GENERAL KNOWLEDGE

0
228

प्रश्न 1 : शक युग की शुरुआत किसने की थी जो आज भी भारत सरकार द्वारा उपयोग किया जाता है?
(1) कनिष्क
(2) विक्रमादित्य
(3) समुंद्र गुप्त
(4) अशोक

उत्तर 1 : (1) कनिष्क: कुषाण शासक कनिष्क ने 78 ई। में शक युग की शुरुआत की।

प्रश्न 2 : भारत का संविधान भारत को किस रूप में वर्णित करता है?
(1) राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का एक महासंघ
(2) राज्यों का संघ
(3) भारतवर्ष
(4) एक संघी राष्ट्र

उत्तर 2 : (2) राज्यों का संघ: संविधान भारत को राज्यों का संघ घोषित करता है।

प्रश्न 3 : विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया
(1) 15 जून
(2) 5 जून
(3) 10 अक्टूबर
(4) 8 मार्च

उत्तर 3 : (2) 5 जून: विश्व पर्यावरण दिवस (‘WED’) पर्यावरणीय मुद्दों के प्रति वैश्विक जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 5 जून को मनाया जाता है।

भारत की मुख्य विशेषताएं

राजधानीनई दिल्ली 28° 36′ 50″ उ  77° 12′ 30″ पू 
सबसे बड़ा शहरमुंबई 18° 58′ 30″ उ 72° 49′ 33″ पू 
आधिकारिक भाषायेंहिंदी अंग्रेजी
क्षेत्रीय भाषाओं को मान्यता दीराज्य स्तर और आठवीं अनुसूची
राष्ट्रीय भाषाकोई नहीं
धर्म79.8% हिंदू धर्म, 14.2% इस्लाम, 2.3% ईसाई धर्म, 1.7% सिख धर्म, 0.7% बौद्ध धर्म, 0.4% जैन धर्म, 0.9% अन्य
वासीनाम (रों)भारतीय
सदस्यताUN, WTO, BRICS, SAARC, SCO, G8 + 5, G20, राष्ट्रमंडल राष्ट्र
सरकारसंघीय संसदीय संवैधानिक गणराज्य
अध्यक्षराम नाथ कोविंद
उपाध्यक्षवेंकैया नायडू
प्रधान मंत्रीनरेंद्र मोदी
मुख्य न्यायाधीशरंजन गोगोई
लोकसभा अध्यक्षओम बिरला
विधान मंडलसंसद
उच्च सदनराज्यसभा
निचला सदनलोकसभा
से स्वतंत्रतायूनाइटेड किंगडम
अधिराज्य15 अगस्त 1947
गणतंत्र26 जनवरी 1950
क्षेत्रफल कुल3,287,263 किमी 2 (1,269,219 वर्ग मील) (7 वां)
पानी (%)9.6
जनसंख्या 2016 का अनुमान1,324,171,354 (दूसरा)
जनसंख्या 2011 की जनगणना1,210,854,977 (दूसरा)
जनसंख्या घनत्व402.8 / किमी 2 (1,043.2 / वर्ग मील) (31 वां)
जीडीपी (पीपीपी) 2019 का अनुमान$ 11.468 ट्रिलियन (तीसरा)
जीडीपी प्रति व्यक्ति 2019 का अनुमान$ 8,484 (119 वां)
जीडीपी (नाममात्र) 2019 का अनुमान$ 2.972 ट्रिलियन (5 वां)
जीडीपी (नाममात्र) प्रति व्यक्ति 2019 अनुमान$ 2,199 (142 वां)
गिन्नी (2013)33.9 मध्यम (79 वां)
HDI (2017)0.640 मध्यम (130 वां)
मुद्राभारतीय रुपया (₹) (INR)
समय क्षेत्रUTC + 05: 30 (IST)
डेटा प्रारूपdd-mm-yyyy
ड्राइविंग साइडबाएं
कॉलिंग कोड+91
आईएसओ 3166 कोडIN
इंटरनेट टीएलडी.in

भारत कितना पुराना है?

आनुवंशिकी के अनुसार, शारीरिक रूप से आधुनिक मानव पहली बार 73,000 और 55,000 साल पहले अफ्रीका से भारतीय उपमहाद्वीप में पहुंचे थे। हालाँकि, दक्षिण एशिया में सबसे पुराना ज्ञात मानव 30,000 साल पहले का है।

भारत को इंडिया क्यों कहा जाता है?

इंडिया नाम इंडस से लिया गया है जो प्राचीन फारसी शब्द हिन्दू से निकला है, हिन्दू शब्द संस्कृत शब्द सिन्धु से उपजा है जो कि एतिहासिक सिन्धु नदी को संबोधित करता है।

भारत क्यों प्रसिद्ध है?

