GENERAL KNOWLEDGE

0
116

प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने जापान में कोविड-19 पर लगाम लगाने हेतु किया आपातकाल का घोषणा

आपातकाल की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा था कि ऐसे हालात बन रहे हैं जो लोगों के जीवन और अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं.  प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा कि बुनियादी आर्थिक गतिविधियां टोक्यो में जारी रहेगी.

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी पर लगाम लगाने हेतु 07 अप्रैल 2020 को आपातकाल की घोषणा कर दी है. जापान के अधिकांश प्रांतों में 07 अप्रैल से आपातकाल लागू हो गया है. सरकार ने कोरोना वायरस महामारी पर लगाम लगाने के लिए यह फैसला लिया है.

आपातकाल की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा था कि ऐसे हालात बन रहे हैं जो लोगों के जीवन और अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं.  प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा कि बुनियादी आर्थिक गतिविधियां टोक्यो में जारी रहेगी. आपातकाल लगभग एक महीने तक लागू रहेगा.

आपातकाल के दायरे में

आपातकाल के दायरे में राजधानी टोक्यो और अन्य प्रमुख प्रांत होंगे, जिसमें कनागावा, साइतामा, चिबा, ओसाका, ह्योगो और फुकुओका शामिल हैं. टोक्यो, कनागावा, साइतामा, चिबा, ओसाका, ह्योगो और फुकुओका, सात प्रभावित प्रांत, जहां सार्वजनिक परिवहन और सुपरमार्केट खुले रहेंगे, लेकिन लोगों को सामाजिक दूरी बरतने और परहेज करने होंगे.

आर्थिक समस्या से निपटने हेतु पैकेज की घोषणा

जापान सरकार ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने हेतु 998 बिलियन डॉलर का इमरजेंसी इकोनॉमिक प्रोत्साहन पैकेज का अनावरण किया है. टोक्यो में कोरोना वायरस संक्रमण पिछले एक हफ्ते में दोगुना होकर लगभग 1,200 से अधिक हो गया है. प्रधानमंत्री आबे ने जोर देकर कहा है कि औपचारिक तालाबंदी लागू करने के बजाय आपातकाल से मामलों में कमी आएगी.

आर्थिक मदद दी जाएगी

जापान सरकार की ओर से जरूरतमंदों को आर्थिक मदद दी जाएगी, इसके अतिरिक्त जिनका काम प्रभावित हो रहा है उन्हें भी मदद दी जाएगी. ये आपातकाल 6 मई तक लागू रहेगी और उसके बाद हालात को देखते हुए फैसला लिया जाएगा.

पृष्ठभूमि

इस आपातकाल के दौरान प्रांतों के गवर्नर को यह ताकत मिलेगी कि लोगों को घरों में रहने का आदेश जारी किया जाए और सभी बाजारों को बंद करने की सलाह दी जाए. हालांकि, इस दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट, खाने-दवाई की दुकानें खुलती रहेंगी. लेकिन लोगों से अधिक से अधिक घर में रहने को कहा जाएगा. जापान में कोरोना वायरस के केस में पिछले एक हफ्ते में तेजी आई है, पूरे देश में ये मामले 4000 के पार चले गए हैं, जबकि 90 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.

विश्व स्वास्थ्य दिवस मनायागया

हर साल सात अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य वैश्विक स्वास्थ्य एवं उससे संबंधित समस्याओं पर विचार-विमर्श करना तथा विश्व में समान स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के साथ स्वास्थ्य संबंधी अफवाहों एवं मिथकों को दूर करना है.

इस वर्ष (2020) के लिये विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम ‘नर्सों एवं मिडवाइफों का समर्थन करें’ (Support Nurses and Midwives) है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रथम विश्व स्वास्थ्य सभा वर्ष 1948 में आयोजित हुई थी तथा विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने की शुरुआत वर्ष 1950 में हुई थी. विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को हुई थी.

IIT रुड़की नें प्राण वायु’ नामक कम लागत वाला पोर्टेबल वेंटिलेटर विकसित किया

IIT रुड़की ने वेंटिलेटरों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिये ‘प्राण वायु’ नामक कम लागत वाला पोर्टेबल वेंटिलेटर विकसित किया है. यह वेंटिलेटर सभी आयु समूहों के लिये प्रयोग किया जा सकता है. इसकी एक प्रमुख विशेषता यह भी है कि इसे काफी कम लागत और कम समय में बनाया जा सकता है.

भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित वेबिनार में 450 कंपनियों को ‘प्राण वायु’  वेंटिलेटर का डिज़ाइन प्रस्तुत किया गया है. यह पोर्टेबल वेंटिलेटर मॉडिफाइड रेलवे डिब्बों के लिये सर्वाधिक अनुकूल हैं. ध्यातव्य है कि अब तक 20,000 से अधिक रेलवे कोचों को अस्पताल के बिस्तरों में परिवर्तित किया गया है. इसके अलावा लगभग 70 रेलवे कोचों को आइसोलेशन वार्डों में बदला जाएगा.

ओडिशा सरकार ने घर से बाहर निकलने पर नाक-मुंह को ढकना अनिवार्य किया

ओडिशा सरकार ने 9 अप्रैल के बाद घर से बाहर निकलने पर नाक-मुंह को ढकना अनिवार्य कर दिया है. भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, इस महामारी से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें हर संभव कोशिश कर रही हैं. ओडिशा सरकार ने अब लॉकडाउन के बीच जरूरी सामान लेने के लिए घरों से बाहर निकलने पर नाक, मुंह ढकना अनिवार्य कर दिया है.

यह आदेश 9 अप्रैल 2020 से प्रदेशभर में लागू हो जाएगा. आदेश को न मामने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है. ओडिशा के लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए राज्य सरकार ने यह सख्त कदम उठाया है.

मुकेश अंबानी वैश्विक अमीरों की सूची में 8 पायदान फिसलकर 17वें स्थान पर

हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी के बीच दो महीने में भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 1.44 लाख करोड़ रुपये घटी है. अब अंबानी वैश्विक अमीरों की सूची में 8 पायदान फिसलकर 17वें स्थान पर हैं.

दुनिया में सर्वाधिक 2.27 लाख करोड़ रुपये की गिरावट लुई वितॉ के बर्नार्ड अर्नाल्ट की नेटवर्थ में आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक अंबानी के अलावा गौतम अडाणी, शिव नादर और उदय कोटक की संपत्ति में भी जबरदस्त कमी दर्ज की गई है.

दिल्ली में कोरोना से लड़ने के लिए केजरीवाल सरकार ने बनाया 5प्लान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 07 अप्रैल 2020 को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना 5T प्लान पेश किया. इस 5T प्लान में जांच से लेकर, इलाज, कोरोना संक्रमित से मिले लोगों की ट्रेस करने से लेकर निगरानी तक शामिल है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया की दुनिया के अनुभवों, डॉक्टरों की टीम और विशेषज्ञों से चर्चा के बाद यह प्लान तैयार हुआ है. इस प्लान के मुताबिक, एक लाख लोगों का रैपिड जांच से लेकर अगर दिल्ली में रोजाना 30 हजार संक्रमित लोग भी होते हैं तो उनके इलाज का प्लान सरकार ने तैयार कर लिया है.