नेपाल सरकार ने सभी सातों प्रदेश के राज्यपालों को बर्खास्त किया
नेपाल सरकार ने 03 नवंबर 2019 को सभी सातों प्रदेश के राज्यपालों को बर्खास्त कर दिया है. नेपाल कैबिनेट की आपातकालीन बैठक में सभी राज्यपालों को बर्खास्त करने का फैसला लिया गया. पिछली सरकार ने इन सभी राज्यपालों की नियुक्ति किया था. नई सरकार बनने के बाद से इन राज्यपालों को हटाने की चर्चा चल रही थी. हालांकि, सरकार गठन के दो साल बीतने के बाद अचानक सरकार ने यह फैसला कर सबको चौंका दिया.
नेपाल में अभी कम्युनिष्ट पार्टी की सरकार है. नेपाल में केपी शर्मा ओली प्रधानमंत्री हैं. केपी ओली सरकार के पास संसद में दो तिहाई बहुमत है. इससे पहले केपी शर्मा ओली 11 अक्टूबर 2015 से 03 अगस्त 2016 तक नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. नेपाल के हाल ही में संसदीय चुनावों में वामपंथी गठबंधन को जीत मिली थी.
भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टी-20 खेलने वाले खिलाड़ी बने रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (98 मैच) को पछाड़कर भारत के लिए सबसे ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. गौरतलब है कि इस मामले में 78 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेल चुके सुरेश रैना तीसरे स्थान पर हैं. रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा 99 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाले पुरुष खिलाड़ी बन गये है.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने सर्वाधिक 111 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं जबकि पाकिस्तान के ही शाहिद अफरीदी के नाम पर 99 मैच दर्ज हैं. रोहित शर्मा अपनी पारी के दौरान आठ रन बनाते ही अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये है. रोहित शर्मा ने 99 टी-20 मैचों में 2452 रन बनाये है.
बांग्लादेश ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच में पहली बार भारत को हराया
बांग्लादेश ने 03 नवंबर 2019 को अरुण जेटली स्टेडियम (दिल्ली) में खेले गए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान भारत को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. दोनों टीमों के बीच अब तक का यह नौवां अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच था. यह मैच दोनों टीमों के बीच खेला गया टी-20 प्रारूप का अब तक का 1000वां अंतरराष्ट्रीय मैच था.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 06 विकेट पर 148 रनों का स्कोर बनाया, जिसे बांग्लादेश ने 19.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की तरफ से दीपक चहर, युजवेंद्र चहल और खलील अहमद ने एक-एक विकेट लिये. बांग्लादेश की तरफ से अमिनुल इस्लाम और शैफुल इस्लाम ने दो-दो विकेट जबकि आफिफ हुसैन ने एक-एक विकेट लिये.
आयकर विभाग ने टाटा समूह के छह ट्रस्टों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया
आयकर विभाग ने हाल ही में टाटा समूह द्वारा संचालित छह ट्रस्टों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है. इस संबंध में मुंबई के आयकर आयुक्त ने 31 अक्टूबर को आदेश जारी किया है. आयकर विभाग ने जिन छह ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन रद्द किया है उनमें जमशेदजी टाटा ट्रस्ट, आरडी टाटा ट्रस्ट, टाटा एजूकेशन ट्रस्ट, टाटा सोशल वेलफेयर ट्रस्ट, सार्वजनिक सेवा ट्रस्ट और नवाजभाई रतन टाटा ट्रस्ट शामिल हैं.
टाटा समूह ने इस फैसले में देरी लेने के वजह से कोर्ट जाने की बात कही है. टाटा समूह की ओर से बयान जारी करते हुए कहा गया है कि साल 2015 में सभी ट्रस्ट ने निर्णय लिया था कि वो अपने रजिस्ट्रेशन को वापस कर देंगे. बता दें कि जिन ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया है, उनके पास टाटा संस के बड़े शेयर होल्डर हैं.
मेघालय में 24 घंटे से अधिक रुकने हेतु बाहरी लोगों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा
मेघालय कैबिनेट ने 01 नवंबर 2019 को मेघालय निवासियों, सुरक्षा और सुरक्षा अधिनियम (एमआरएसएसए) 2016 में संशोधन को मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी के तहत बाहर से आने वाले सैलानियों को राज्य में 24 घंटे से अधिक समय तक रुकने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
मेघालय के उप-मुख्यमंत्री प्रेस्टोन टिनसोंग ने बताया कि यह फैसला बाहरी लोगों के हित में है और इससे वे अधिक सुरक्षित होंगे. उल्लंघन के मामले में अपराधी को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) 1860 की 176 या 177 की धारा के अंतर्गत दंडित किया जायेगा.
ICC टी-20 पुरुष विश्व कप 2020: शेड्यूल, टीमें, टिकेट और वेन्यू
क्रिकेट विश्व कप खेलों की दुनिया का महाकुम्भ कहा जाता है. क्रिकेट विश्व कप को जीतना किसी भी टीम का सपना होता है. अगला पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जायेगा. ज्ञातव्य है कि 50 ओवरों के विश्व कप को ऑस्ट्रेलिया 5 बार जीत चुका है जबकि पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया अभी तक नहीं जीत पाया है. हालाँकि ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम महिला टी-20 वर्ल्ड कप 4 बार जीत चुकी है.
