GENERAL KNOWLEDGE

0
85

Q. हाल ही में किसने ‘बेस्ट चिल्ड्रन म्यूजिक एल्बम’ का पुरस्कार जीता है ?

  •  फाल्गुनी शाह

Q. हाल ही में किस राज्य का चंद्रपुर जिला दुनियां में तीसरा सबसे गर्म स्थान दर्ज हुआ है ?

  •  महाराष्ट्र

Q. हाल ही में कौन ग्रैमी अवार्ड जीतने वाली पहली पाकिस्तानी महिला गायक बन गयीं हैं ?

  •  अरूज आफताब

Q. हाल ही में राष्ट्रीय समुद्री दिवस’ कब मनाया गया है?

  •  05 अप्रैल

Q. हाल ही में किस राज्य को 13 नए जिलों के साथ नया नक्शा मिला

  •  आंध्र प्रदेश

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने फेलोशिप के लिए NLSIU के साथ समझौता किया है?

  •  मेघालय

Q. हाल ही में रिचर्ड हॉवर्ड का निधन हुआ है वे कौन थे ?

  •  कवि

Q. हाल ही में मिथुन मंजूनाथ ने फ्रांस में ऑरलियंस मास्टर्स 2022 बैडमिन्टन टूर्नामेंट में कौनसा पदक जीता है ?

  •  रजत

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाकर 27.25% करने का निर्णय लिया है ?

  •  कर्नाटक

Q. हाल ही में टाटा पॉवर सोलर ने किस राज्य में 160 मेगावाट की सौर परियोजना शुरू की है?

  •  राजस्थान

Q. हाल ही में किस राज्य में कक्षा 9 से श्रीमद्भगवद गीता पढ़ाई जायेगी?

  •  हिमाचल प्रदेश

Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे नया विदेश सचिव नियुक्त किया है ?

  •  विनय मोहन क्वात्रा

Q. हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद किस देश की तीन दिवसीय यात्रा पर गये हैं ?

  •  नीदरलैंड

Q. हाल ही में किस देश में लगे आपातकाल को हटा दिया गया है ?

  • श्रीलंका

Q. हाल ही में किसने ‘मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ’ का शुभारम्भ किया है?

  •  NCW

Q. हाल ही में उत्तर प्रदेश के नए ATS चीफ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

  • नवीन अरोड़ा

Q. हाल ही में किस देश ने पृथ्वी अवलोकन के लिए नए उपग्रह गावफेन-3 03 का सफल प्रक्षेपण किया है ?

  • चीन

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर समिति का गठन किया है?

  • पश्चिम बंगाल

Q. हाल ही में 57वां सीआरपीएफ शौर्य दिवस’ कब मनाया गया है?

  • 09 अप्रैल

Q. हाल ही में किस राज्य में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में One Health फ्रेमवर्क शुरू किया गया है ?

  • उत्तराखंड

Q. हाल ही में किस देश के फोटोग्राफर ने वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ़ द ईयर 2022 का खिताब जीता है?

  • कनाडा

Q. हाल ही में किसने ‘अवसर’ योजना शुरू की है ?

  • AAI

Q. हाल ही में DRDO ने सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट तकनीक का सफलतापूर्वक परीक्षण कहाँ किया है ?

  • ओडिशा

Q. हाल ही में ख़बरों में रही ‘ब्लू नाइल नदी’ का उद्गम किस देश में होता

  • इथियोपिया

Q. हाल ही में RBI ने एक्सिस बैंक और किस बैंक पर 93 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है ?

  • IDBI बैंक

Q. हाल ही में अपनी EV नीति में ई साइकिलों को शामिल करने वाला पहला प्रदेश कौनसा बना है?

  • दिल्ली

Q. हाल ही में किसने ‘नॉट जस्ट ए नाइटवाचमैन: माई इनिग्स विद BCCI’ नामक पुस्तक लिखी है ?

  • विनोद राय

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ने कितने साल पूरे किये हैं ?

  •  07