GENERAL KNOWLEDGE

0
137

Q. हाल ही में किसने डुअल मोड़ लोकोमोटिव ‘नवदूत’ विकसित किया

  • पश्चिम मध्य रेलवे

Q. हाल ही में 2021 में शीर्ष प्रेषण प्राप्तकर्ता कौनसा देश बना है ?

  • भारत

Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने जनता की शिकायतों के निवारण के लिए ‘लोक मिलनी शुरू की है ?

  • पंजाब

Q. हाल ही में ‘ग्राम उन्नति’ ने किसे गैर कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है?

  • सुनील अरोड़ा

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने नंजरायण झील को 17वें पक्षी अभ्यारण्य के रूप में अधिसूचित किया है ?

  • तमिलनाडु

Q. हाल ही में संपन्न डेफलिम्पिक्स में भारत ने कुल कितने पदक जीते हैं?

  •  16

Q. हाल ही में किसने ‘विलियम ई कोल्बी पुरस्कार’ जीता है ?

  •  वेल्सी मॉर्गन

Q. हाल ही में ‘प्लेस कॉल्ड होम’ नामक उपन्यास किसने लिखा है ?

  •  प्रीति शेनॉय

Q. हाल ही में BRICS विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी किसने की

  • चीन

Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 110 वर्षीय भारतीय पर्यावरणविद सालुमारदा थिमम्क्का को सम्मानित किया है ?

  •  तेलंगाना

Q. हाल ही में किसने ‘राष्ट्रीय स्टार्टअप परिषद’ की चौथी बैठक की अध्यक्षता की है ?

  • पीयूष गोयल

Q. हाल ही में किस केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल ने इस्तीफा दिया है ?

  •  दिल्ली

Q. हाल ही में विश्व बैंक ने किस राज्य की श्रेष्ठ जी परियोजना के लिए 350 मिलियन डॉलर की मंजूरी दी है ?

  • गुजरात

Q. हाल ही में पहले वडनगर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया है ?

  • भूपेन्द्र पटेल

Q. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ उर्वरक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं ?

  • जॉर्डन

Q. हाल ही में ‘विश्व मधुमक्खी दिवस’ कब मनाया गया है ?

  • 20 मई

Q. हाल ही में हुनर हाट के 41वें संस्करण का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?

  • आगरा

Q. हाल ही में अब्दुल गफ्फार चौधरी का निधन हुआ है वे कौन थे ?

  • गीतकार

Q. हाल ही में ‘टाटा प्रोजेक्ट्स’ ने किसे MD&CEO नामित किया है ?

  • विनायक पाई

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पहला सरकारी OTT मंच शुरू किया है ?

  • केरल

Q. संविधान सभा द्वारा अंतिम रूप से पारित संविधान में कुल कितने अनुच्छेद तथा अनुसूचियां हैं ?

  •  395 अनुच्छेद 8 अनुसूचियां

Q. संविधान के किस अनुच्छेद में यह अंकित है कि इंडिया अर्थात ‘भारत राज्यो होगा?

  • अनुच्छेद-1

Q. भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में नागरिकता संबंधी प्रावधान है ?

  • अनुच्छेद 5-11

Q. निम्न में से किन अनुच्छेदों द्वारा भारतीय संविधान नागरिकों को मूल अधिकार निश्चितता प्रदान करता है

  • अनुच्छेद 12 से 35 तक द्वारा

Q. नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में समाज के कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार को संविधान का कौन सा अनुच्छेद अधिकार प्रदान करता है ?

  • अनुच्छेद 16

Q. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में ‘प्रेस की स्वतंत्रता’ दी गई है?

  • अनुच्छेद-19 (i)

Q. मौलिक अधिकार के अंतर्गत कौन सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से संबंधित है।

  • अनुच्छेद 24

Q. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अल्पसंख्यकों के हितों के संरक्षण की व्यवस्था है ?

  • अनुच्छेद 29

Q. कौन से अनुच्छेद के अंतर्गत भारत का सर्वोच्च न्यायालय नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करता है ?

  • अनुच्छेद 32

Q. भारत के संविधान का निम्न में से कौन सा अनुच्छेद अस्पृश्यता का उन्मूलन करता हैं तथा किसी भी रूप में इसके आचरण का निषेध करता

  • अनुच्छेद-17

Q. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुन: निर्वाचन की योग्ताएं निर्धारित करता है ?

  • अनुच्छेद 57

Q. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार की गारंटी दी गई है

  • अनुच्छेद 19

Q. भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख है ?

  • अनुच्छेद 36-51

Q. भारतीय संविधान के अंतर्गत कल्याणकारी राज्य की अवधारणा निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में वर्णित है ?

  • अनुच्छेद 39

Q. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राज्य सरकारों को ग्राम पंचायत के गठन का निर्देश देता है ?

  • अनुच्छेद-40

Q. 42वें संशोधन द्वारा संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों को जोड़ा गया है ?

  • अनुच्छेद 51A

Q. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों की चर्चा की गई है?

  • अनुच्छेद 51A

Q. किस अनुच्छेद के तहत अवशिष्ट शक्तियाँ केंद्र के पास हैं ?

  • अनुच्छेद 248

Q. राज्यों द्वारा प्रार्थना करने पर भारत की संसद उन राज्यों के लिए किस अनुच्छेद के अंतर्गत कानून बना सकती है ?

  • अनुच्छेद 252

Q. भारतीय संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के विषय में संबंध में विधि बनाने की शक्ति प्रदान करता है ?

  • अनुच्छेद-249

Q. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद संसद को अंतर्राष्ट्रीय समझौतों को लागू करने के लिए विधि निर्माण करने की शक्ति प्रदान करता है ?

  • अनुच्छेद 253

Q. केंद्र-राज्य के प्रशासनिक सम्बन्ध भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है ?

  • अनुच्छेद 256-263

Q. संविधान के अनुच्छेद-1 में भारत को क्या कहा गया है ?

  • राज्यों का संघ