आइये इस लेख में जानते हैं कि कितनी टीमें इस विश्व कप में हिस्सा ले रहीं हैं और भारत के मैच कब खेले जायेंगे?
पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप के बारे में तथ्य (Facts about T-20 Male Cricket World cup)
कहाँ खेला जायेगा : ऑस्ट्रेलिया में
कब खेला जायेगा : 18 अक्टूबर से 15 नवंबर 2020
फाइनल मैच: नवंबर 15 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड), 1:30 PM (भारतीय समयानुसार)
कितनी टीमें : 16
कितने मैच : 45
पुरस्कार राशि: $1 मिलियन (£773,500/€893,300)
किस नंबर का विश्व कप है: 7 वां विश्व कप
सबसे पहला T-20 पुरुष विश्व कप: 2007 (विजेता भारत)
सबसे अधिक T-20 पुरुष विश्व कप टीम: वेस्ट इंडीज (2012, 2016)
नोट: ICC पुरुष T-20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन (1016) बनाने का रिकॉर्ड महेला जयवर्धने के नाम जबकि सबसे अधिक विकेट (39) लेने का रिकॉर्ड शहीद अफरीदी के नाम है.
टीमें इस प्रकार हैं; (ICC T-20 Cricket World Cup Teams)
ICC पुरुष T-20 वर्ल्ड कप 2020 का शुरुआती मैच श्रीलंका और आयरलैंड के बीच कार्दिनिया पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.
सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाली टीमों की सूची
इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 16 टीमें इस प्रकार हैं,
(1) अफ़ग़ानिस्तान
(2) ऑस्ट्रेलिया
(3) बांग्लादेश (क्वालीफाई मैच खेलना होगा)
(4) इंग्लैंड
(5) भारत
(6) आयरलैंड
(7) नामीबिया
(8) नीदरलैंड
(9) न्यूजीलैंड
(10) ओमान
(11) पाकिस्तान
(12) पापुआ न्यू गिनी
(13) स्कॉटलैंड
(14) दक्षिण अफ्रीका
(15) श्रीलंका (क्वालीफाई मैच खेलना होगा)
(16) वेस्टइंडीज
पूरा टूर्नामेंट 13 जगहों पर खेला जायेगा, जिनके नाम इस प्रकार हैं;
1. एडिलेड ओवल,एडिलेड
2. कारेन रोल्टन ओवल, एडिलेड
3. गाबा ,ब्रिसबेन
4. एलन बॉर्डर फील्ड,ब्रिसबेन
5. मनुका ओवल, केनबरा
6. कर्दिनिया पार्क, गीलोंग
7. बेलेरिव ओवल, होबार्ट
8. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
9. जंक्शन ओवल, मेलबोर्न
10. पर्थ स्टेडियम, पर्थ
11. वाका, पर्थ
12. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
13. सिडनी शोग्राउंड ग्राउंड, सिडनी
टूर्नामेंट के टिकट्स (Tickets for the Tournament)
सभी टूर्नामेंटों में बच्चों के लिए टिकेट की कीमत 5 डॉलर और वयस्कों के लिए 20 डॉलर रखी गयी है. सभी मैचों के टिकट अब t20worldcup.com पर उपलब्ध हैं.
T-20 विश्व कप विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं; (List of T-20 World Cup Winners)
पुरुषों का T-20 विश्व कप वर्ष 2007 में शुरू हुआ था और भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में यह टूर्नामेंट पाकिस्तान को हराकर जीता था.
वेस्ट इंडीज की टीम इस फॉर्मेट की सबसे सफल टीम है जिसने T-20 विश्व कप दो बार जीता है.
पुरुष चैंपियंस टीमें इस प्रकार हैं; (ICC T-20 Men’s World Cup Winners List)
2007: भारत
2009: पाकिस्तान
2010: इंग्लैंड
2012: वेस्टइंडीज
2014: श्रीलंका
2016: वेस्टइंडीज
महिला चैंपियंस टीमें इस प्रकार हैं; (ICC T-20 Women’s World Cup Winners List)
2009: इंग्लैंड
2010: ऑस्ट्रेलिया
2012: ऑस्ट्रेलिया
2014: ऑस्ट्रेलिया
2016: वेस्टइंडीज
2018: ऑस्ट्रेलिया
भारतीय टीम का मैच शेड्यूल; (Match Schedule of Indian Team in ICC T-20 World Cup)
भारतीय टीम का पहला मैच 24 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है जो कि पर्थ स्टेडियम में खेला जायेगा. यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम को 4.30 बजे से खेला जायेगा.
भारत का दूसरा मैच 29 अक्टूबर को; तीसरा मैच 1 नवम्बर को इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय समय के दोपहर के 1.30 से खेला जायेगा. भारत का चौथा मैच 5 नवम्बर को, पांचवां मैच 8 नवम्बर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दोपहर के 1.30 से अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ खेला जायेगा.
उम्मीद है कि ICC टी-20 वर्ल्डकप 2020 में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी और एक बार फिर विश्व कप ट्राफी भारत आएगी.