Could get big wicket, Virat did the wrong, Bhuvi did not pay the loss

0
163
  1. मिल सकता था बड़ा विकेट, विराट ने कर दी चूक पर भुवी ने कर दी नुकसान की भरपाई :- भारत व द. अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ी चूक कर दी। इससे पहले विराट ने जब जोहानसबर्ग में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था तब भी कई सवाल उठे थे। एक बार फिर से जोहानसबर्ग टेस्ट की पहली पारी में विराट के एक फैसले से टीम को एक बड़े विकेट का नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि बाद में इस बल्लेबाज को भुवनेश्वर कुमार ने 5 रन पर क्लीन बोल्ड कर नुकसान की भरपाई कर दी।  


Could get big wicket, Virat did the wrong, Bhuvi did not pay the loss :- India and South Africa On the second day of the third Test between Africa, Indian cricket captain Virat Kohli made a big mistake. Earlier, when Virat had won the toss in Johannesburg and decided to bat first, there were many questions. Once again in the first innings of the Johannesburg Test, Virat’s decision was a loss to the team by a big wicket. However, after this batsman Bhuvneshwar Kumar got the ball cleaned up by 5 balls and cleaned up the damage.

 

  1. दावोस में पीएम मोदी के भाषण का कायल हुआ विश्‍व, चीन ने भी की प्रशंसा :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) सम्मेलन में जो भाषण दिया, उसकी पूरे विश्‍व में चर्चा हो रही है। भारत के प्रतिद्वंदी देश भी नरेंद्र मोदी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। चीन ने खुलकर पीएम मोदी के भाषण को सराहा है। मोदी ने इस भाषण के दौरान आतकंवाद, जलवायु परिवर्तन और संरक्षणवाद को दुनिया के सामने तीन सबसे बड़ी चुनौती बताया है।

पीएम मोदी के दावोस में दिए गए भाषण की प्रशंसा करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संरक्षणवाद के खिलाफ दिया भाषण सुना। ये बयान दर्शाता है कि मौजूदा वक्त में ग्लोबलाइजेश दुनिया का ट्रेंड बन गया है। इससे विकासशील देशों समेत सभी देशों को लाभ पहुंचता है। संरक्षणवाद के खिलाफ लड़ने और ग्लोबलाइजेशन को बढ़ावा देने में भारत और चीन के बीच काफी समानता है।


PM Modi’s speech convincing world in Davos, China also praised :- The speech that Prime Minister Narendra Modi gave at the World Economic Forum (WEF) conference in Davos is being discussed all over the world. India’s rival country is not even tired of praising Narendra Modi. China has openly admired PM Modi’s speech. Modi described terrorism, climate change and protectionism as the three biggest challenges facing the world during this speech.

Praising the speech given by PM Modi in Davos, Chinese Foreign Ministry spokesman Hua Chunying said that we heard Prime Minister Narendra Modi’s speech against protectionism. This statement shows that globilization has become the world’s trend in the present time. This benefits all the countries including developing countries. India and China have great similarities in fighting against protectionism and promoting globalization.

 

  1. अमेजन और शाओमी की ऑनलाइन सेल में पाइए बिग डिस्काउंट्स, पढ़ें ऑफर डिटेल्स :- अमेजन और फ्लिपकार्ट के बाद अब शाओमी भी अपनी रिपब्लिक डे सेल लेकर आ रही है। इस सेल में मोबाइल फोन्स, ऑडियो एक्सेसरीज, पॉवर बैंक्स, होम गैजेट्स और अन्य नॉन-टेक प्रोडक्ट्स पर भी छूट मिलेगी। शाओमी की यह सेल 24 जनवरी से 26 जनवरी तक चलेगी। जानते हैं इन सेल में मिल रहे कुछ ऑफर्स के बारे में:


Find Big Disks in Amazon and Shomei’s Online Cells, Read Offer Details :- After Amazon and Flipkart, now Shawmi is also bringing its Republic Day cell. This cell will also get discount on mobile phones, audio accessories, power banks, home gadgets and other non-tech products. This cell of Shomei will run from January 24 to January 26. Regarding some of the offers available in these cells:

 

  1. रूसी सांठगांठ पर रॉबर्ट मुलर के सवालों का जवाब देंगे अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप :- अमेरिका में 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में रूस के हस्तक्षेप मामले में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पूछताछ का सामना करने को तैयार हैं। ट्रंप ने कहा कि वह शपथ के साथ विशेष वकील रॉबर्ट मुलर के सवालों का जवाब देने के इच्छुक हैं। मुलर के नेतृत्व वाली टीम राष्ट्रपति चुनाव में रूसी दखल मामले की जांच कर रही है। ाल 2016 में प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को हराकर अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति चुने गए ट्रंप पर विरोधियों ने आरोप लगाया था कि वह रूसी सांठगांठ से चुनाव जीते हैं। रूस और ट्रंप दोनों इन आरोपों को खारिज कर चुके हैं। अमेरिकी मीडिया में आई खबरों के अनुसार, इस मामले की जांच कर रहे मुलर राष्ट्रपति ट्रंप से पूछताछ के इच्छुक हैं। इसके लिए वह प्रयास में जुटे हुए हैं। ्वाइट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस में ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं इसका इंतजार कर रहा हूं। मैं जल्द से जल्द इसका सामना करना पसंद करूंगा। मैं यह शपथ के साथ करूंगा।उनसे पूछा गया था कि क्या वह मुलर से बातचीत करने को तैयार हैं। ट्रंप ने जोर देकर कहा कि कोई सांठगांठ नहीं थी। उनकी प्रतिद्वंद्वी ने शपथ के साथ एफबीआइ के पूछताछ का सामना नहीं किया था।

US President Trump to answer Robert Muller’s questions on Russian nun :- President Donald Trump is ready to face inquiry in Russia’s intervention case in the US presidential election in 2016. Trump said that he is willing to answer the questions of Special Counsel Robert Muller with the oath. The Muller-led team is investigating the Russian interference in the presidential election. In 2016, opponents of the 45th President of the United States, elected to defeat the opponent Democrat candidate Hillary Clinton, had accused the Russians of winning elections from the Russian Alliance. Both Russia and Trump have dismissed these accusations. According to reports in the American media, Muller, who is investigating the case, is keen to interrogate President Trump. For this he is engaged in the effort. Trump told reporters at the Press Conference in the White House, “I am waiting for it. I would like to face it as soon as possible. I will do this with oath. ‘ He was asked if he was ready to talk to Muller. Trump insisted that there was no nexus. His opponent did not face the FBI inquiry with the oath.

 

  1. विवादों में रहा पद्मावतका सफर, भंसाली की इस एक की वजह से बदले करणी सेना के तेवर :- बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली ने बाजीराव मस्तानीको मिली बड़ी सफलता के बाद जब अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के तौर पर पद्मावती (जिसका अब अधिकारिक नाम पद्मावत हो चुका है) को शुरू किया था, तो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि ये फिल्म उनके लिए बड़ी चुनौती बन जाएगी।

The journey of ‘Padmavat’ in the disputes, due to this ‘no’ of Bhansali, was replaced by the army’s move :- After the successful success of Sanjay Leela Bhansali, Bollywood’s famous director, Bajirao Mastani, when Padmavati (whose now official name has been Padmav) as his dream project, did not even think in the dream that These films will become a big challenge for them.

 

Visit Us for Daily Updates:-

www.anushkaacademy.com,

www.gkindiatoday.com