भारत अपनी प्राचीन सभ्यता और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है .

राष्‍ट्रपति ने 61वें वार्षिक ललित कला अकादमी पुरस्‍कार प्रदान किए

राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 04 मार्च 2020 को राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में 15 श्रेष्‍ठ कलाकारों को 61वें वार्षिक ललित कला अकादमी पुरस्‍कार प्रदान किए. इस अवसर पर राष्ट्रपति सहित केंन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल तथा अकादमी के अध्यक्ष उत्तम पाचारणे मौजूद रहे. इन कलाकारों की कला का प्रदर्शन 22 मार्च 2020 तक नई दिल्‍ली स्थित ललित कला अकादमी दीर्घा में किया जाएगा.

ललित कला अकादमी कला को बढ़ावा देने और प्रतिभा को सम्‍मानित करने हेतु प्रत्येक वर्ष कला प्रदर्शनियां और पुरस्‍कार समारोह आयोजित करती है. यह प्रदर्शनी देश भर की प्रतिभाओं को एक स्‍थान पर लाती है और उभरती हुई कला प्रतिभाओं को प्रोत्‍साहित करती है. ललित कला अकादमी स्वतंत्र भारत में गठित एक स्वायत्त संस्था है. यह संस्था 05 अगस्त 1954 को भारत सरकार द्वारा स्थापित की गई थी.

शेफाली वर्मा बनीं दुनिया की नंबर-1 बल्लेबाज

भारत की शेफाली वर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही टी20 विश्व कप में लगातार धमाकेदार बल्लेबाजी की है. शेफाली वर्मा ने टूर्नामेंट में अब तक चार मैच में 40.25 की औसत से 161 रन बना लिए हैं. उनका इस दौरान स्ट्राइक रेट 161 का रहा है.

शेफाली वर्मा ने हाल ही में न्यूजीलैंड की अनुभवी बल्लेबाज सूजी बेट्स को पहले स्थान से खिसका दिया है. सूजी बेट्स अक्टूबर 2018 से शीर्ष पर थीं. शेफाली वर्मा रैंकिंग में पहले स्थान पर पहु्ंचने वाली दूसरी भारतीय हैं. यह उपलब्धि उनसे पहले मिताली राज ने हासिल की थी.

केंद्र सरकार ने अजय भूषण पांडे को नया वित्त सचिव नियुक्त किया

केंद्र सरकार ने हाल ही में अजय भूषण पांडे को नया वित्त सचिव नियुक्त किया है. कार्मिक मंत्रालय के अनुसार मंत्रिमंडल की नियुक्ति संबंधी समिति ने वित्त सचिव बनाने को मंजूरी दी है. अजय भूषण पांडे वित्त सचिव राजीव कुमार के स्थान पर नियुक्त किए गए हैं. राजीव कुमार 18 फरवरी 2020 को सेवानिवृत्त हुए थे.

अजय भूषण पांडे महाराष्ट्र कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने आईआईटी कानपुर से बीटेक की डिग्री ली है. वित्त मंत्रालय के सचिवों में जो सबसे वरिष्ठ होते हैं, उन्हें वित्त सचिव मनोनीत किया जाता है. उन्होंने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीआईए) के सीईओ के तौर पर भी काम किया था.

राष्ट्रपति ने खारिज की निर्भया केस के दोषी पवन गुप्ता की दया याचिका

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 04 मार्च 2020 को निर्भया केस के दोषी पवन गुप्ता की दया याचिका खारिज कर दी. इसके साथ ही अब दोषियों की फांसी का रास्ता साफ होता दिख रहा है. 03 मार्च 2020 को निर्भया केस के दोषियों की फांसी की तारीख टल गई थी.

अदालत ने 02 मार्च को पवन गुप्ता की दया याचिका लंबित होने के चलते तीसरी बार निर्भया केस के गुनहगारों की फांसी टाल दी थी. दिल्ली सरकार ने भी हाल ही में निर्भया मामले में दोषी की दया याचिका खारिज करने की सिफारिश की थी.

दिल्ली में कोरोना वायरस के लिए टास्क फोर्स का गठन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में घोषणा की है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने हेतु राज्य-स्तर पर टास्क फोर्स तैयार की गई है. इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही करेंगे. इसमें कई एजेंसियों, विभागों और निगमों के सदस्य शामिल हैं. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि वे कोरोना वायरस को लेकर चिंतित हैं, लेकिन घबराने की ज़रूरत नही है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि स्वाइन फ्लू हेतु तैयार किए गए अस्पताल में ज़रूरत पड़ने पर कोरोना संक्रमित लोगों के लिए आइसोलेशन वार्ड तैयार कर सकते हैं.

