GENERAL KNOWLEDGE

0
148

Q. हिपैरीन (Heparin) नामक प्रोटीन का उत्पादन होता है

  • यकृत द्वारा

Q. खून थक्का नही जमता

  • हीमोफीलिया रोग मे

Q. भारत ने किस खेल में ओलंपिक खेलों में 8 बार स्वर्ण पदक जीता है ?

  • हाकी

Q. ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों के बाद होता है ?

  • 4 वर्ष

Q. संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिंदी में भाषण देने वाले भारतीय कौन थे ?

  • अटल बिहारी वाजपेयी

Q. किसने सबसे पहले विश्व का मानचित्र मापक पर बनाया था ?

  •  एनेक्सीमींडर

Q. अर्थशास्त्र नामक पुस्तक किसने लिखी ?

  • चाणक्य (कौटिल्य)

Q. ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा किसने दिया ?

  • लाल बहादुर शास्त्री

Q. एक इंसान में सबसे बड़ी हड्डी?

  • जांध

Q. टाइबर नदी के किनारे निम्नलिखित में से कोन सा नगर बसा है

  •  रोम (इटली)

Q. भागीरथी नदी ( उत्तराखंड ) पर निम्नलिखित में से कोन सा बांध है

  • टिहरी बांध

Q. रामगंगा नदी ( उत्तराखंड ) पर निम्नलिखित में से कोन सा बांध है

  • रामगंगा बांध

Q. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब व कहाँ हुआ ?

  • 1919 ई. अमृतसर

Q. 1939 ई. में कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाषचंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की ?

  • फॉरवर्ड ब्लॉक

Q. सांडर्स की हत्या किसने की थी ?

  • भगत सिंह

Q. भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी ?

  • सरोजिनी नायडु

Q. मनुष्य के शरीर में कितनी हड्डियाँ होती है ?

  • 206

Q. सूर्य के प्रकाश से कौनसा विटामिन प्राप्त होता है ?

  • विटामिन D

Q. “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” का नारा किसने दिया ?

  • नेताजी सुभाषचंद्र बोस

Q. “मारो फ़िरंगी को” का नारा किसने दिया ?

  • मंगल पांडे

Q. कोशिका के भीतर श्वसन का केन्द्र होता है

  • माइटोकॉण्ड्रिया

Q. खाद्य प्रोटीन के दो सबसे समृद्ध ज्ञात स्त्रोत है

  • सोयबीन और मूंगफली

Q. मनुष्य की जीभ के किस क्षेत्र तक कडुवाहाट की संवदना सीमित रहती है

  • पिछला भाग

Q. रौलट एक्टपास कब किया गया था?

  • 1919

Q. भारत के राष्ट्रपति के महाभियोग की प्रक्रिया किस देश से शुरू हुई है?

  • अमेरीका

Q. निम्नलिखित में से किसका उपयोग परमाणु रिएक्टरों में मॉडरेटर के रूप में किया जाता है?

  • ग्रेफाइट