GENERAL KNOWLEDGE

0
83

1. हाल ही में, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने किस देश में महात्मा गांधी की एक अर्ध-प्रतिमा का अनावरण किया है-  पराग्वे 

2. किस केन्द्रीय मंत्री ने भोपाल में 23वीं केंद्रीय क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता की है-  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

3. केंद्र सरकार ने, सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और एजेंसियों के सभी पुरस्कारों को एक मंच पर लाने के लिए  कौन सा पोर्टल लॉन्च किया है- राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल

4. भारतीय वायु सेना का एक दल, 19 अगस्त से 8 सितंबर तक ऑस्ट्रेलिया के डार्विन में किस बहुराष्ट्रीय अभ्यास में भाग ले रहा है- पिच ब्लैक 2022 

5. 17वां प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bhartiya Divas) 2023 अगले वर्ष जनवरी में कहा आयोजित किया जायेगा-  इंदौर (मध्य प्रदेश)

6. किस केन्द्रीय मंत्री ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्वचालित फिंगरप्रिंट पहचान प्रणाली (NAFIS) का उद्घाटन किया है- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

7. हाल ही में, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने, राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार का हवाला देकर, कितने यूट्यूब (YouTube) चैनलों को ब्लॉक कर दिया है – 8

8. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने, दक्षिण पूर्व एशिया में अपने उत्पादों और सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए, किस शहर में अपना एक कार्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया है– कुआलालंपुर (मलेशिया)

9. हाल ही में, चौथी भारत-फिलीपींस सामरिक वार्ता (4th India-Philippines Strategic Dialogue) आयोजित की गयी है – मनीला (फिलीपींस)

10. हाल ही में प्रसार भारती ने, किस देश की पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग सर्विस के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है – थाईलैंड (थाई पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग सर्विस)

11. हाल ही ने, दो-दिवसीय राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन 2022 (National Security Strategies Conference 2022) का उदघाटन नई दिल्ली में किसके द्वारा किया गया – अमित शाह (केन्द्रीय गृह मंत्री)

12. हाल ही में, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री, गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा, गंगा और उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता के लिए कितने करोंड़ रूपयें आवंटित किये है – 30 हजार करोड़

13. किस राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक राष्ट्रीय मिशन ‘मेक इंडिया नंबर 1’ (‘Make India No.1’) की शुरुआत की है – दिल्ली (अरविंद केजरीवाल)

14. हाल ही में, श्रीलंका के हंबनटोटा बंदरगाह पर आये चीन के अनुसंधान जहाज का नाम है – युआन वांग 5

15. इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हरज़ोग ने हाल ही में, पुस्तक ‘इंडियन्स एट हेरोड्स गेट’ (‘Indians at Herod’s Gate’) के हिब्रू अनुवाद का अनावरण किया। इस पुस्तक के लेखक है – नवतेज सरना

16. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत के औषधि महानियंत्रक (Drugs Controller General of India-DCGI) को तीन महीने का सेवा विस्तार दिया है, वर्तमान में औषधि महानियंत्रक है – वेणु गोपाल सोमानी

17. हाल ही में, 9वीं भारत-थाईलैंड संयुक्त आयोग (India-Thailand Joint Commission) की बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भाग लिया, यह बैठक आयोजित की गयी – बैंकॉक में

18. उत्तर प्रदेश में पर्यटन के विकास के लिए, उत्तर प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड का गठन किया गया है, इस बोर्ड के अध्यक्ष होंगे – मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ)

19. हाल ही में, केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने तीन लाख रुपये तक के लघु अवधि के कृषि ऋण पर कितने प्रतिशत सालाना ब्याज अनुदान को मंजूरी दी है – 1.5 प्रतिशत 

20. हाल ही में केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने स्मार्ट जल प्रबंधन प्रौद्योगिकियों को विकसित करने के लिए, किस स्टार्ट-अप कंपनी को 3.29 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है – कृत्सनाम टेक्नोलॉजीज (Kritsnam Technologies)

21. भारत ने स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर कितने नए आर्द्र स्थलों को रामसर आर्द्रभूमि की सूची में शामिल किया है – 11