GENERAL KNOWLEDGE

0
81

Q. A.I.D.S फैलता है ?

  • शारीरिक सम्पर्क से

Q. हाइड्रा की स्रावी कोशिकाओं में कौन-सा सहजीवी शैवाल मिलता है ?

  • यूक्लोरेला

Q. कुत्ते के काटने से जिस विष्णु के द्वारा घात रोग उत्पन्न होता है, कहलाता है ?

  • हाइड्रोफोबिया

Q. डबल रोटी के निर्माण में किस कवक का प्रयोग किया जाता है ?

  • सैकरोमाइसेस

Q. अफ्लाटॉक्सिन है ?

  • कवक द्वारा उत्पन्न विष

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कवक एवं उच्च पादप की जड़ों के बीच उपयोगी कार्यात्मक संबंध को दर्शाता है ?

  • माइकोराइजा

Q. लाइकेन जिन दो वर्ग के पौधों से मिलकर बनता है, वे है ?

  • कवक और शैवाल

Q. निम्नलिखित में से कौन खाने योग्य कवक है ?

  • एगैरिकस

Q. लाइकेन सूचक होते हैं ?

  • वायु प्रदूषण के

Q. गले में लाल सदन रोग उत्पन्न होता है ?

  • कवकों द्वारा

Q. पीलिया में दुष्प्रभावित होता है ?

  • छोटी आंत

Q. रुधिर में श्वेत रक्त कणिकाओं की अत्यधिक मात्रा में उपस्थिति को रोग विज्ञान की भाषा में कहते हैं ?

  • ल्यूकेमिया

Q. इटाई-इटाई रोग शरीर के किस तत्व की अधिकता से होता है?

  • कैडमियम

Q. जयपुरी पैर का अविष्कार किसने किया था?

  • डॉ. सेठी ने

Q. निम्नलिखित में से कौनसा एक रोग जीवाणु द्वारा कारित होता है और मक्खियों द्वारा विष्ठा के माध्यम से फैलता है?

  • टायफॉयड

Q. निम्नलिखित में से कौनसा रोग कीट वाहित रोग नहीं है?

  • बेरी-बेरी

Q. कैंसर संबंधित है?

  • ऊतकों की अनियंत्रित वृद्धि से

Q. आधुनिक चर्मशोधन उद्योगों में ऐसी कौनसी भारी धातु पाई जाती है, जो विषैली होती है?

  • क्रोमियम

Q. स्ट्रांन्शियम लवण के द्वारा बुन्सेन ज्वाला को कौनसा रंग प्रदान किया जाता है?

  • किरमिजी लाल

Q. ताम्र की डिस्क में एक छेद है, यदि डिस्क को गर्म किया जाए, तो छेद का आकार?

  • घटता है

Q. विषाणु में क्या होता है ?

  • न्यूक्लिप एसिड और प्रोटीन

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग विषाणु के कारण होता है ?

  • चेचक

Q. एड्स का कारण है ?

  • वायरस

Q. H.I.V संबंधित है ?

  • एड्र्स

Q. मिनीमाता व्याधि निम्न धातु की हानिकारक मात्रा के कारण हुई है

  • पारा

Q. ‘इम्यूनोलॉजी’ का जनक कौन है?

  • एडवर्ड जेनर