GENERAL KNOWLEDGE

0
69

राजस्थान में गांधी जयंती पर तंबाकू और पान मसाला पर लगा प्रतिबंध

महाराष्ट्र और बिहार के बाद राजस्थान यह प्रतिबंध लगाने वाला तीसरा राज्य है. राजस्थान के चिकित्सा विभाग के अनुसार युवाओं में नशे की लत को रोकने हेतु यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है.

राजस्थान सरकार ने महात्मा गांधी जयंती के मौके पर 02 अक्टूबर 2019 को पान मसाला और तंबाकू पर प्रतिबंध लगाने का घोषणा किया है. सरकार ने मैग्निशियम कार्बोनेट, निकोटिन, तंबाकू या मिनरल ऑयल युक्त पान मसाला तथा सुगंधित तम्बाकू के उत्पादन, भंडारण, वितरण और बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है.

महाराष्ट्र और बिहार के बाद राजस्थान यह प्रतिबंध लगाने वाला तीसरा राज्य है. राजस्थान के चिकित्सा विभाग के अनुसार युवाओं में नशे की लत को रोकने हेतु यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. सरकार ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत इन वस्तुओं पर प्रतिबंध लगा दिया है.

राजस्थान में प्रत्येक साल हजारों लोग कैंसर और तंबाकू के सेवन के वजह से अपनी जान गंवा देते हैं. अब राजस्थान में इन उत्पादों पर किसी भी प्रकार की बिक्री, उत्पादन या भंडारण की अनुमति नहीं होगी.

मुख्य तथ्य:

• राजस्थान में इससे पहले ही तंबाकू मिश्रित गुटखा और ई-सिगरेट को प्रतिबंधित किया जा चुका है. लेकिन, पान मसाला कंपनी उस प्रतिबंध के बाद अलग से तंबाकू और पान मसाला बेच रही थीं.

• राज्य सरकार के अनुसार खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत खाद्य सुरक्षा एवं मानक (विक्रय का प्रतिषेध और निर्वधन) विनियम, 2011 के अंतर्गत यह प्रतिबंध लगाया गया है.

• इस योजना के तहत घटिया सामग्री की बिक्री को नियंत्रिक, चोरी के माल की बिक्री पर सख्ती बरतते हुए पूरी तरह रोक लगाने की कार्ययोजना बनाई जाएगी.

कौशल धर्मा ने बैडमिंटन में मॉलदीव इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन प्रतियोगिता का खिताब जीता

भारतीय युवा शटलर कौशल धर्मामेर ने हाल ही में मालदीव अंतरराष्ट्रीय चैलेंज का खिताब जीत लिया है. कौशल धर्मामेर ने फाइनल में अपने ही देश के सिरिल वर्मा को 35 मिनट तक चले मुकाबले 21-13, 21-18 से पराजित किया.

कौशल धर्मामेर का यह सत्र का दूसरा खिताब है. प्रतियोगिता के अंतिम दिन पांच खिताबी मुकाबले में से चार में भारतीय खिलाड़ी शामिल थे लेकिन कौशल धर्मामेर के अतिरिक्त सभी को हार झेलनी पड़ी.

एशियन ऐज़ ग्रुप तैराकी चैम्पियनशिप में भारत के विल्‍सन सिंह और सतीश प्रजापति ने स्‍वर्ण पदक जीता

भारतीय तैराक एन. विल्सन और सतीश कुमार प्रजापति ने 30 सितम्बर 2019 को यहां 10वीं एशियाई आयु वर्ग तैराकी चैंपियनशिप के दस मीटर प्लेटफार्म सिंक्रनाइज्ड डाइविंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया. उनकी जीत से प्रतियोगिता में भारत के पदकों की संख्या 60 हो गयी. इस पदकों में 17 स्वर्ण पदक, 23 रजत पदक और 20 कांस्य पदक शामिल है.

विल्सन और सतीश कुमार प्रजापति ने 290.19 अंक बनाकर उज्बेकिस्तान के जायनेट्डिनोव मार्सेल और खसानोव बोतिर की जोड़ी को पछाड़ा. मार्सेल और खसानोव बोतिर की जोड़ी ने 280.53 अंक बनाए. ईरान के खिलाड़ियों के नाम कांस्य पदक रहा.

पाकिस्तान के बाबर आजम ने 71वीं पारी में जड़ा 11वां वनडे शतक

पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने श्रीलंका के विरुद्ध तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबला में शानदार शतक जमाया. बाबर आजम ने इस एक शतक के साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली से आगे निकलते हुए अहम उपलब्धि हासिल कर ली. बाबर आजम ने वनडे में 11वां शतक बनाया तथा यह सबसे कम पारियों में कारनामा करने वाले एशिया के एकमात्र बल्लेबाज बन गये.

बाबर आजम ने 71 पारियों में अपना 11वां वनडे शतक लगाया है. वहीं विराट कोहली ने ऐसा करने के लिए 82 पारियां खेली थी. सबसे तेज 11 शतक लगाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हाशिम आमला शीर्ष स्थान पर हैं. ये कारनामा उन्होंने 64 पारियों में किया था.

वाईएसआर कांग्रेस के नेता टी. रामारेड्डी का निधन

वाईएसआर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अनापारती विदानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक टी. रामारेड्डी का हाल ही में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वे 84 वर्ष के थे. वे पिछले काफी समय से अपनी सेहत से जूझ रहे थे. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था.

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पिल्ली सुभाष चंद्र बोस, कृषि मंत्री कुरासाल कान्नाबाबू, सामाजिक कल्याण मंत्री पिनीपे विश्वरूप और अन्य नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.

केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर रोक लगाई

केंद्र सरकार ने हर किस्म के प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह कदम सरकार ने प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच घरेलू बाजार में इसकी उपलब्धता बढ़ाने के लिए उठाया है. वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने अधिसूचना में कहा की सभी किस्म के प्याज पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दी गई है.

डीजीएफटी आयात और निर्यात से संबंधित विषयों को देखता है. डीजीएफटी ने इससे पहले 13 सितंबर 2019 को प्याज के निर्यात पर अंकुश हेतु 850 डॉलर प्रति टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) तय किया था. इस कदम का मुख्य उद्देश्य घरेलू बाजार में प्याज कीमतों पर अंकुश लगाना था.