भारत Corona virus को लेकर अलर्टइन देशों का वीजा रद्द

चीन से विश्वभर में फैले कोरोना वायरस को लेकर भारत भी सतर्क हो गया है. इस वायरस ने दिल्ली में भी दस्तक दे दी है. यहां एक शख्स को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इसके अतिरिक्त तेलंगाना के भी एक शख्स को कोरोना वायरस से पीड़ित पाया गया है. इसके बाद राज्य से केंद्र सरकार तक हर कोई अलर्ट पर है. भारत ने कई देशों के लिए 03 मार्च 2020 से पहले जारी किए गए वीज़ा को रद्द कर दिया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के अनुसार इटली, ईरान, साउथ कोरिया और जापान से आने वाले यात्रियों को जो वीज़ा या ई-वीज़ा जारी किया गया है, उसे रद्द कर दिया गया है. 03 मार्च के बाद इस देश के किसी नागरिक को भारत का वीज़ा नहीं दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त भारतीय नागरिकों को भी इन देशों को जाने से मना किया गया है.

झारखंड Budget 2020: 100 यूनिट बिजली मुफ्त

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने 03 मार्च 2020 को विधानसभा में 86 हजार करोड़ रुपये अपना पहला बजट पेश किया. इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि पर फोकस किया गया. सरकार ने झारखंड में मोहल्ला क्लिनिक की शुरुआत करने का भी घोषणा किया है. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि राज्य के 92 प्रतिशत नागरिकों का स्वास्थ्य बीमा कराया जायेगा. 300 यूनिट तक बिजली उपयोग करने वालों की 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त रहेगी.

झारखंड सरकार ने 300 बेड वाला कैंसर अस्पताल बनाने की भी घोषणा की. इसके पहले चरण में 100 बेड का अस्पताल एक साल में तैयार हो जाएगा. राज्य में बेघरों को आवास देने हेतु सरकार बाबा साहेब अंबेडकर योजना से पांच हजार घर बनाएगी. सरकार ने मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना शुरू की है. इसके लिए 30 करोड़ रुपए बजट की व्यवस्था की गई है. मिड-डे मील योजना में काम करने वाले रसोइया सह सहायिका के मानदेय में पांच सौ रुपए प्रतिमाह बढ़ाकर दो हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा.

रणजी ट्रॉफी13 साल बाद फाइनल में पहुंचा बंगाल

बंगाल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है. बंगाल ने सेमीफाइनल मैच में कर्नाटक को 174 रन के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. बंगाल की टीम 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है. बंगाल की टीम साल 2007 के बाद पहली बार रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच खेलेगी.

बंगाल ने कर्नाटक के सामने चौथी पारी में 352 रनों का लक्ष्य रखा था, जवाब में कर्नाटक मैच के चौथे दिन 177 रनों पर ढेर हो गया. बंगाल के अनुस्तप मजूमदार को मैन ऑफ द मैच चुना गया. बंगाल की ओर से मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए. रणजी ट्रॉफी 2020 का अंतिम (फाइनल) मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा.

छत्तीसगढ़ बजट 2020: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 03 मार्च 2020 को बजट 2020-21 पेश किया. इस बजट में किसानों और युवाओं का खास ध्यान रखा गया है. स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में भी बजट में बढ़ोतरी की गई है. बजट लगभग 95,000 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ प्रस्तुत किया गया. मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना हेतु 5100 करोड़ का प्रावधान किया.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए कोई नया कर प्रस्तावित नहीं है. यह बजट पूर्णतः जन कल्याण को समर्पित है. अमृत मिशन योजना हेतु 300 करोड़ का प्रावधान किया गया है. स्मार्ट सिटी योजना हेतु 396 करोड़ का प्रावधान किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 16 हजार शिक्षाकर्मियों का संविलियन 1 जुलाई 2020 को किया जाएगा. राशन कार्ड देने हेतु 3410 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.

नाडा ने मुक्केबाज सुमित सांगवान से डोपिंग बैन हटाया

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने सुमित सांगवान पर प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन करने के लिए एक साल का प्रतिबंध हटा दिया. उन्होंने नाडा द्वारा हुई सुनवाई में साबित कर दिया कि उन्होंने अनजाने में एक प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया था.

विश्व एंटी-डोपिंग एजेंसी (वाडा) 2019 निषिद्ध सूची के तहत एसिटाज़ोलमाइड जिसे प्रतिबंधित दवाओं की श्रेणी में रखा गया है, सुमित सांगवान ने उसका सेवन किया था जिसके बाद उन्हें नियम के अनुसार दिसंबर 2019 में एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था.