में वीवो का ब्रांड एंबेसडर कौन है

  •  आमिर खान

Q. वर्तमान में GST इंडिया के ब्रांड एंबेसडर कौन हैं

  •  अमिताभ बच्चन

Q. स्वच्छ आंध्र मिशन का ब्रांड एंबेसडर कौन है

  •  पीवी सिंधु

Q. डीडी किसान चैनल का ब्रांड एंबेसडर कौन है

  •  अमिताभ बच्चन

Q. पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर कौन है

  •  एमसी मैरी कॉम

Q. स्किल इंडिया के वर्तमान ब्रांड एंबेसडर कौन हैं

  •  वरुण धवन, अनुष्का शर्मा

Q. वर्तमान मास्टर कार्ड का ब्रांड एंबेसडर कौन है

  •  एमएस धोनी

Q. सूर्य में सर्वाधिक गैस कौनसी है ?

  • हाइड्रोजन

Q. पृथ्वी से दिखाई देने वाला सबसे चमकीला ग्रह कौनसा है ?

  • शुक्र

Q. सौरमंडल की आयु कितनी है ?

  • 4.6 अरब वर्ष

Q. कौनसा पुच्छल तारा 76 वर्ष बाद दिखाई देता है ?

  • हेली पुच्छल तारा

Q. पृथ्वी और सूर्य के बीच दूरी कितनी है ?

  • 15 करोड़ किलोमीटर

Q. ‘मैकमोहन’ रेखा किन दो देशों को आपस में अलग करती है।

  • भारत-चीन

Q. ‘रेडकिल्फ रेखा किन दो देशों को आपस में अलग करती है?

  • भारत-पाक

Q. ‘मेडिसन’ रेखा किन दो देशों को आपस में अलग करती है?

  • अमेरिका – कनाडा

Q. ‘मेनरहीन रेखा किन दो देशों को आपस में अलग करती है?

  • फिजलैंड – रूस

Q. अकबर के द्वारा ‘दास प्रथा कब समाप्त की गई?

  • 1562

Q. अकबर के द्वारा ‘फतेहपुर सीकरी’ की स्थापना कब की गई?

  • 1571

Q. किस अधिवेशन में कांग्रेस उदारवादी और उग्रवादी नामक दो दलों में विभाजित हो गयी थी ?

  • 1907 के सूरत अधिवेशन में 

Q. तंजौर का वृहदेश्वर मंदिर किसने बनवाया था ?

  • राजराजा प्रथम चोल ने 

Q. ‘पंजाब केसरी’ किसे कहा जाता है ?

  • लाला लाजपत राय 

Q. भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी ?

  • सरोजिनी नायडु 

Q. भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा किस नगर में आरम्भ की गई?

  • कोलकाता 

Q. किसे सीमांत गाँधी कहा जाता है ?

  • खान अब्दुल गफ्फार खान

Q. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है?

  • ग्रीनलैंड

Q. स्वतन्त्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?

  • डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

Q. काली मिट्टी किस फसल के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है?

  • कपास

Q. कौन-सा विदेशी आक्रमणकारी ‘कोहिनूर हीरा’ एवं ‘मयूर सिंहासन’ लूटकर अपने साथ स्वदेश ले गया?

  • नादिरशाह

Q. किस संविधान संशोधन को मिनी कॉन्स्टीट्यूशन’ कहते है ?

  • 42वे

Q. गोताखोर पानी के अंदर सांस लेने के लिए कौन कौन सी गैसों का मिश्रण ले जाते हैं ?

  • आक्सीजन और हीलियम गैसों का मिश्रण

Q. होम्योपैथी का संस्थापक कौन था ?

  • हनीमैन

Q. मिड डे मील योजना किस वर्ष शुरु हुई ?

  • 1995 में

Q. फलों को पकाने में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है?

  • ऐथिलीन